Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya movie plot
कहानी शुरू होती है रोबोटिक्स इंजीनियर आर्यन (शाहिद कपूर) पर, जो समृद्ध परिवार का लड़का है और उसकी मां ही नहीं। उसकी पूरी फैमिली चाहती है कि वो शादी कर घर बसा ले। मगर आर्यन को कोई लड़की पसंद नहीं आती। इसी बीच उसे उसकी मौसी उर्मिला (डिंपल कपाड़िया) अमेरिका में एक प्रोजेक्ट के सिलसिले में बुलाती है। रोबोटिक्स कंपनी की मालकिन उर्मिला खुद भी कई साल से रोबोट्स पर तरह-तरह के एक्सपेरिमेंट्स कर रही है और उसकी कोशिश है कि वह इंसानी दुनिया को एक ऐसा परफेक्ट रोबोट दे सके, जो इंसान को मात दे। उर्मिला आर्यन की देखभाल के लिए सिफ्रा (कृति सेनन) नाम की रोबोट नियुक्त करती है।
जहां, सिफ्रा की तमाम खूबियों को देखकर आर्यन उससे प्यार हो जाता है। मगर कहानी में ट्विस्ट तब आता है, जब उसे पता चलता है कि सिफ्रा एक रोबोट है। इसके बावजूद वह अपने मन में पनपे जज्बातों को रोक नहीं पाता। वह किसी तरह अपनी मौसी को इस बात के लिए राजी कर लेता है कि वह इस खूबसूरत रोबोट को मानवीय परिवेश में टेस्ट करने के लिए इंडिया भेजे। आर्यन सिफ्रा की असल पहचान जाहिर किए बगैर उसे अपने घरवालों से मिलवा देता है। लेकिन क्या आर्यन के घरवालों को पता चल पाएगा कि सिफ्रा रोबोट है? क्या उनकी शादी हो पाएगी? इन तमाम सवालों के जवाब आपको फिल्म देखने पर मिलेंगे।