फरवरी का महीना प्यार का महीना कहा जाता है। क्यूंकि ये वो महीना जिसमें वैलेंटाइन वीक (valantine week) आता है। यह साल का वह टाइम है जब लवर एक-दूसरे के प्रति अपने प्यार का इजहार करते हैं, ऐसे में यह वीक कपल्स के लिए बेहद ही खास होता है। कई कपल्स अपने दिल की फीलिंग्स को बयां करने के लिए खास मौके का इंतजार करते हैं।
आपको बतादें कि वैलेंटाइन वीक की शुरुआत 7 फरवरी यानि रोज डे से होती है, जबकि वेलेंटाइन डे (valantine day) 14 फरवरी को मनाया जाता है। वैलेंटाइन वीक में रोज डे (7 फरवरी), प्रपोज डे (8 फरवरी), चॉकलेट डे (9 फरवरी), टेडी डे (10 फरवरी), प्रॉमिस डे (promise day) (11 फरवरी), हग डे ( 12 फरवरी) और किस डे (13 फरवरी) होता है।
वैलेंटाइन वीक का पांचवां दिन प्रॉमिस डे (promise day) के रूप में मनाया जाता है, जो कि इस साल 11 फरवरी, 2024 को मनाया जाएगा। एक साथ पूरी जिंदगी बिताने के वादे और कई सारे कमिटमेंट ही प्यार को खूबसूरत और टिकाउ बनाते हैं। जब हम किसी से प्यार करते है तो उससे वादा करना यह सुनिश्चित करने में मदद करता है कि चाहे किसी भी तरह की स्थिति हो, प्यार करने वाले कभी एक दूसरे का साथ नहीं छोड़ेंगे।
तो अगर आप अपने Promise Day को खास बनाना चाहते है और अपने डियर वन के साथ अपना रिश्ता मजबूत बनाना चाहते है तो ये promise day quotes/ promise day shayari आपकी काफी मदद करेगी।
Promise day quotes/ Promise day shayari
जान है मुझको जिंदगी से प्यारी, जान के लिए कर दूं कुर्बान यारी,
जान के लिए तोड़ दूं दोस्ती तुम्हारी, अब तुमसे क्या छुपाना, तुम ही तो हो जान हमारी।
हैप्पी प्रॉमिस डे 2024!
तेरा हाथ चाहती हूं, तेरा साथ चाहती हूं बाहों में तेरी रहना मैं दिन रात चाहती हूं बस यही वादा, मैं तुम्हारे साथ रहना चाहती हूं ! Happy Promise Day Dear !
हम जब भी साथ होंगे दो जिस्म एक जान होंगे आओ कर ले ये वादा हम कभी ना जुदा होंगे Happy Promise Day !
हर पल तुम्हें प्यार करेंगे ये इरादा है, कयामत तक रहेगा हमारा साथ, ये वादा है! हैप्पी प्रॉमिस डे माई लव!
निभाएंगे ये रिश्ता मरते दम तक, हसाएंगे आपको खुशी से गम तक, वादा है तुझसे, कभी ना छोड़ के जाएंगे रहेंगे तुम्हारे साथ आखिरी दम तक ! Happy Promise Day My Love !
किसी की मोहब्बत तभी पूरी होती है, जब तक उसमें शर्ते नहीं होती, एहसास और ख्याल तब तक मुकम्मल नहीं होते जब तक उसमें वादें और कसमें नहीं होती Happy Promise Day !
ये वादा है हमारा, कभी साथ न छोड़ेंगे तुम्हारा, जो गए तुम हमें भूलकर, ले आएंगे पकड़कर हाथ तुम्हारा ! Happy Promise Day My Love !
बनकर तेरा साया तेरा साथ निभाऊंगा, तू जहां-जहां जाएगी मैं वहां-वहां आऊंगा साया तो छोड़ जाता है साथ अंधेरे में, लेकिन मैं अंधेरे में तेरा उजाला बन जाऊंगा ! Happy Promise Day dear!