क्या आपने बैंक में लोन लेने के लिए अप्लाई किया है, लेकिन खराब सिबिल स्कोर (CIBIL Score) के चलते उसे(loan application) एप्रूव कराने में दिक्कतें आ रही है। देखा जाए तो लोन के लिए आपको अच्छे सिबिल स्कोर की जरूरत होती है क्योंकि आपका सिबिल स्कोर ही ये निर्धारित करता है कि आपको लोन मिलना चाहिए या नहीं। लेकिन अगर आपका सिबिल स्कोर खराब है तो आपको लोन काफी मुश्किल से मिलता है और अगर किसी तरह मिल भी गया तो ब्याज दर काफी ज्यादा हो सकती है। हालांकि, अगर आपका सिबिल स्कोर कम है तो आप वेतन, सालाना बोनस या अन्य अतिरिक्त इनकम स्रोत का प्रमाण देकर बैंक या किसी अन्य फाइनेंशियल ऑर्गनाइजेशन से लोन ले सकते हैं क्योंकि इससे आप ये साबित कर सकते हैं कि आप लोन को चुकाने में पूरी तरह से समर्थ हैं। खैर यहां हम आपको कुछ ऐसे उपयोगी तरीके बताने वाले बताने वाले जिससे आप अपने सिबिल स्कोर में सुधार कर सकते है।
सिबिल स्कोर (CIBIL Score) क्या है?
सिबिल कैसे काम करता है?
सिबिल स्कोर में सुधार कैसे करें? How to improve CIBIL Score?
लोन चुकाने को लेकर गंभीरता दिखाए
क्रेडिट रिपोर्ट की कमियों को ना करें अनदेखा
क्रेडिट बैलेंस मैंटेन रखें
क्रेडिट कार्ड का समय पर भुगतान करें
गारंटर बनने से बचें
अगर आप चाहते है कि आपका क्रेडिट स्कोर (credit score) अच्छा रहें तो आपको जॉइंट अकाउंट होल्डर या लोन के गारंटर बनने से बचना होगा, क्योंकि दूसरी पार्टी ने अगर लोन नहीं भरा या वो डिफॉल्टर साबित हुआ तो इसका आपके सिबिल स्कोर पर नैगेटिव इंपेक्ट पड़ सकता है।
एक समय पर एक लोन लें
क्रेडिट कार्ड का यूज लिमिट में करें
पुराने क्रेडिट कार्ड को बंद न करें
लंबे समय के लिए लोन लें
वर्तमान में 4 क्रेडिट सूचना कंपनियां भारत में काम करती हैं और क्रेडिट स्कोर के साथ-साथ व्यक्तियों को रिपोर्ट प्रदान करती हैं। वे ट्रांसयूनियन सिबिल, इक्विफैक्स इंडिया, एक्सपेरियन और CRIF हाईमार्क हैं। वे क्रेडिट स्कोर (credit score) कैलकुलेट करने के लिए अलग-अलग फॉर्मूले का उपयोग करते हैं इसलिए एक ही व्यक्ति का क्रेडिट स्कोर एक क्रेडिट सूचना कंपनी से दूसरे में भिन्न होगा।
आमतौर पर आपके क्रेडिट स्कोर को बेहतर बनाने (improve cibil score) में 4-13 महीने लगते हैं, ये किसी व्यक्ति की आर्थिक स्थिति पर भी निर्भर करता है। इसलिए पैसा खर्च करने या लोन लेते समय आपको पेशेंस और डिसीप्लेन बनाए रखना चाहिए।