ये है मां सरस्वती को प्रसन्न करने वाले बीज मंत्र

Pooja Joshi

Basant Panchami 2024
Spread the voice

Basant Panchami: हिन्दू पंचांग के अनुसार प्रत्येक वर्ष माघ माह की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि पर वसंत पंचमी (basant panchami 2024 ) का पर्व मनाया जाता है। जो कि ज्ञान, विद्या, संगीत और कला की देवी मां सरस्वती को समर्पित है।

ऐसी मान्यता है कि इस दिन देवी सरस्वती का जन्म हुआ था। इस दिन मां सरस्वती हाथों में पुस्तक, वीणा और माला लिए श्वेत कमल पर विराजमान हो कर प्रकट हुई थीं, इसलिए इस दिन मां सरस्वती की पूजा-अर्चना करने से विशेष फल मिलता है।

आइए जानते हैं साल 2024 में सरस्वती पूजा यानी वसंत पंचमी की तिथि (basant panchami 2024 date and time) और शुभ मुहूर्त (basant panchami shubh muhurat 2024) कब का है। साथ ही हम ये भी जानेंगे कि इस दिन मां सरस्वती को प्रसन्न करने के लिए किन चमत्कारी मंत्रों का जाप करना चाहिए।

basant panchami 2024 date and time

पंचांग के अनुसार माघ महीने की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि की शुरुआत 13 फरवरी को दोपहर 02 बजकर 41 मिनट से हो रही है। जिसका समापन अगले दिन 14 फरवरी को दोपहर 12 बजकर 09 मिनट पर होगा। लेकिन चूंकि पंचमी तिथि की उदया तिथि 14 जनवरी को है, इसलिए इस साल वसंत पंचमी का पर्व 14 फरवरी को मनाया जाएगा।

basant panchami shubh muhurat 2024

ज्योतिषियों की मानें तो 14 फरवरी को वसंत पंचमी वाले दिन पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 7 बजकर 1 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 35 मिनट तक रहेगा। यानि इस दिन आपके पास पूजा के लिए करीब 5 घंटे 35 मिनट तक का समय है।

basant panchami pooja vidhi 2024

सबसे पहले नित्यकर्म से निवृत हो जाए। इसके बाद पीले या सफेद रंग का वस्त्र पहनकर सरस्वती पूजा का संकल्प लें। फिर पूजा स्थान पर मां सरस्वती की मूर्ति या तस्वीर विराजमान करें। जिसके बाद मां सरस्वती को गंगाजल से स्नान कराएं। फिर उन्हें पीले वस्त्र पहनाएं। इसके बाद पीले फूल, चावल, सफेद चंदन, पीले रंग की रोली, पीला गुलाल, धूप, दीप, गंध आदि अर्पित करें।
इस दिन सरस्वती माता को गेंदे के फूल की माला पहनानी और पीले रंग की मिठाई का भोग लगाना चाहिए। इसके बाद सरस्वती वंदना एवं मंत्र से मां सरस्वती की पूजा करें। आप चाहें तो पूजा के समय सरस्वती कवच का पाठ भी कर सकते हैं।
आखिर में हवन कुंड बनाकर हवन सामग्री तैयार कर लें और ‘ओम श्री सरस्वत्यै नमः: स्वहा” मंत्र की एक माला का जाप करते हुए हवन करें। फिर अंत में मां सरस्वती की आरती करें।

Basant Panchami 2024: विद्यार्थियों के लिए बसंत पंचमी का महत्व

बसंत पंचमी का पर्व इस साल ( Basant Panchami 2024)14 फरवरी को मनाया जाएगा। इस दिन स्कूल-कॉलेजों में विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। ऐसा कहा जाता है कि जो जातक इस अवसर पर माता सरस्वती की पूजा सच्ची भक्ति के साथ करते हैं उन्हें मां बुद्धि, विद्या और ज्ञान प्रदान करती हैं, क्योंकि वे ज्ञान की देवी हैं।
इस पर्व पर छात्र और शिक्षक विशेषकर पीले रंग के कपड़े पहनते हैं और ज्ञान की देवी की विशेष पूजा करते हैं। साथ ही देवी को प्रसन्न करने के लिए गीत और नृत्य आदि का आयोजन करते हैं।
वसंत पंचमी के दिन अगर आप मां सरस्वती को प्रसन्न करना चाहते है तो इन मंत्रों का जाप अवश्य करें। ध्यान रहे की मंत्रों के जाप के दौरान आपका मुख उत्तर या पूर्व दिशा की ओर होना चाहिए। इसके बाद आप इन निम्न मंत्रों का जाप कर सकते हैं।

Maa Saraswati Mantra

~सरस्वती गायत्री मंत्र ~

ॐ वागदैव्यै च विद्महे कामराजाय धीमहि। तन्नो देवी प्रचोदयात्‌।

~सरस्वती बीज मंत्र ~

ॐ ह्रीं ऐं ह्रीं सरस्वत्यै नमः।

सरस्वत्यै नमो नित्यं भद्रकाल्यै नमो नम:।

शारदायै नमस्तुभ्यं मम ह्रदय प्रवेशिनी, परीक्षायां सम उत्तीर्णं, सर्व विषय नाम यथा।

सरस्वती महाभागे विद्ये कमललोचने । विद्यारूपे विशालाक्षि विद्यां देहि नमोस्तुते ॥

नमस्ते शारदे देवी, काश्मी‍रपुर वासिनीं, त्वामहं प्रार्थये नित्यं, विद्या दानं च देहि में,
कंबुकंठी सुताम्रोष्ठी सर्वाभरणं भूषितां महासरस्वती देवी, जिह्वाग्रे सन्निविश्यताम्।।

ऎं ह्रीं श्रीं वाग्वादिनी सरस्वती देवी मम जिव्हायां। सर्व विद्यां देही दापय-दापय स्वाहा।


Spread the voice

I'm a blogger having interests in Health and foods, life style, kids, astrology, cinema, and sports I shares my insights on these topics through my multi-niche blog. I holds a master's degree in journalism and has experience in news anchoring and content writing. Outside of work, I enjoys reading, traveling, cinema, cooking, and learning new skills.

2 thoughts on “ये है मां सरस्वती को प्रसन्न करने वाले बीज मंत्र”

Leave a Comment