How many times comb hair in a day: खूबसूरत लहराते, काले, घने और मजबूत बाल हर किसी को पसंद होते हैं। देखा जाए तो ये ना केवल महिला बल्कि पुरुष के लिए भी बहुत मायने रखते हैं। क्योंकि इस पर उनका ओवरऑल लुक डिपेंड करता है। यही कारण है कि हम हर वो नुस्खा आजमाते है जिससे बालों की खूबसूरती बनी रहें। लेकिन जाने-अनजाने कई बार लोग ऐसी गलतियां कर देते हैं जिनसे बालों को बहुत नुकसान होता है।
ऐसी ही एक गलती है बालों को गलत तरीके या बहुत ज्यादा कंघी करना । जी हां, ज्यादा कंघी करने से बालों को नुकसान होता है। दरअसल जितना आप बाल झाड़ेंगे, वो कमजोर होंगे और टूटते चले जाएंगे। तो आखिर ज्यादा कंघी करने से बालों को क्या नुकसान हो सकता है (Does combing too much cause hair loss), बालों को कंघी कब करनी चाहिए (When should you comb hair) और बालों को कितनी बार कंघी करनी चाहिए (How many times comb hair in a day) आइए इस बारे में डिटेल में जानते है।
बालों को ज्यादा कंघी करने से क्या नुकसान होता है (side effects to excess comb hair)
हेयर फॉल की समस्या ( Hair fall problem)
जिस तरह शरीर के हर एक अंग की देखभाल जरूरी है, इसी तरह बालों को भी सार-संभाल आवश्यक है। लेकिन ध्यान रहें, दिनभर अगर आप बालों में कंघी की करते रहेंगे तो वो कमजोर होकर टूटने लगेंगे। इसलिए दिन में बार-बार बाल बनाने की अपनी आदत को आज से ही बदलने का प्रयास करें।
जड़ों से कमजोर होते बाल (Weak hair)
जिन लोगों के बाल बहुत पतले होते हैं उन्हें बालों को ज्यादा कंघी करने से बचना चाहिए। क्योंकि ऐसे लोगों के बाल जड़ों से कमजोर होते हैं। जिन लोगों के बाल पहले से अधिक टूट रहे हों उन्हें इससे बचना चाहिए।
स्कैल्प को पहुंचता नुकसान (Harmful for scalp)
जल्दी-जल्दी कंघी करने से स्कैल्प को नुकसान पहुंचता है। जिससे ड्रेंडफ बढ़ सकता है। जिसकी वजह से खुजली बढ़ सकती है। और जब खुजली होने पर हम तेजी से कॉम्ब करते है तो ड्रेंडफ बालों में ऊपर की तरफ आ जाता हैं। जिसके कारण आपको लोगों के सामने शर्मशार होना पड़ सकता है।
हेयर क्यूटिकल्स डैमेज होने का खतरा (Risk of hair cuticle damage)
क्या आप जानते है कि अधिक कंघी करने से हेयर क्यूटिकल्स को भी नुकसान होता है। जो कि बालों को हार्मफुल चीजों से प्रोटेक्ट करते हैं। लेकिन जब हम ज्यादा कंघी करते है तो इन क्यूटिकल्स को नुकसान होता है। ऐसे में बाल सेंसेटिव होकर टूटने शुरू हो जाते हैं।
बालों में कैसे करनी चाहिए कंघी? (How should you comb your hair)
बालों में कंघी दिन में दो बार से ज्यादा नहीं करनी चाहिए। वो भी तब जब आपको लगे कि आपके बाल उलझे हुए हैं तो ही कंघी करें। इस बात का ध्यान रखें कि बालों को हर समय खुला ना रखें। इससे ये उलझेंगे नहीं और आपको बार-बार कॉम्ब नहीं करनी पड़ेगा।
पुरूषों को दिन में कितनी बार बाल कंघी करने चाहिए (how many times a day should men comb their hair)
चूंकि पुरुषों के बाल छोटे होते हैं, ऐसे में वे कंघी ना भी करें तो चलेगा। लेकिन स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन बना रहे, इसके लिए आप दिन भर में एक से दो बार कंघी कर सकते हैं।
महिलाओं को दिन में कितनी बार बाल कंघी करने चाहिए ( how many times a day should female comb their hair)
महिलाओं के बाल बहुत घने, लंबे हैं तो बेहतर होगा कि इन्हें बांधकर रखें। दिन भर में दो बार बालों को कंघी करना काफी है। घुंघराले बालों को भी दो बार कंघी करें। कंघी हमेशा चौड़े, मोटे दांतों वाली ही खरीदें। क्वालिटी का ध्यान रखें.कभी भी शैम्पू करने के बाद गीले बालों में कंघी ना करें। इससे बाल अधिक टूटते हैं।