LIC Bima Sakhi Yojana: मोदी सरकार की ओर से महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए एक नई योजना लागू की जा रही है। जिसका नाम है ‘बीमा सखी योजना’ यानि Mahila Career Agents-MCA Scheme । इस योजना का उदेश्य महिलाओं को सशक्त बनाना और फाइनेंशियल इंक्लूजन को आगे बढ़ाना है।
तो आइए जानते है बीमा सखी योजना क्या है (what is lic bima sakhi yojana) और इससे जुड़ने से महिलाओं को क्या फायदे होंगे (benefits of lic bima sakhi yojana)।
क्या है बीमा सखी योजना (What is lic bima sakhi yojana)
‘बीमा सखी योजना’ (bima sakhi yojana) भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC की एक पहल है। जिसके जरिए 10वीं पास कर चुकी 18 से 70 साल की उम्र की महिलाओं के सशक्तीकरण को बल मिलेगा। इस योजना के तहत फाइनेंशियल लिटरेसी और बीमा जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए महिलाओं को पहले 3 सालों के लिए स्पेशल ट्रेनिंग और वजीफा दिया जाएगा। जब ये ट्रेनिंग पूरी हो जाएगी तो महिलाएं एलआईसी एजेंट (LIC Agent) के रूप में काम कर सकेगी और ग्रेजुएट बीमा सखियों को एलआईसी में डवलपमेंट ऑफिसर की भूमिका में काम करने का भी मौका मिलेगा।
LIC Bima Sakhi Yojana Details
- LIC की Mahila Career Agents-MCA Scheme सिर्फ महिलाओं के लिए है। जो कि एक स्टाइपेंड योजना है। जिसका हिस्सा बनने पर महिलाओं को पहले तीन साल तक ट्रेंड किया जाएगा और इस दौरान उन्हें स्टाइपेंड के रूप हर महीने पैसा मिलेगा।
- ‘बीमा सखी योजना’ (bima sakhi yojana) में अप्लाई करने वाली महिलाओं के पास कम से कम मैट्रिक/हाईस्कूल/10वीं पास का सर्टिफिकेट होना आवश्यक है।
- इस योजना में शामिल होने के लिए एक Fix age criteria रखा गया है। जिसके तहत जिन महिलाओं की उम्र 18 से 70 साल के बीच की हैं वे इस योजना के लिए अप्लाई कर सकेंगी।
- Mahila Career Agents-MCA Scheme का उद्देश्य महिलाओं को LIC agent के रूप में आत्मनिर्भर बनाना और उन्हें वित्तीय साक्षरता के लिए प्रशिक्षित करना है।
- बीमा योजना के तहत महिलाओं को बीमा पॉलिसियों को सेल करने की ट्रेनिंग दी जाएगी, जिससे वे अपनी इनकम बढ़ा सकेंगी और अपने परिवार की फाइनेंशियल सिक्योरिटी सुनिश्चित कर सकेंगी।
- MCA योजना के तहत जो लोग नियुक्त किए जाएंगे, उन्हें कार्पोरेशन का रेगुलर कर्मचारी नहीं माना जाएगा और उन्हें वेतन नहीं दिया जाएगा।
- ये लोग एक प्रकार से ट्रेनी या सहायक के रूप में काम करेंगे और उन्हें एक निश्चित रकम (स्टाइपेंड) दी जाएगी, लेकिन उनके पास कॉर्पोरेशन के परमानेंट कर्मचारियों जैसे अधिकार और लाभ नहीं होंगे।
- LIC की बीमा सखी योजना के तहत चयनित महिलाओं को हर साल कुछ विशेष Performance Norms को पूरा करना होगा।
MCA योजना में कितने मिलेंगे पैसे
LIC की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक योजना के तहत बीमा सखियों को पहले साल 24 पॉलिसी बेचने होगी। यानी हर महीने उन्हें 2 प्लान बेचने होंगे। जिसके लिए उन्हें बोनस छोड़कर पहले साल कमीशन के रूप में 48,000 रुपये मिलेंगे। यानी हर अगर वो महीने 2 LIC प्लान बेचती है तो उन्हें 4000 रुपये का कमीशन मिलेगा। इसके बाद पहले साल से कराए गए 24 में से 65 फीसदी पॉलिसियों को दूसरे और तीसरे साल एक्विट रखने होंगे।
बीमा सखी को अपने इलाके की महिलाओं को बीमा कराने में मदद करने के लिए खास ट्रेनिंग दी जाएगी और इस दौरान पहले साल 7000 रुपये, दूसरे साल 6000 रुपये और तीसरे साल 5000 रुपये मंथली स्टाइपेंड मिलेगी।
बीमा सखी योजना में कैसे कर सकेंगे अप्लाई (How to apply in LIC Bima Sakhi Yojana)
- सबसे पहले एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट https://licindia.in/test2 पर जाए।
- इसके बाद नीचे दिए गए Bima Sakhi एक्टिव लिंक पर क्लिक करें।
- उसके बाद अपना नाम, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, इमेल आईडी, पता भरें।
- अब अगर आप LIC इंडिया के किसी एजेंट/डेवलपमेंट ऑफिसर/कर्मचारी/मेडिकल एक्सामिनर से जुड़े हैं तो उसकी जानकारी दें और आखिर में कैप्चा कोड भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करें।
ये डॉक्यूमेंटस होंगे जरूरी
Age proof
Address Proof
Matric Certificate/10+2 Pass Marksheet)
निष्कर्ष- तो इस तरह से हम कह सकते है कि केन्द्र सरकार की ये बीमा सखी योजना महिलाओं को बीमा से जुड़े काम के लिए सक्षम बनाया जाएगा। जिसके तहत महिलाओं को ट्रेनिंग दी जाएगी और कुछ पैसे कमाकर वो आत्मनिर्भर बन पाएगी।