Tips for job: मनचाही नौकरी पाने के लिए अपनाए ये टिप्स

Pooja Joshi

time saving tips for job hunter
Spread the voice

10 time saving tips for job hunter

क्या आप एक अच्छी नौकरी की तलाश में है, लेकिन समझ नहीं पा रहे कि इसके लिए कौन-सा प्रोसेस टाइम सेविंग होगा और जॉब सर्चिंग के लिए किस तरह की स्ट्रेटजी बनानी होगी। (job search strategies to find a fast job)

तो आपकी इस समस्या को हल करने के लिए हम आपको कुछ ऐसे टिप्स देने जा रहे है (job hunting tips) जो जॉब सर्च के दौरान ना सिर्फ आपका समय बचाएंगे बल्कि ये आपके लिए काफी मददगार साबित होंगे।

Job hunting tips and advice

1. आप जॉब ढूंढ रहे हो या नहीं, अपने सीवी को हमेशा अपडेट रखना बहुत जरूरी है (important to have an updated CV)। दरअसल कई बार अच्छा ऑफर हमारे हाथ में होता है लेकिन सीवी अपडेट करने के प्रोसेस में हम देरी कर देते है । ऐसे में अच्छा मौका अपने हाथ से निकल जाता है, अत: हर एक मौके लिए तैयारी रखें।

2. आजकल जॉब एप्लाई करते समय कवर लेटर को भी बहुत गंभीरता से लिया जाता है,यानि किसी भी तरह की जॉब के लिए एप्लाई करने के लिए कवर लेटर अहम है( importance of cover letter for applying job) , लेकिन, अब हम हर कंपनी के लिए अलग-अलग कवर लेटर तो बनाएंगे नहीं, ऐसे में एक्सपर्टस की सलाह लेकर एक ऐसा फॉरमेट बनाए जिसमें मामूली बदलाव करके इसका इस्तेमाल हर कंपनी के लिए किया जा सके।

3. खुद का एक ऐसा ईमेल अकाउंट बनाए जिसमें सिर्फ जॉब्स से संबंधित मेल्स हो । इससे आप कन्फ्यूज़ नहीं होंगे और एक ही जगह पर आपको विभिन्न जॉब पॉर्टल से आने वाली मेल मिल जाएगी , बल्कि इसके लिए आप वॉयस मेल सिस्टम का भी सहारा ले सकते है।
4. जॉब ढूंढने में सबसे ज्यादा काम आने वाली एक आवश्यक चीज ‘नेटवर्किंग’ भी है( importance of networking in job search), यानि किस कंपनी में जॉब वैकेंसी है और किसमें नहीं ये आपको इंटरनल कॉन्टेक्ट्स ही बताते हैं । कई बार इन कांटेक्ट की मदद से एडवरटाइजमेंट आने से पहले ही जॉब को इंटरनल प्रोसेस से पाया जा सकता है, इससे समय तो बचेगा ही, साथ ही आपको कड़े कॉम्पीटिशन से भी नहीं गुजरना पड़ेगा ।
5. जॉब सर्च के दौरान सोशल नेटवर्किंग साइडस जैसे लिंक्डिन, ट्विटर भी बहुत फायदेमंद साबित होते है advantages of using social media to get a job। इसलिए इस तरह की साइडस पर अपना अकाउंट बना लें। क्यूंकि ये ऐसी प्रोफेशनल नेटवर्किंग वेबसाइड है (professional networking sites) जहां आप लोगों के साथ प्रोफेशनल रिलेशनशिप बना सकते है जो आपको जॉब सर्च के दौरान मदद कर सकते है।
job hunting tips
6. आपके द्वारा एप्लाई की जाने वाली अधिकांश नौकरियों में आपको तीन-चार प्रोफेशनल रेफरेंस देने की जरूरत होगी । ऐसे में सोशल नेटवर्किंग साइडस या अन्य तरीकों से इनसे पहले से संपर्क करें और उन्हें बताएं कि आप उनका नाम रेफरेंस के रूप में उपयोग करना चाहते हैं।

7. वहीं अपने लिए अच्छी जॉब ढूंढने के लिए आप कैरियर काउंसलर (Career counsellor) या जॉब प्रोवाइडर (Job provider) की भी मदद ले सकते है । ये आपको मेल के जरिए अलग-अलग कंपनियों में निकलने वाली जॉब वैकेंसी (Job vacancies) के बारे में जानकारी भेजते रहते है।

8. इसके अलावा आप सर्च इंजन की मदद भी ले सकते है । इसके लिए आपको कंपनी की साइट पर जाना होगा और उसमें कैरियर के ऑप्शन को क्लिक करना होगा, दरअसल इससे आप ये जान पाएंगे कि कंपनी को किस प्रोफाइल पर किस तरह की योग्यता वाले कैंडिडेट की आवश्यकता है।
9. जॉब सर्च एक थका देने वाला प्रोसेस है । ऐसे में अपने लिए उचित लक्ष्य निर्धारित करें। उदाहरण के लिए, आप हर वीक में दस जॉब्स के लिए एप्लाई कर सकते हैं। और फिर, हर दिन इनका अपडेट लेते रहे।
10. इसके अलावा अपने जॉब सर्च के प्रोसेस को व्यवस्थित करें और ध्यान दें कि आपने किन-किन नौकरियों के लिए और कब एप्लाई किया है । दरअसल हम एक साथ कई कंपनियों के लिए एप्लाई कर देते है और फिर इनके इंटरव्यू कॉल भी एक ही दिन शेडयूल हो जाते है । और इधर-उधर भागने के चक्कर में हम इंटरव्यू के दौरान हम अपना बेस्ट परफोमेंस नहीं दे पाते ।
जॉब सर्च के दौरान आप कई बार निराश हो सकते है। लेकिन यदि याद रखें अगर आपने निराशा को अपने पास आने दिया, तो आप गलतियाँ कर सकते हैं। ऐसे में हमेशा पॉजिटिव रहें, ताकि आप बेहतर अवसर प्राप्त कर सकें ।

Spread the voice

I'm a blogger having interests in Health and foods, life style, kids, astrology, cinema, and sports I shares my insights on these topics through my multi-niche blog. I holds a master's degree in journalism and has experience in news anchoring and content writing. Outside of work, I enjoys reading, traveling, cinema, cooking, and learning new skills.

Leave a Comment