Winter Vacations in India: 2023 के आखिरी महीने को बनाए यादगार, यहां मनाए विंटर वेकेशन

Pooja Joshi

Updated on:

Winter Vacations in India
Spread the voice

विंटर सीज़न आ चुका है। और यही एक ऐसा मौसम है जिसमें आप नई जगहों पर घूमने-फिरने winter vacations in India का आनंद उठा सकते है। क्यूंकि, सर्दियों के मौसम में गर्मियों की तरह न तो पसीने से तर होने की परेशानी होती है और ना ही बार-बार कपड़े बदलने की टेंशन होती है।
तो अगर आप भी इस विंटर सीजन में अपने हॉलीडेज और वीकेंड को खास बनाने के लिए ऐसी जगहें तलाशने में लगे है where to go in winter in India, जहां जाकर आप जिंदगी के खूबसूरत पल बिता सकें, तो हमारा ये आर्टिकल जरूर पढ़ें। क्यूंकि यहां हम आपको भारत की उन खास जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप सर्दियों में अपने फैमिली के साथ विभिन्न संस्कृतियों से रूबरू होने के साथ ही प्राकृतिक नजारों का आनंद ले सकते है place to visit in India in winter।

गुलमर्ग, कश्मीर

भारत के उत्तरी राज्य में बसा ये पहाड़ी शहर स्वर्ग का एहसास कराता है, सर्दियों के मौसम में इसका आकर्षण औा बढ़ जाता है। बर्फ से लदे लैंडस्केप और जमी हुई झीलों के मनोहर नजारों के अलावा ये जगह स्कीइंग और स्नोबोर्डिंग जैसी एक्टिविटीज करने के लिए बेस्ट हैं। वहीं जिन्हें एडवेंचर्स ट्रिप पसंद है, वे यहां ट्रेकिंग का मजा़ उठा सकते है one of the best place for winter trips in India

शिमला-कुफरी, हिमाचल प्रदेश

जो लोग बर्फबारी का आनंद उठाना चाहते हैं उनके लिए शिमला-कुफरी निश्चित रूप से एकदम बढ़िया जगह रह सकती है। हिमाचल की राजधानी कहा जाना वाला शिमला रोलिंग पहाड़ियों और बर्फ से ढके जंगलों से घिरा हुआ है, जहां आप एडवेंचर्स एक्टिविटीज का भी मज़ा उठा सकते है। यहां स्थित मॉल रोड पर ऐसे कई रेस्तरां है, जहां आप गर्म चाय की चुस्की लेते हुए हिमालय के मनोरम दृश्यों का आनंद उठा सकते है।

जैसलमेर, राजस्थान

राजस्थान के राजसी ठाठ बाट की गवाही देता ये खूबसूरत शहर राजस्थानी संस्कृति के इतिहास को बखूबी बयां करता है। दूर दूर तक आसमां चूमता यहां का सुनहरा रेगिस्तान और बड़े बड़े महल की खूबसूरती तारीफे काबिल हैं। यहां आकर आप डेजर्ट सफारी, हवेलियों, झीलों और मंदिरों की सैर कर सकते हैं। वैसे तो इस जगह पर आप पूरे साल भर में कभी भी घुमने जा सकते है , लेकिन सर्दियों के मौसम में यहां की खूबसूरती कुछ और ही होती है ।

ऋषिकेश, हरिद्वार

गंगा के किनारे बसा ये शहर आपको आत्मिक शांति का अनुभव कराता है, आप यहां जितनी बार जाएंगे उतनी बार कुछ नया अनुभव करेंगे। सर्दियों के मौसम में तो यहां घूमने का मज़ा ही कुछ अलग होता है। ऋषिकेश में आप विभिन्न मंदिरों के दर्शन करने के साथ ही रिवर राफ्टिंग, कैंपिंग, ट्रेकिंग, बंजी जंपिंग समेत और कई सारी एडवेंचर एक्टिविटीज कर सकते हैं।

गोवा

देश के कोने में बसा ये छोटा सा शहर आपकी मस्ट विजिट लोकेशन में शामिल होना चाहिए। यहां बीच, ग्रीनरी, पुर्तगाली संस्कृति और बेहतरीन सी फूड का मज़ा उठाया जा सकता है। यहां की ईजी गोइंग वाइब आपको सभी तरह का मेंटल स्ट्रेस भूलाने को मजबूर कर देगी।

रण ऑफ कच्छ

भारत और पाकिस्तान की सरहद से सटी इस सफेद रेतीली धरती का नजारा सर्दियों के मौसम में देखने लायक है। यहां सर्दियों में कच्छ उत्सव मनाया जाता है, जिसमें शामिल होकर आप देश के कुछ अनदेखे और सुंदर दृश्यों का लुत्फ उठा सकते है।

डलहौजी, हिमाचल प्रदेश

डलहौजी प्राकृतिक नजारों, फूलों, घास के मैदान, तेज गति से बहती नदियों और धुंध के पहाड़ों से घिरा हुआ है। अगर आपकी हाल ही में शादी हुई है और आप हिमाचल की खूबसूरत पहाड़ियों के बीच कुछ खूबसूरत पल बिताना चाहते है तो आप डलहौजी को अपना हनीमून डेस्टिनेशन चुन सकते है।

कुर्ग, कर्नाटक

अगर आप झरने, पहाड़ और कॉफी की खुशबू के बीच कुछ दिन गुजरना चाहते हैं, तो भारत के स्कॉटलैंड कहें जाने वाले कुर्ग शहर में आपको जरूर जाना चाहिए। सबसे अच्छी बात ये है कि यहां आप कम खर्चे में प्राकृतिक नजारों का आनंद उठा सकेंगे।

शिलोंग, मेघालय

देवदार के पेड़ों से घिरा शिलांग भारत के उत्तर-पूर्वी भाग में स्थित एक हिल स्टेशन है। यह शहर अपनी प्राकृतिक सुंदरता, विरासत और परंपराओं के लिए जाना जाता है। झरनों के अलावा, पहाड़ की चोटियां, म्यूजियम, जू और यहां की प्राचीन धरोहर देखने लायक है।

Spread the voice

I'm a blogger having interests in Health and foods, life style, kids, astrology, cinema, and sports I shares my insights on these topics through my multi-niche blog. I holds a master's degree in journalism and has experience in news anchoring and content writing. Outside of work, I enjoys reading, traveling, cinema, cooking, and learning new skills.

Leave a Comment