कुछ इस तरह बनाए 2025 में Financial Planning, निश्चित तौर पे होंगे ढेरों फायदे

Vishal Purohit

Updated on:

Spread the voice

financial planning & New year Resolution

वैसे तो किसी भी चीज की शुरूआत कभी भी और कहीं से भी की जा सकती है। लेकिन फिर भी अधिकांश लोग नए साल(New Year) से नई शुरूआत करना चाहते है। और इसलिए लोग नए साल पर न्यू इयर रेसोल्यूशन(New Year Resolution) लेते हे, कोई हैल्थ(Health) के लिए, कोई स्टडीस(Studies) के लिए, कोई करीयर(Career) के लिए, तो किसी को स्टार्ट-अप(Start-Up) शुरू करने का प्लान करना है, पर सबसे आम(Common) हैं फाइनेंशियल प्लानिंग(Financial Planning) तो अगर साल 2024 में आप भी अपनी फाइनेंशियल पोजीशन(Financial Position) को बेहतर बनाना चाहते है, तो यहां हम आपको बता रहे हैं 10 ऐसे टिप्स जो आपके पर्सनल फाइनेंशियल रिजोलूशन(Personal Financial Resolution) की लिस्ट में ज़रूर होने चाहिए।

Financial Planning

फाइनेंशियल प्लानिंग टिप्स (Financial Planning Tips)

सोच समझ कर इनवेस्टमेंट करना

सबसे पहले आप अपना पैसा इंवेस्ट करने या पैसों की सेविंग जैसे डिसीजन और स्टेप्स जल्दबाजी में नहीं उठाए। इसकी बजाय पहले ये सुनिश्चित करें कि आपने अपनी फैमिली के (Proके लिए लाइफ इंश्योरेंस(Life Insurance), हेल्थ इंश्योरेंस(Health Insurance) और इमरजेंसी फंड(Emergency Fund) सुरक्षित रखा है।

भविष्य को सुरक्षित बनाना

महंगाई(Inflation Rate) के महत्व को पहचान कर ‘रेगुलर इनकम या पेंशन या ‘सुरक्षा’ की ‘गारंटी’ को ज़रूर सुनिश्चित करें।

उद्देश्यों को पहचानना

अपने फाइनेंशियल लक्ष्यों की सूची बनाकर स्ट्रेटजी बनाईए और फिर आवश्यक रिटर्न की पहचान कर और उसी के अनुसार इंवेस्टमेंट करने के बारे मे सोचें।

जोखिम लेने कि क्षमता अनुसार स्टॉक मार्केट मे ट्रेडिंग करना

सबसे ज्यादा आकर्षक स्त्रोत हैं स्टॉक मार्केट, मगर इस मार्केट सतत, सतर्क और समझदारी भरी ट्रेडिंग से अच्छा खासा पैसा बनाया जा सकता हैं लेकिन एक बात हमेशा याद रखनी चाहिए कि जब तक आपके पास इंवेस्ट करने के लिए बहुत सारा पैसा और समय नहीं होगा, तब तक आप ट्रेडिंग में अपना कदम नहीं बढ़ाएँगे। इसकी बजाय अपनी इनकम बढ़ाने की कोशिश जारी रखें।

टेक्स प्लानिंग को संतुलित करना

साथ ही यह भी सुनिश्चित करें कि आपकी सभी टैक्स प्लानिंग आपके लक्ष्यों के अनुरूप हो। क्यूंकि, आपकी टैक्स प्लानिंग केवल आपके लक्ष्यों पर निर्भर करती है, जिसके लिए आप साल भर इंवेस्ट करते रहें।

उद्देश्य केन्द्रित इनवेस्टमेंट करना

आपको अपने उद्देश्यों को संतुलन के साथ केन्द्रित रखने के लिए अपने ईन्वेस्ट्मेंट्स को मुख्य रूप से 3 भागो मे बांट लेना चाहिए, शॉर्ट टर्म(Short Term), मिड टर्म(Mid Term) और लॉन्ग टर्म(Long Term)।

योजना को सुचारु रूप से लागू करना

अपने जोखिमों को संतुलित करते हुए अपने लाभों को अधिकतम करने के लिए अनुशासित और नियमित आंकलन करते रहने की आवश्यकता है।

इमेर्जेंसी के लिए तैयार रहें

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि जैसे स्टॉक मार्केट मे अनिश्चितता बनी रहती हैं , ठीक वैसे ही हमारी ज़िंदगी मे भी सभी कुछ सतत नहीं रहता हैं, इसलिए एमेर्जेंसी फ़ंड(Emergency Fund) बना कर ऐसी परिस्थितियों के लिए खुद को तैयार रखें।

स्वस्थ रहें , व्यस्त रहें

मौसम चाहे कैसा भी रहे नियमीन रूप से एक्सरसाइज करें, योगा करें, कुल मिला कर हेल्दी लाइफ़स्टाइल अपनाकर खुद को और परिवार के स्वस्थ्य का पूरा ख्याल रखें।

धैर्य और विश्वास बनाए रखें

मार्केट में गिरावट आने पर अपने म्यूचुअल फंड होल्डिंग्स के बारे में चिंता न करें। क्यूंकि मार्केट की स्थितियों की परवाह किए बिना धैर्य और लगातार इंवेस्ट करते रहना, इक्विटी के साथ पैसा कमाने का सीक्रेट फॉर्मूला है। हालांकि, आपको पहले एक ऐसी योजना बनानी होगी जो सभी मार्केट में काम करे।

जब आप इन सुझावों के अनुसार अपनी फाइनेंशियल प्लानिंग विधिपूर्वक और ईमानदारी से करेंगे तो निश्चित रूप से शानदार परिणाम मिलते हैं।

प्रत्येक वर्ष नई चुनौतियों से भरा होता है जिन्हें हमें दूर करना है, सीखना है और आगे बढ़ना है। इसलिए, हमारी मौजूदा फाइनेंशियल पोसिशन और बाजार के माहौल के आधार पर पिछले साल के अपने फाइनेंशियल निर्णयों की समीक्षा करना एक अच्छा विचार है। पिछले फाइनेंशियल निर्णयों से सीख लेने से हमें भविष्य में बेहतर फाइनेंशियल निर्णय लेने में मदद मिल सकती है।

इन बोनस पॉइंट्स पर भी ध्यान दें।

  • एक बजट निर्धारित करें
  • बीमा को प्राथमिकता दें
  • अपने ऋण दायित्वों को पहले रखें
  • कम उम्र में निवेश करना शुरू करें
  • अपनी जोखिम लेने की क्षमता का आकलन करें
  • एमर्जेंसी स्थिति के लिए बचत करें
  • ऋण प्राप्त करने के लिए एक हेल्दी क्रेडिट स्कोर(750+) बनाए रखें
  • विवेक पूर्वक खर्चों की निगरानी करें
  • नियमित रूप से अपने पोर्टफोलियो की समीक्षा करें
  • सेवानिवृत्ति के लिए निश्चित रूप से योजना बनाएं

Spread the voice

I'm a blogger with a passion for technologies and science, personal finance, and political affairs, cinema, and sports I shares my insights on these topics through my multi-niche blog. I holds a master's degree in computer application and has experience in web development and digital marketing. Outside of work, I enjoys reading, sports, cinema, cooking, and learning new skills.

Leave a Comment