वो स्कीम्स जो बचाएगी आपकी मेहनत की कमाई  

Vishal Purohit

Updated on:

Last Minute Tax Saving Ideas
Spread the voice

क्या आपने financial year 2023-24 की प्लानिंग कर ली है कि उसमें पर्याप्त टैक्स सेविंग इंवेस्टमेंट (Last Minute Tax Saving Ideas) कहां और कैसे करेंगे। अगर आपने अब तक ये काम नहीं किया है तो बतादें कि फाइनेंशियल ईयर 2023-24 , 31 मार्च को खत्म होने वाला है। और ये तारीख कुछ ही दिनों में आने वाली है। अगर आपने अब तक इस सीमा का पूरा फायदा नहीं उठाया है तो आपको जल्द बाकी निवेश करना होगा। यहां हम आपको इंवेस्टमेंट की वो टैक्स सेविंग स्कीम (Income Tax Saving scheme) बताने जा रहे है जिससे आप अपनी मेहनत की कमाई बचा पाएंगे।

Income Tax Saving Tips -Last Minute Tax Saving Ideas

पीपीएफ (PPF)

Last Minute Tax Saving Ideas, ppf
PPF या पब्लिक प्रोविडेंट फंड भारत में प्रचलित सबसे लोकप्रिय सेविंग स्कीम्स (saving schemes of india ) में से एक है। चूंकि इस योजना को केन्द्रीय सरकार द्वारा ऑफर किया जाता है तो इस स्कीम में इंवेस्टमेंट किए गए पैसे व रिटर्न सुरक्षित व गारंटीड (guarantee scheme for return) होते हैं। इस पर 8 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है। जिसमें आप सालाना कम से कम 500 रुपये का निवेश कर सकते हैं।PPF अकाउंट किसी भी बैंक या पोस्ट ऑफिस में खोल सकते हैं। इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80C के तहत आप PPF में सालाना 1.5 लाख रुपये के इन्वेसटमेंट पर टैक्स छूट पा सकते हैं। PPF पर ब्याज दरों की हर तिमाही समीक्षा की जाती है।

ईपीएफओ (EPFO)

Last Minute Tax Saving Ideas
EPFO को निवेश का एक बेहतर विकल्प माना जाता है। जिसमें फाइनेंशियल ईयर के लिए ब्याज दर निर्धारित की जाती है और हर महीने EPF अकाउंट में मौजूदा बैलेंस पर ये ब्याज लगाया जाता है, लेकिन अकाउंट में ब्याज वर्ष के अंत में ट्रांसफर होता है। इसे EPF का फंड आप रिटायर होने के बाद भी निकाल सकते हैं। अगर आप लगातार 5 साल तक EPF में इन्वेसट्मेंट (investment in EPF) करते हैं तो इसके बाद आप EPF का फंड निकाल सकते हैं। इसमें इन्वेस्टमेंट, रिटर्न, मेच्योरिटी टैक्स फ्री है।

एनएससी (NSC)

Last Minute Tax Saving Ideas
ये एक फिक्सड इनकम पोस्ट ऑफिस सेविंग्स स्कीम है। सरकार की स्कीम होने की वजह से इसमें इंवेस्टमेंट पूरी तरह से सुरक्षित है। इस स्कीम के तहत पोस्ट ऑफिस में इंवेस्टमेंट किया जा सकता है। इसमें मिनिमम इंवेस्टमेंट अमाउंट 1000 रूपए है। इसमें इंवेस्टमेंट की कोई अधिकतम सीमा नहीं है। इसकी ब्याज दर 7.7 है, और इसका लॉक इन पीरियड 5 साल का है।

एनपीएस (NPS)

Last Minute Tax Saving Ideas

नेशनल पेंशन स्कीम यानी एनपीएस एक रिटायरमेंट सेविंग प्लान है। इस गवर्मेंट स्कीम में धारा 80सी के तहत इसमें सालाना 1.5 लाख और धारा 80सीसीडी (1बी) के तहत अतिरिक्त 50 हजार रुपये का इंवेस्टमेंट किया जा सकता है। इसकी आय और मेच्योरिटी पर मिलने वाली रकम टैक्स फ्री है।

सुकन्या समृद्धि योजना (sukanya samridhi yojna)

Last Minute Tax Saving Ideas
सुकन्या समृद्धि योजना (sukanya samridhi yojna) बेटियों के लिए केंद्र सरकार की एक स्मॉल सेविंग स्कीम (small saving scheme) है। जिसे बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ स्कीम के तहत लॉन्च किया गया है! इसमें 8.5 फीसदी का ब्याज मिलता है। इसमें टैक्स छूट के साथ-साथ मेच्योरिटी पूरी होने के बाद इसमें इनकम टैक्स फ्री होती है।

सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (senior citizen savings scheme)

टैक्सपेयर के लिए भी ये काफी लोकप्रिय स्कीम है। जिसमें बैंक या पोस्ट ऑफिस में इंवेस्ट किया जा सकता है। इसमें इंवेस्ट करके भी इनकम टैक्स एक्ट की धारा 80 सी के अंतर्गत छूट का लाभ लिया जा सकता है। इसमें निवेश करने पर 8.2 फीसदी का रिटर्न मिल रहा है।

इक्विटी लिंक्ड सेविंग स्कीम (equity linked saving scheme)

Last Minute Tax Saving Ideas
यह एक ऐसा म्यूचुअल फंड है, जिसमें निवेश करने पर इनकम टैक्स एक्ट 80 सी के अंतर्गत छूट ली जा सकती है। इक्विटी लिंक्ड सेविंग स्कीम में सालाना एक लाख रुपये का निवेश करने पर टैक्स का भुगतान नहीं करना होगा। इसे टैक्स बचाने वाले सभी विकल्पों में बेहतर माना जाता है।

टैक्स सेविंग फिक्स डिपॉजिट (tax saving fixed deposit)

Last Minute Tax Saving Ideas
देखा जाए तो ये सबसे आसान इंवेस्टमेंट कहा जा सकता है। जिसका लॉक इन पीरियड पांच साल का है। हालांकि, ये म्यूचल फंड की टैक्स सेविंग स्कीम के मुकाबले ज्यादा है। इस पर इंटरेस्ट सामान्य एफडी जितना ही होता है।

टैक्स सेविंग के अन्य ऑप्शन

उपरोक्त स्कीम के अलावा कुछ और भी ऐसी स्कीम है जिसमें इंवेस्टमेंट आपको टैक्स से बचा लेगा। जैसे कि, हाउसिंग रेंट अलाउंस (HRA), लीव ट्रैवल अलाउंस (LTA), होम लोन (home loan) के ब्याज और एजुकेशन लोन (education loan) के ब्याज पर टैक्स छूट मिलती है। वहीं धारा 80जी के तहत दान और धारा 80डी के तहत हेल्थ पॉलिसीज के प्रीमियम (healthy policy premium) पर भी टैक्स लाभ मिलता है। जबकि, होम लोन के ब्याज पर छूट की सीमा 2 लाख रुपये है और एजुकेशन लोन के ब्याज पर टैक्स छूट की कोई सीमा नहीं है।

Spread the voice

I'm a blogger with a passion for technologies and science, personal finance, and political affairs, cinema, and sports I shares my insights on these topics through my multi-niche blog. I holds a master's degree in computer application and has experience in web development and digital marketing. Outside of work, I enjoys reading, sports, cinema, cooking, and learning new skills.

Leave a Comment