Maharani Season 3 Review
वुमन-डे (Women’s day 2024) के मौके पर हुमा कुरैशी की मोस्ट अवेटेड वेब सीरिज महारानी-3 (Maharani season 3) रिलीज हुई। अब तक इसके दो पार्ट आ चुके है, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया। महारानी सीजन 3 को आप सोनी लिव पर ऑनलाइन देख सकते है (Maharani Season 3 Watch Online at Sony LIV)।
वैसे तो राजनीति की गन्दी तस्वीर दिखाने वाले कई शोज और फिल्में आ चुकी हैं। लेकिन इसमें राजनीति का असली चेहरा जिस अंदाज में दिखाया गया है वो काफी दिलचस्प है। मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज महारानी-3 (huma qureshi web series maharani-3) में हुमा कुरैशी एक ऐसी महिला रानी भारती के किरदार में हैं जो अपने पति के जेल जाने पर बिहार राज्य की सीएम बन जाती है लेकिन सियासी कुर्सी को पाने के लिए उस पर पति की हत्या का आरोप लगाकर जेल भेज दिया जाता है। अमित सियाल नैगेटिव किरदार है जो रानी भारती के पॉलिटिकल कॉम्पीटिटर हैं। तो क्या इस वीकेंड महारानी का सीजन 3 देखना चाहिए या नहीं, आइए जानते है।
महारानी सीजन 3 स्टोरी: (Maharani Season 3 Story)
वेब सीरीज ‘महारानी सीजन 3’ की कहानी वहीं से शुरू होती है जहां पर पिछले सीजन की कहानी खत्म हुई थी। रानी भारती पिछले तीन साल से जेल में हैं। जेल से ही वो इंटरमीडिएट की परीक्षा पास करती है। रानी भारती के राजनीतिक सलाहकार मिश्राजी रानी भारती को बार – बार जमानत पर जेल से बाहर आने की सलाह देते हैं, लेकिन रानी भारती साफ इंकार कर देती हैं।
हालांकि, इसके पीछे उसका कोई खास मकसद होता है, जो बाद में बड़े दिलचप तरीके से उजागर होता है। फिर कुछ ऐसी घटना हो जाती है जिसकी वजह से रानी को बाहर आना ही पड़ता है। जेल से बाहर आते ही नवीन कुमार और रानी के बीच राजनीति का खेल शुरू हो जाता है। जहां रानी भारती ना सिर्फ खुद को पति की हत्या के आरोप से बेकसूर साबित करती है बल्कि अपने दुश्मनों की नाक में भी दम कर देती है। तो क्या रानी भारती अपने पति के कातिलों से बदला ले पाती है, इस बार रानी भारती मुख्यमंत्री बन पाती है, क्या इन सबमें उसे बच्चों का सपोर्ट मिलता है, इन सभी का जवाब देखने के लिए जरूर देखें महारानी-3(Maharani Web Series)।
महारानी सीजन 3 में क्या है नया? Maharani Season 3
सुभाष कपूर के इस वेब शो को दर्शकों ने खूब सराहा है। महारानी-3 को सौरभ भावे ने डायरेक्ट (Maharani 3 Director) किया है और जिसमें इस बार भी पहले की तरह काफी ट्विस्ट डाले गए हैं। जिसकी वजह से आपका इंटरेस्ट बना रहेगा। सीजन-3 में बाकी दो सीज़न के मुकाबले नवीन कुमार का रोल काफी दमदार दिखा गया है। एक गृहिणी से राजनीति का सफर तय करने वाली मां राजनीति के दलदल से कैसे उभरती है, उसे बड़े ही नाटकीय अंदाज में दिखाया गया है। बाकी दो सी़जन की तरह महारानी-3 में भी आठ एपिसोड (maharani season 3 total episode) हैं।
एक्टिंग (Maharani Season 3 Cast)
पहले और दूसरे सीजन में अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों की वाहवाही लूटने वाली हुमा कुरैशी तीसरे सीजन में भी कमाल लग रही हैं। वो जब स्क्रीन पर आती है तो सभी की आंखें उन पर ठहर जाती है। दमदार आवाज में उनकी डॉयलॉग डिलीवरी काफी इम्प्रेसिव है।
इस सीजन में भी उन्होंने अपना करेक्टर मजबूती से पकड़कर रखा। वहीं नवीन कुमार के कैरेक्टर में अमित सियाल भी अपनी छाप छोड़ने में सफल रहे हैं। महारानी सीजन 3 के अन्य कास्ट की बात करें (maharani season 3 cast) कानी कुश्रुति,विनीत कुमार, अनुजा साठे और प्रमोद पाठक ने भी अच्छा काम किया है। इन किरदारों को देखकर लगता नहीं कि ये एक्टर है बल्कि ऐसा लगता है कि पॉलिटिक्कल बेग्राउंड से ही है।
डायरेक्शन (Maharani Season 3 Direction)
सौरभ भावे का डायरेक्शन कमाल का है। उन्होंने ना सिर्फ राजनीति के छोटे से बड़े पहलू को उजागर किया है, बल्कि किरदारों के इमोशंस को बखूबी दिखाया है, जिनसे आप उनसे बेहतर तरह से कनेक्ट हो पाते हो। म्यूजिक भी दमदार है। लेकिन इस सीरिज के नैगेटिव प्वांइट की बात करें तो वो है इसकी रफ्तार का धीमा होना।
ऐसा लगता है इस पॉलिटिकल ड्रामा में दिखाने के लिए शायद मेकर्स के पास ज्यादा कुछ नया था नहीं। ऐसे में उन्होंने पुरानी दाल को तड़का लगाकर परोसा दिया है। लेकिन ये सच है कि इसे आपको निगलने में परेशानी नहीं होगी।
निष्कर्ष: Maharani Season 3 Review Conclusion
कुल मिलाकर Maharani season 3 राइटिंग,एक्टिंग और टेक्नीकली दमदार है। जो आपको अंत तक बांधे रखेगी। तो अगर आप पॉलिटिक्स बेस्ड ड्रामा में दिलचस्पी रखते है तो ये सीरिज मिस ना करें।