सर्दियों में बार-बार होता है सर्दी-जुकाम, तो इन 8 मसालों का सेवन कर बढ़ाए इम्यूनिटी- Herbs And Spices In Winter

Pooja Joshi

Updated on:

herbs and spices in winter
Spread the voice

यूं तो सर्दी का मौसम सभी को बहुत पसंद आता है। लेकिन ये मौसम उनके लिए ज्यादा तकलीफदेह होता है, जो शारीरिक रूप से कमजोर होते है। क्यूंकि तापमान कम होने के कारण सर्दी-खांसी, बुखार, गले में खरास आदि कुछ आम बीमारियों (Winter diseases) उन्हें अपने चपेट में ले लेती हैं।  लेकिन क्या आप जानते है कि हमारे घर की किचन में ही कुछ ऐसे मसाले जिनकी मदद से हम सर्दी में होने वाली इन स्वास्थ्य समस्याओं से बच सकते है। क्यूंकि ये मसाले ना सिर्फ हमारे इम्यून सिस्टम को बूस्टअप करते है (herbs and spices in winter), बल्कि इस मौसम में होने वाले वायरल इंफेक्शन से भी हमारा बचाव करते है। (best tonic for immune system) यहां हम आपको उन हर्ब्स और मसालों के बारे में बताने जा रहे है, जो सर्दी के मौसम में आपका सुरक्षा कवच बन सकते है।

सर्दी में ये चीजें जरूर खाए

हल्दी: दूध में हल्दी मिलाकर पीने से इम्यूनिटी बढ़ती है। हल्दी शरीर को विभिन्न प्रकार के इंफेक्शन से भी बचाती हैं। हल्दी के एंटीऑक्सीडेंट, एंटीबैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण कई रोगों से निपटने में सहायक होते हैं। यह शरीर को अंदरूनी तौर पर गर्मी प्रदान करती है। एक्सपर्ट का मानना है कि रात को सोने से पहले गर्म दूध में हल्दी ड़ालकर पीने से शरीर मजबूत होता है।

दालचीनी: दालचीनी भी कई औषधीय गुणों और एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होती है। इसे चाय में मिलाकर पीने से सर्दी-जुकाम का खतरा कम रहता है। दालचीनी इम्यून सिस्टम को बढ़ाने के साथ-साथ बैक्टीरिया के इंफेक्शन से भी शरीर की रक्षा करती है।

केसर:  केसर का सेवन हमारे स्वास्थ्य  को कई प्रकार से लाभ पहुंचाता है। खासकर ठंड के मौसम में केसर का सेवन शरीर को गर्माहट देता है। सर्दी में केसर को दूध में मिलाकर पीने से बलगम से मुक्ति मिल सकती है। 

मेथी: इसमें एंटीवायरल गुण होते हैं, जो उन जीवाणुओं को नष्ट कर देते हैं, जो छींकें आने और गले में खराश का कारण बनते हैं। वहीं, एंटीआक्सीडेंट गुणों के कारण मेथी हार्ट डिज़ीज के लिए लाभकारी है। यह ब्लड सर्कुलेशन को सही रखती है। बल्कि मेथी का सेवन कब्ज की समस्या को दूर करने में भी मददगार हैं।

जायफल: किचन के मसाले के रूप में यूं तो जायफल का इस्तेमाल स्वाद और खुश्बू बढ़ाने के लिए किया जाता है, लेकिन बहुत कम लोग ये जानते है कि ये मसाला कई आयुर्वेदिक गुणों से भी भरपूर है। एंटीऑक्सीडेंट, विटामिन, फाइबर और मिनरल्स से भरपूर जायफल का सेवन सर्दी के दिनों में और भी ज्यादा फायदा देता है। इसकी तासीर गर्म होती है। इसके एंटी- इंफ्लेमेटरी गुण बॉडी के इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाते हैं। आप चाहे तो जायफल के पाउडर को गर्म दूध में इलायची और शहद की कुछ बूंदों के साथ मिलाकर भी पी सकते है।

काली मिर्च: इसमें कई एंटीऑक्सीडेंट्स मौजूद होते हैं, जो शरीर के मेटाबॉलिज्म को सुधारने का काम करते हैं। काली मिर्च को चाय सहित ज्यादातर भारतीय व्यंजनों में प्रयोग किया जाता है। सर्दियों में काली मिर्च को पीसकर दूध के साथ सेवन करने से भी लाभ होता है। काली मिर्च में एंटी इंफ्लेमेटरी और एंटीआर्थराइटिस प्रभाव पाया जाता है। ये गुण गठिया की वजह से होने वाले दर्द और सूजन को कम करने में भी मदद कर सकते हैं।

लौंग: लौंग को दुनिया भर में अपनी औषधीय विशेषताओं के लिए जाना जाता है। क्यूंकि ये एंटीऑक्सीडेंट, एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटीसेप्टिक और डेंटल-सूदिंग गुणों से भरपूर होती है। लौंग की तासीर भी गर्म होती है। ऐसे में सर्दी के मौसम में सब्जी आदि में इसका उपयोग सेहत के लिए गुणकारी है। 

इलायची: एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर इलायची खून को साफ करने में मदद करती है। इसके सेवन से डाइजेशन प्रोसेस भी बेहतर होता है। इसमें विटामिन सी पर्याप्त मात्रा में पाया जाता है। चाय में इसे डालकर पीने से ठंड के लक्षण दूर होते हैं।

heading: सर्दियों में बार-बार होता है सर्दी-जुकाम, तो इन मसालों का सेवन कर बढ़ाए इम्यूनिटी

Filename : use these super herbs and spices in winters to stay healthy in hindi

Browser Title : use these super herbs and spices in winters to stay healthy in hindi

Meta Description : Here we are going to tell you about those spices, the consumption of which can increase your immunity in the winter season.आइए जानते है उन मसालों के बारे में, जिनका सेवन विंटर सीजन में आपकी इम्यूनिटी बढ़ा सकते है।

Keywords : which herbs and spices have the most health benefits, what spices are used in winter, which seasoning is the healthiest, spices to keep body healthy in winter, spices for good health in winter, winter diet, सर्दियों का खानपान, सर्दी में कफ-कोल्ड की समस्या, नेचुरल हर्ब्स सर्दियों के लिए, ठंड से बचने के लिए क्या खाना चाहिए, सर्दी में कौन सी डाइट लेनी चाहिए, ठंड के मौसम में कौन से मसाले खाने चाहिए, सर्दी-जुकाम में राहत देने वाले मसाले, विंटर डाइट

Tags : स्वास्थ्य, सेहत, health

Short Headline : सर्दी में ये चीजें जरूर खाए

eng sum: As such, everyone likes the winter season very much. But this season is more troublesome for those who are physically weak. But do you know that there are some such spices in the kitchen of our house, with the help of which we can avoid these health problems occurring in winter. Because these spices not only boost up our immune system, but they also protect us from viral infections that occur in the winter season.

mob sum: यूं तो सर्दी का मौसम सभी को बहुत पसंद आता है। लेकिन ये मौसम उनके लिए ज्यादा तकलीफदेह होता है, जो शारीरिक रूप से कमजोर होते है। लेकिन क्या आप जानते है कि हमारे घर की किचन में ही कुछ ऐसे मसाले जिनकी मदद से हम सर्दी में होने वाली इन स्वास्थ्य समस्याओं से बच सकते है। क्यूंकि ये मसाले ना सिर्फ हमारे इम्यून सिस्टम को बूस्टअप करते है, बल्कि ये सर्दी के मौसम में होने वाले वायरल इंफेक्शन से भी हमारा बचाव करते है।

यूं तो सर्दी का मौसम सभी को बहुत पसंद आता है। लेकिन ये मौसम उनके लिए ज्यादा तकलीफदेह होता है, जो शारीरिक रूप से कमजोर होते है। क्यूंकि तापमान कम होने के कारण सर्दी-खांसी, बुखार, गले में खरास आदि कुछ आम बीमारियों उन्हें अपने चपेट में ले लेती हैं।  लेकिन क्या आप जानते है कि हमारे घर की किचन में ही कुछ ऐसे मसाले जिनकी मदद से हम सर्दी में होने वाली इन स्वास्थ्य समस्याओं से बच सकते है। क्यूंकि ये मसाले ना सिर्फ हमारे इम्यून सिस्टम को बूस्टअप करते है, बल्कि इस मौसम में होने वाले वायरल इंफेक्शन से भी हमारा बचाव करते है। यहां हम आपको उन हर्ब्स और मसालों के बारे में बताने जा रहे है, जो सर्दी के मौसम में आपका सुरक्षा कवच बन सकते है।

हल्दी: दूध में हल्दी मिलाकर पीने से इम्यूनिटी बढ़ती है। हल्दी शरीर को विभिन्न प्रकार के इंफेक्शन से भी बचाती हैं। हल्दी के एंटीऑक्सीडेंट, एंटीबैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण कई रोगों से निपटने में सहायक होते हैं। यह शरीर को अंदरूनी तौर पर गर्मी प्रदान करती है। एक्सपर्ट का मानना है कि रात को सोने से पहले गर्म दूध में हल्दी ड़ालकर पीने से शरीर मजबूत होता है।

दालचीनी: दालचीनी भी कई औषधीय गुणों और एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होती है। इसे चाय में मिलाकर पीने से सर्दी-जुकाम का खतरा कम रहता है। दालचीनी इम्यून सिस्टम को बढ़ाने के साथ-साथ बैक्टीरिया के इंफेक्शन से भी शरीर की रक्षा करती है।

केसर:  केसर का सेवन हमारे स्वास्थ्य  को कई प्रकार से लाभ पहुंचाता है। खासकर ठंड के मौसम में केसर का सेवन शरीर को गर्माहट देता है। सर्दी में केसर को दूध में मिलाकर पीने से बलगम से मुक्ति मिल सकती है। 

मेथी: इसमें एंटीवायरल गुण होते हैं, जो उन जीवाणुओं को नष्ट कर देते हैं, जो छींकें आने और गले में खराश का कारण बनते हैं। वहीं, एंटीआक्सीडेंट गुणों के कारण मेथी हार्ट डिज़ीज के लिए लाभकारी है। यह ब्लड सर्कुलेशन को सही रखती है। बल्कि मेथी का सेवन कब्ज की समस्या को दूर करने में भी मददगार हैं। 


जायफल: किचन के मसाले के रूप में यूं तो जायफल का इस्तेमाल स्वाद और खुश्बू बढ़ाने के लिए किया जाता है, लेकिन बहुत कम लोग ये जानते है कि ये मसाला कई आयुर्वेदिक गुणों से भी भरपूर है। एंटीऑक्सीडेंट, विटामिन, फाइबर और मिनरल्स से भरपूर जायफल का सेवन सर्दी के दिनों में और भी ज्यादा फायदा देता है। इसकी तासीर गर्म होती है। इसके एंटी- इंफ्लेमेटरी गुण बॉडी के इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाते हैं। आप चाहे तो जायफल के पाउडर को गर्म दूध में इलायची और शहद की कुछ बूंदों के साथ मिलाकर भी पी सकते है।

काली मिर्च: इसमें कई एंटीऑक्सीडेंट्स मौजूद होते हैं, जो शरीर के मेटाबॉलिज्म को सुधारने का काम करते हैं। काली मिर्च को चाय सहित ज्यादातर भारतीय व्यंजनों में प्रयोग किया जाता है। सर्दियों में काली मिर्च को पीसकर दूध के साथ सेवन करने से भी लाभ होता है। काली मिर्च में एंटी इंफ्लेमेटरी और एंटीआर्थराइटिस प्रभाव पाया जाता है। ये गुण गठिया की वजह से होने वाले दर्द और सूजन को कम करने में भी मदद कर सकते हैं।

लौंग: लौंग को दुनिया भर में अपनी औषधीय विशेषताओं के लिए जाना जाता है। क्यूंकि ये एंटीऑक्सीडेंट, एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटीसेप्टिक और डेंटल-सूदिंग गुणों से भरपूर होती है। लौंग की तासीर भी गर्म होती है। ऐसे में सर्दी के मौसम में सब्जी आदि में इसका उपयोग सेहत के लिए गुणकारी है। 

इलायची: एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर इलायची खून को साफ करने में मदद करती है। इसके सेवन से डाइजेशन प्रोसेस भी बेहतर होता है। इसमें विटामिन सी पर्याप्त मात्रा में पाया जाता है। चाय में इसे डालकर पीने से ठंड के लक्षण दूर होते हैं।


Spread the voice

I'm a blogger having interests in Health and foods, life style, kids, astrology, cinema, and sports I shares my insights on these topics through my multi-niche blog. I holds a master's degree in journalism and has experience in news anchoring and content writing. Outside of work, I enjoys reading, traveling, cinema, cooking, and learning new skills.

Leave a Comment