Srikanth Bolla: कौन है ये दुनिया का ब्लाइंड बिजनेसमैन, जिस पर बनने जा रही है फिल्म  

Pooja Joshi

Updated on:

Shreekant bolla
Spread the voice

दुनिया में ऐसे कई दिव्यांग है जिन्होंने ये साबित कर दिया कि अगर कुछ कर गुजरने का जज्बा हो तो कोई भी कमी, कोई भी परेशानी आपको सफलता पाने से नहीं रोक सकती। और ऐसा ही एक उदाहरण पेश करते है बिजनेसमैन श्रीकांत (Srikanth Bolla), जिन्होंने अपनी लगत और मेहनत पर करोड़ों की संपत्ति खड़ी कर ली। 

श्रीकांत के इस चुनौती भरे सफऱ की कहानी (Srikanth Bolla story) आपको जल्द ही बड़े पर्दे पर देखने को मिलेगी। श्रीकांत ( Srikanth movie) नाम से बनी इस बायोपिक फिल्म में बोला का किरदार बॉलीवुड की सबसे वर्सेटाइल एक्टर राजकुमार राव (Rajkumar Rao as Srikanth Bolla) निभा रहे है। श्रीकांत फिल्म का ट्रेलर (Srikanth movie trailer) इन दिनों सोशल नेटवर्किंग साइड पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है। तो आइए जानते है कौन है ये श्रीकांत, और ऐसी क्या खास बात है, जिससे इंप्रेस होकर डायरेक्टर तुषार हीरानन्दानी ने उन पर फिल्म बना ड़ाली।

श्रीकांत बोला का बचपन कैसा गुजरा

श्रीकांत बोला का जन्म आंध्र प्रदेश के मछलीपट्टनम में 7 जुलाई 1991 को एक आम परिवार में हुआ था। श्रीकांत बोला का परिवार गरीब और अशिक्षित था। जो कि मुख्य रूप से खेती पर निर्भर था। एक इंटरव्यू के दौरान श्रीकांत ने बताया कि बचपन में उनके रिश्तेदारों ने पेरेंटस को मुझे घर से निकाल देने के लिए कहा था। हालांकि, उनके पेरेंटस ने अपने रिश्तेदारों की बातों को नहीं मानी। आठ साल की उम्र में श्रीकांत को नेत्रहीनों के बोर्डिंग स्कूल में हैदराबाद में दाखिला लिया था। स्कूलिंग के दौरान उन्होंने स्विमिंग, शतरंज और क्रिकेट खेलना भी सीखा था।

श्रीकांत बोला का एजुकेशनल करियर

श्रीकांत के लिए 10वीं की परीक्षा का रिजल्ट अच्छा नहीं रहा। लेकिन उन्होंने जिंदगी का सबक सीखते हुए 12वीं में मन लगाकर पढ़ाई की, जिससे श्रीकांत को 98 प्रतिशत नंबर मिले थे। फिर श्रीकांत ने आईआईटी की तैयारी के लिए कोचिंग इंस्टीटयूट में एडमिशन के लिए एप्लाई किया। लेकिन श्रीकांत की विकलांगता के कारण उन्हें संस्थानों में प्रवेश देने से मना कर दिया गया था। जिसके बाद उन्होंने इंडियन एजुकेशन सिस्टम पर ही केस कर दिया। 6 महीने की इस लड़ाई के बाद जीत श्रीकांत की हुई और उन्हें साइंस पढ़ने का मौका मिला ।
दुनिया के टॉप कॉलेज MIT ने भी श्रीकांत को स्कॉलरशिप देकर पढ़ने के लिए बुलाया था। तमाम चुनौतियों को पार करने के बावजूद श्रीकांत MIT से ग्रेजुएशन करने वाले पहले इंटरनेशनल विजुअली चैलेंज्ड छात्र बन गए। जिसके बाद उन्हें अमेरिका से भी पढ़ाई करने का अवसर मिला।

श्रीकांत बोला का प्रोफेशनल करियर

श्रीकांत हमेशा कुछ ऐसा करना चाहते थे, जिससे दूसरे लोगों को रोजगार मिल सकें। इसके लिए श्रीकांत ने हैदराबाद के पास 8 लोगों के साथ एक कमरे से छोटी सी कंपनी की शुरुआत की। उन्होंने लोगों के खाने-पीने के सामान की पैकिंग के लिए कंज्यूमर फूड पैकेजिंग कंपनी बनाई। शुरुआत में श्रीकांत ने अपने आस-पास के बेरोजगारों के साथ कंपनी की शुरुआत की। 2012 में श्रीकांत ने बोलैंट इंडस्ट्रीज की स्थापना की और बाद में उन्हें रतन टाटा से भी फंडिंग मिली। उनकी ये कंपनी सुपारी-बेस्ड प्रोडक्ट बनाती है और सैकड़ों विकलांग व्यक्तियों के लिए रोजगार के अवसर पैदा करती है।

इसके अलावा श्रीकांत 2005 से एक युवा नेता थे और आगे चलकर लीड इंडिया 2020: द सेकेंड नेशनल यूथ मूवमेंट के सदस्य बन गए। जिसे भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. ए.पी.जे. ने शुरू किया था। फिलहाल उनकी कंपनी में चार हजार लोग काम कर रहे हैं। खास बात यह है कि उनकी कंपनी में 70 फीसदी लोग नेत्रहीन और अशक्त हैं। श्रीकांत बोला इन लोगों के साथ खुद भी रोजाना 15-18 घंटे काम करते हैं।

श्रीकांत बोला की नेटवर्थ (Srikanth bolla net worth)

श्रीकांत बोला की कंपनी बोलेंट इंडस्ट्रीज़ की मार्केट वैल्यू 500 करोड़ रुपये है (Bollant Industries market value in india today)। श्रीकांत बोल्ला की खुद की सपंत्ति की (Srikanth Bolla net worth) बात करें तो वह 50 करोड़ के आसपास है। जिसमें हर साल इजाफा हो रहा है।

श्रीकांत बोला की बायोपिक कब रिलीज होगी (Srikanth movie release date)

राजकुमार राव (Rajkumar Rao), स्टारर ‘श्रीकांत’ नाम से बनी ये बायोपिक फिल्म 10 मई, 2024 को रिलीज होने जा रही है। श्रीकांत के डायरेक्टर तुषार हीरानन्दानी है। फिल्म की स्टारकास्ट की बात करें तो (Srikanth Bolla movie cast) इसमें राजकुमार राव के साथ ज्योतिका, शरद केलकर और अलाया एफ भी सपोर्टिंग रोल में नजर आएगी। फिल्म का टीजर सामने आते ही फिल्म के असली हीरो श्रीकांत बोला को लेकर चर्चा का बाजार गर्म हो गया है, हर कोई श्रीकांत के बारे में जानने में दिलचस्पी दिखा रहा है।


Spread the voice

I'm a blogger having interests in Health and foods, life style, kids, astrology, cinema, and sports I shares my insights on these topics through my multi-niche blog. I holds a master's degree in journalism and has experience in news anchoring and content writing. Outside of work, I enjoys reading, traveling, cinema, cooking, and learning new skills.

Leave a Comment