दुनिया में ऐसे कई दिव्यांग है जिन्होंने ये साबित कर दिया कि अगर कुछ कर गुजरने का जज्बा हो तो कोई भी कमी, कोई भी परेशानी आपको सफलता पाने से नहीं रोक सकती। और ऐसा ही एक उदाहरण पेश करते है बिजनेसमैन श्रीकांत (Srikanth Bolla), जिन्होंने अपनी लगत और मेहनत पर करोड़ों की संपत्ति खड़ी कर ली।
श्रीकांत के इस चुनौती भरे सफऱ की कहानी (Srikanth Bolla story) आपको जल्द ही बड़े पर्दे पर देखने को मिलेगी। श्रीकांत ( Srikanth movie) नाम से बनी इस बायोपिक फिल्म में बोला का किरदार बॉलीवुड की सबसे वर्सेटाइल एक्टर राजकुमार राव (Rajkumar Rao as Srikanth Bolla) निभा रहे है। श्रीकांत फिल्म का ट्रेलर (Srikanth movie trailer) इन दिनों सोशल नेटवर्किंग साइड पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है। तो आइए जानते है कौन है ये श्रीकांत, और ऐसी क्या खास बात है, जिससे इंप्रेस होकर डायरेक्टर तुषार हीरानन्दानी ने उन पर फिल्म बना ड़ाली।
श्रीकांत बोला का बचपन कैसा गुजरा
श्रीकांत बोला का एजुकेशनल करियर
श्रीकांत बोला का प्रोफेशनल करियर
श्रीकांत हमेशा कुछ ऐसा करना चाहते थे, जिससे दूसरे लोगों को रोजगार मिल सकें। इसके लिए श्रीकांत ने हैदराबाद के पास 8 लोगों के साथ एक कमरे से छोटी सी कंपनी की शुरुआत की। उन्होंने लोगों के खाने-पीने के सामान की पैकिंग के लिए कंज्यूमर फूड पैकेजिंग कंपनी बनाई। शुरुआत में श्रीकांत ने अपने आस-पास के बेरोजगारों के साथ कंपनी की शुरुआत की। 2012 में श्रीकांत ने बोलैंट इंडस्ट्रीज की स्थापना की और बाद में उन्हें रतन टाटा से भी फंडिंग मिली। उनकी ये कंपनी सुपारी-बेस्ड प्रोडक्ट बनाती है और सैकड़ों विकलांग व्यक्तियों के लिए रोजगार के अवसर पैदा करती है।
श्रीकांत बोला की नेटवर्थ (Srikanth bolla net worth)
श्रीकांत बोला की कंपनी बोलेंट इंडस्ट्रीज़ की मार्केट वैल्यू 500 करोड़ रुपये है (Bollant Industries market value in india today)। श्रीकांत बोल्ला की खुद की सपंत्ति की (Srikanth Bolla net worth) बात करें तो वह 50 करोड़ के आसपास है। जिसमें हर साल इजाफा हो रहा है।
श्रीकांत बोला की बायोपिक कब रिलीज होगी (Srikanth movie release date)
राजकुमार राव (Rajkumar Rao), स्टारर ‘श्रीकांत’ नाम से बनी ये बायोपिक फिल्म 10 मई, 2024 को रिलीज होने जा रही है। श्रीकांत के डायरेक्टर तुषार हीरानन्दानी है। फिल्म की स्टारकास्ट की बात करें तो (Srikanth Bolla movie cast) इसमें राजकुमार राव के साथ ज्योतिका, शरद केलकर और अलाया एफ भी सपोर्टिंग रोल में नजर आएगी। फिल्म का टीजर सामने आते ही फिल्म के असली हीरो श्रीकांत बोला को लेकर चर्चा का बाजार गर्म हो गया है, हर कोई श्रीकांत के बारे में जानने में दिलचस्पी दिखा रहा है।