फिल्म मैरी क्रिसमस : दमदार कहानी के साथ, साउथ और बॉलीवुड का कॉम्बो ला़जवाब

Vishal Purohit

Updated on:

Merry Christmas movie review
Spread the voice

Merry Christmas Movie Review

सिनेमाघरों में इस वीक विजय सेतुपति (vijay satupati) और कैटरीना कैफ (Katrina kaif)-स्टारर सस्पेंस थ्रिलर फिल्म ‘मैरी क्रिसमस’ रिलीज़ हुई। ये फिल्म फ्रेडरिक दा के लिखे फ्रेंच उपन्यास ला मोंटे चार्ज की कहानी पर आधारित है। इस फिल्म को श्रीराम राघवन ने डायरेक्ट किया है। आखिर इस फिल्म में ऐसा क्या खास है, जिसके लिए आप सिनेमाघरों की ओर रूख कर सकते है, आइए जानते है फिल्म ‘मेरी क्रिसमस’ के रिव्यू से (Merry Christmas movie review)।

फिल्म मैरी क्रिसमस की कहानी (Merry Christmas movie story)

फिल्म की शुरुआत अलबर्ट ( विजय सेतुपति ) के 7 साल बाद अपने घर लौटने से होती है जहां वह अपने पड़ोसी से मिलते हैं, जिसका किरदार टीनू आनंद ने निभाया है। यह क्रिसमस की रात थी और विजय त्योहार मनाने के लिए बाहर जाने का फैसला करते हैं और एक रेस्टोरेंट में पहुंचे जहां उन्होंने मरिया नाम की खूबसूरत लड़की (कैटरीना कैफ) को अपनी बेटी के साथ अकेले बैठे देखा। उन्हें उससे प्यार हो जाता है और वह जहां भी जाती है उसका पीछा करते हैं। कुछ समय बाद वह उसके साथ बातचीत करते हैं और उसके घर पर क्रिसमस सेलिब्रेट करते हैं। दोनों नाचते हैं, ड्रिंक करते हैं और अपने अतीत के बारे में एक-दूसरे से बातें करते हैं। कैटरीना के घर पर एक क्राइम का हिस्सा बनने तक उनके बीच चीजें सही होती है। उसके बाद फिल्म में कई इंटरेस्टिंग मोड आते है।

फिल्म मैरी क्रिसमस का डायरेक्शन (Merry Christmas film direction)

‘मैरी क्रिसमस’ का निर्देशन श्रीराम राघवन ने किया है, जिन्होंने क्रिसमस की पूर्व संध्या पर हुए एक क्राइम कहानी को दिखाने की पूरी कोशिश की है, लेकिन फिल्म में कई जगह आपको लग सकता है कि यह बहुत ज्यादा खींची गई है। फिल्म के दूसरे भाग की कहानी में हर 10 मिनट में नया मोड़ देखने को मिला है। इस सस्पेंस थ्रिलर फिल्म की कहानी इतनी दमदार है कि हर सीन के बाद उसके आने वाले सीन का इंतजार होता है। फिल्म की कहानी में हर किरदार को बहुत ही शानदार तरीके से पेश किया है। जिसकी कहानी आपको लास्ट तक बांधे रखेगी।

मैरी क्रिसमस फिल्म स्टारकास्ट (Merry Christmas film star cast)

इस फिल्म में विजय सेतुपति ने अपने कैरेक्टर के साथ पूरा इंसाफ किया है। उनकी एक्टिंग बहुत नेचुरल हैं। जब वो वन लाइनर्स बोलते हैं तो मजा आता है। उन्हें देखकर लगता है कि वो एक्टिंग करने की कोशिश करते ही नहीं, बल्कि सब नेचुरल होता हुआ लगता है। वहीं, कैटरीना कैफ का काम शानदार है। जो ना सिर्फ खूबसूरत लग रहीं हैं, बल्कि अपने किरदार में जा़न ड़ालने की उन्होंने हर संभव की कोशिश की है। जिसमें वो सफल भी रही। फिल्म के सपोर्टिंग रोल में बच्ची बनी परी, पुलिस अफसरों के किरदार में विनय पाठक व प्रतिमा कन्नन, कैटरिंग कारोबारी बने संजय कपूर और उनकी पत्नी के किरदार में अश्विनी कलसेकर ने बहुत बढ़िया काम किया है। इसके अलावा रोज़ी के किरदार में राधिका आप्टे की मौजूदगी काफी इंप्रेसिव है।

फिल्म मैरी क्रिसमस क्यूं देखें

कहने को फिल्म ‘मैरी क्रिसमस’ दो घंटे 14 मिनट की एक सस्पेंस थ्रिलर है लेकिन एक निर्जीव टेडी बीयर को लेकर भी अल्बर्ट के डायलॉग फिल्म में ठहाके लगाने के भी मजबूर कर देते है। फिल्म के वनलाइनर डायलॉग भी बहुत शानदार लिखे गए हैं। पूरी फिल्म एक रात की कहानी है जिसमें कई टिवस्ट और टर्न आते है, लिहाजा ये फिल्म दर्शकों को ये आखिर तक बांधे रखती है। इसमें इसकी स्क्रिप्ट और एडिटिंग दोनों की शानदार है। क्रिएटिव डायरेक्शन, इंटरेस्टिंग स्क्रिप्ट, सामान्य से सुनाई देने वाले लेकिन डीप मीनिंग वाले डायलॉग, कैटरीना और विजय का शानदार अभिनय, और साथ में अरिजीत व पैपॉन की आवाज में गाए जाने वाले गाने फिल्म को और मजबूत बना देते है। हालांकि, जब फुल एंटरटेनमेंट की बात आती है तो निश्चित रूप से फिल्म की कहानी आपको थोड़ी खींची हुई सी लगेगी।
सारांश: फिल्म के शुरूआती मिनट भले ही आपको इतने इंटरेस्टिंग ना लगें। लेकिन इंटरवेल के बाद फिल्म ‘मैरी क्रिसमस’ की स्टोरी आपको दिलचस्प लगने लगेगी। अगर आप मर्डर मिस्ट्री के देखने के शौकीन हैं तो आपको ये फिल्म पसंद आएगी।
Merry Christmas movie review

Spread the voice

I'm a blogger with a passion for technologies and science, personal finance, and political affairs, cinema, and sports I shares my insights on these topics through my multi-niche blog. I holds a master's degree in computer application and has experience in web development and digital marketing. Outside of work, I enjoys reading, sports, cinema, cooking, and learning new skills.

Leave a Comment