Mahashivratri 2024 date and pooja vidhi: इन मंत्रों से करें भोलेनाथ को प्रसन्न

Pooja Joshi

Updated on:

Mahashivratri 2024 date and pooja vidhi
Mahashivratri 2024 date and pooja vidhi: यूं तो हर माह मासिक शिवरात्रि (Masik shivratri) मनाई जाती है। लेकिन फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी पर पड़ने वाली शिवरात्रि (shivratri) का अपना एक विशेष महत्व है। भगवान भोलेनाथ (Lord shiva) को समर्पित इस दिन को महाशिवरात्रि (mahashivratri) के नाम से जाना जाता है। माना जाता है कि शिवरात्रि के दिन जो कोई भगवान महादेव का सच्चे मन से पूजा करता है, तो भगवान शिव उसकी हर इच्छा पूर्ण करते हैं।
पौराणिक कथाओं के अनुसार, महाशिवरात्रि के दिन ही माता पार्वती और भगवान शिव का विवाह हुआ था। इस चलते हर माह इस दिन मासिक शिवरात्रि का व्रत रखा जाता है और साल में एक बार महाशिवरात्रि मनाई जाती है। आइए जानते है महाशिवरात्रि 2024 की तारीख, पूजा मुहूर्त और पूजा विधि क्या है और इस दिन किन मंत्रों का जाप करके भोलेनाथ को प्रसन्न किया जा सकता है।

महाशिवरात्रि 2024 तारीख ( Maha Shivratri 2024 date)

पंचांग के अनुसार, फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि पर महाशिवरात्रि का व्रत रखा जाता है। साल 2024 में फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि की शुरुआत शुक्रवार 8 मार्च को सायंकाल 9 बजकर 57 मिनट पर होगी और इस तिथि का समापन 9 मार्च शाम 6 बजकर 17 मिनट पर होगा। क्यूंकि उदया तिथि 8 मार्च है इसलिए ये व्रत इसी दिन रखा जाएगा।

महाशिवरात्रि 2024 पूजा का शुभ मुहूर्त (Maha Shivratri 2024 Shubh Muhurt)

महाशिवरात्रि के चार प्रहर के मुहूर्त

  • रात्रि प्रथम प्रहर पूजा का शुभ मुहूर्त – शाम 06 बजकर 25 मिनट से रात 09 बजकर 28 मिनट तक
  • रात्रि द्वितीय प्रहर पूजा का शुभ मुहूर्त – रात 09 बजकर 28 मिनट से 9 मार्च को रात 12 बजकर 31 मिनट तक
  • रात्रि तृतीय प्रहर पूजा का शुभ मुहूर्त- रात 12 बजकर 31 मिनट से प्रातः 03 बजकर 34 मिनट तक
  • रात्रि चतुर्थ प्रहर पूजा का शुभ मुहूर्त – प्रात: 03.34 से प्रात: 06:37

महाशिवरात्रि 2024 शुभ योग (Mahashivratri 2024 shubh yog)

पंचांग के अनुसार इस वर्ष ग्रहों की शुभ युति तथा शिवयोग के सर्वार्थसिद्धि योग में महाशिवरात्रि का महापर्व मनाया जाएगा। जिसमें भगवान शिव की पूजा शीघ्र फल प्रदान करने वाली मानी गई है। महाशिवरात्रि पर शुक्रवार के दिन कुंभ राशि में सूर्य, शनि, बुध का युति संबंध रहेगा। इस प्रकार के योग तीन शताब्दी में एक या दो बार बनते हैं, जब नक्षत्र, योग और ग्रहों की स्थिति केंद्र त्रिकोण से संबंध रखती है। इस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग बन रहा है। इस योग में शिव पूजन करने से विशेष कृपा प्राप्त होती है।

महाशिवरात्रि पूजन विधि (Mahashivratri poojan vidhi)

अगर आप चाहते है कि आपके जीवन की सभी समस्याओं का अंत हो जाए तो महाशिवरात्रि के मौके पर शिवलिंग पर शहद से अभिषेक करें। ऐसा करने से भगवान शिव की कृपा बनी रहती है। वहीं आर्थिक समस्याओं से मुक्ति पाने के लिए शिवलिंग पर दही का अभिषेक करने से सारी परेशानियों का अंत हो जाता है। माता लक्ष्मी को प्रसन्न करना चाहते है तो शिवलिंग का गन्ने के रस से रूद्राभिषेक करें। ऐसा माना जाता है कि भगवान शिव का अभिषेक करते समय 108 बार ‘ॐ पार्वतीपतये नमः’ मंत्र का जाप करना चाहिए, ऐसा करने से जीवन में संकट नहीं आता है।
अभिषेक के बाद महादेव को बेलपत्र, भांग, धतूरा, जायफल, कमल गट्टे, फल, फूल, मिठाई, मीठा पान, इत्र आदि अर्पित करें। इसके बाद वहीं खड़े होकर शिव चालीसा का पाठ करें।

महाशिवरात्रि मंत्र (Mahashivratri mantra)

  • ॐ ऊर्ध्व भू फट् ।
  • ॐ नमः शिवाय ।
  • ॐ ह्रीं ह्रौं नमः शिवाय
  • ॐ नमो भगवते दक्षिणामूर्त्तये मह्यं मेधा
    प्रयच्छ स्वाहा ।
  • ॐ इं क्षं मं औं अं ।
  • ॐ प्रौं ह्रीं ठः ।
  • ॐ नमो नीलकण्ठाय ।
  • ॐ पार्वतीपतये नमः ।
  • ॐ पशुपतये नम:।
  • ॐ अघोराय नम:
  • ॐ शर्वाय नम:
  • ॐ विरूपाक्षाय नम:
  • ॐ विश्वरूपिणे नम:
  • ॐ त्र्यम्बकाय नम:
  • ॐ कपर्दिने नम:
  • ॐ भैरवाय नम:
  • ॐ शूलपाणये नम:
  • ॐ ईशानाय नम: 
  • ॐ महेश्वराय नम:
इस मंत्र में भगवान के 10 नाम हैं जिन्हें जपने से हर इच्छा पूर्ण होती है और मोक्ष की प्राप्त होती है।
ॐ तत्पुरुषाय विदमहे, महादेवाय धीमहि तन्नो रुद्र: प्रचोदयात्।
इसे रुद्र गायत्री मंत्र कहा जाता है। इसे महाशिवरात्रि ही नहीं बल्कि प्रतिदिन जपने से जिंदगी के सभी दुख कष्ट दूर होते हैं।

I'm a blogger having interests in Health and foods, life style, kids, astrology, cinema, and sports I shares my insights on these topics through my multi-niche blog. I holds a master's degree in journalism and has experience in news anchoring and content writing. Outside of work, I enjoys reading, traveling, cinema, cooking, and learning new skills.

Leave a Comment