ऐसे कई प्रश्न हैं जो हम सभी अपने जीवन में उस स्पेशल पर्सन को खोजने के लिए पूछते हैं, जिसके साथ आप सुखी जिंदगी बिताते हुए बेहतर तालमेल बिठाना चाहते है। अगर आपको भी ये जानने में दिलचस्पी है कि राशि चक्र की कौन-सी राशि आपके लिए बेस्ट मैच है (who is the best zodiac couple)। तो हमारा ये आर्टिकल अंत तक जरूर पढ़ें, ताकि आप अपने लिए परफेक्ट मैच ढूंढ पाए।
ये बेहतरीन जोड़ों में से एक है, क्यूंकि इन दोनों राशियों के बीच कभी लेज़ी मूवमेंट नहीं आते। वे अपने रिलेशन में एक्साइटमेंट बनाए रखते है, क्यूंकि इनके हर काम में एडवेंचर होता है। वे नई चीजों को अपनाने का आनंद लेते है और ये सुनिश्चित करते है कि ये प्रोसेस उनके लिए सुखद हो। वहीं दूसरी ओर, वे दोस्तों के साथ बाहर घूमने-फिरने जाने और साथ ही खुद के लिए समय निकालने के महत्व को जानते है।
इन दोनों ही राशि के जातक अपने साथी के प्रति कमिटमेंटस को लेकर वफादार होते है। वे एक-दूसरे के साथ अच्छी तरह से काम करते है क्यूंकि इनके बीच फिजिकल या इमोशनल रूप से मजबूत बॉंड होता है। ये दोनों एक-दूसरे को अंदरूनी और बाहरी तौर पर भली भांति जानते है। और यही चीज इनके रिलेशन को मजबूत बनाने में मदद करती है।
इस राशि के जोड़े के बीच क्रेजी मेंटल और इमोशनल कनेक्शन होता है। ये दोनों एक-दूसरे को अच्छे से जानते है कुछ महीनों की मुलाकात के बावजूद इनका रिश्ता ऐसा नजर आता है जैसे ये एक-दूसरे को कई सालों से जानते हो। इन दोनों का आपस में अच्छा तालमेल रहता है और जितना संभव हो सकें ये एक-दूसरे के साथ अच्छे समय का आनंद उठाते है। दूसरी ओर, वे अपनी आजादी का भी आनंद लेते है। लेकिन खास बात ये है कि इनकी आजादी रिलेशन में परेशानी नहीं लाती, क्यूंकि वे अकेले समय बिताने के महत्व को जानते है।
ये दोनों राशि शांत जल तत्व की राशियां है। एक जोड़े के रूप में ये अच्छे से रिलेशन निभाते है क्यूंकि ये दोनों एक-दूसरे को अच्छे से जानते है और इस बात पर इन्हें गर्व होता है। इन दोनों की कई फेवरेबल फीचर्स है जो कि एक कपल के रूप में अच्छे से मैच होती है।
ये दोनों ही राशियां जिंदगी का पूरा मजा उठाती है। इस दुनिया से वे जो कुछ चाहते है उसको लेकर ये जुनूनी होते है और किसी भी लक्ष्य या सपने को पाने के लिए ये एक-दूसरे को अत्यधिक प्रोत्साहित करते है। क्यूंकि ये दोनों अग्नि तत्व की राशियां है, ये एक-दूसरे के प्रति गहन समझ रखते है, जो इनके रिश्ते को बड़ी आसानी से अगले स्तर पर ले जाने में मदद करती है।
इन दोनों राशियों के बीच का रिलेशन एक स्ट्रांग इंटेलेक्चुल रिलेशन (strong intellectual connections) कहलाता है। ये वायु तत्व की राशियां है और ये अत्यधिक बुद्धिमान होती है। इन दोनों के बीच बेहतर अंडरस्टैंडिंग होती है, जो कि इन्हें परफेक्ट मैच बनाता है। इस राशि की जोड़ी दोस्ती, व ज्ञान साझा कर और एक-दूसरे की जरूरतों को समझकर अपने रिलेशन में शांति बनाए रखती है।
ये दोनों ही अग्नि तत्व की राशियां है, इसलिए एक जोड़ी के रूप में, इन दोनों के बीच गंभीर जुनून की अपेक्षा की जा सकती है क्यूंकि ये एक डायनाइमाइट जोड़ी है। इनका रिलेशन एनर्जी से भरपूर होता है, जो इनके रिलेशन को मजबूत बनाता है। ये दोनों एक-दूसरे के intense excitement की बहुत सराहना करते है।
अन्य ज्योतिषीय राशियों के मुकाबले इन दोनों राशियों के बीच जबरदस्त केमेस्ट्री देखने को मिलती है। इनके बीच बेशुमार प्रेम होता है और इन लवबर्डस को हमेशा एक-दूसरे के साथ देखा जाता है। ये दोनों जीवनभर एक-दूसरे के साथ का आनंद लेते है।
वायु तत्व की इन दो राशियों के बीच गजब का psychological connection होता है। इनका रिश्ता लगभग रहस्यमय होता है क्यूंकि कोई भी नहीं समझ पाता कि इनके बीच आखिर क्या चल रहा है। ये दोनों जिंदगी में कंधे से कंधा मिलाकर चलना पसंद करते है। ये दोनों अलग होने की बजाय हमेशा साथ होंगे।
ये दोनों एक-दूसरे के दिमाग को पढ़ सकते है और इस चीज को अच्छे से जानते है कि उनका पाटर्नर किस हद तक सोच सकता है। लेकिन ये स्वभाव उनकी कुशाग्र बुद्धि की वजह से ही नही है, बल्कि इन्हें अपने पाटर्नर की पसंद-नापसंद के बारे में सब कुछ जानना अच्छा लगता है। ये अन्य राशि के जातकों को अत्यधिक सम्मान देते है। ये कपल प्यार में अत्यधिक जुनूनी होते है और वे किसी भी मौके पर रोमांटिक होने से नहीं हिचकिचाते।
तो क्या आपके पाटर्नर की राशि आपसे मेल खाती है ? इस बारे में अपने विचार साझा करें!