Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya movie review, शाहिद-कृति का रोमेंटिक कॉमेडी ड्रामा

Vishal Purohit

Updated on:

Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya movie review
Spread the voice

तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया का मूवी रिव्यू … (Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya movie review) वेलैंटाइन वीक (Valantine week) के दौरान सिनेमाघरों में शाहिद कपूर(Shahid kapoor) और कृति सेनन (kriti sanon) स्टारर फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया (Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya) 9 फरवरी को रिलीज हुई।
Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya cast की बात करें तो मूवी में शाहिद और कृति के अलावा धर्मेंद्र और डिंपल कपाड़िया लीड रोल में हैं। फिल्म के डायरेक्टर अमित जोशी और आराधना शाह है। यह साइंस-फिक्शन टच वाली एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है। लेकिन क्या, वेलैंटाइन डे से पहले रिलीज हुई ये फिल्म वाकई में अपने पार्टनर के साथ देखने लायक है या नहीं। जानने के लिए पढ़ें फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया का मूवी रिव्यू … (Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya movie review)

Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya movie plot

कहानी शुरू होती है रोबोटिक्स इंजीनियर आर्यन (शाहिद कपूर) पर, जो समृद्ध परिवार का लड़का है और उसकी मां ही नहीं। उसकी पूरी फैमिली चाहती है कि वो शादी कर घर बसा ले। मगर आर्यन को कोई लड़की पसंद नहीं आती। इसी बीच उसे उसकी मौसी उर्मिला (डिंपल कपाड़िया) अमेरिका में एक प्रोजेक्ट के सिलसिले में बुलाती है। रोबोटिक्स कंपनी की मालकिन उर्मिला खुद भी कई साल से रोबोट्स पर तरह-तरह के एक्सपेरिमेंट्स कर रही है और उसकी कोशिश है कि वह इंसानी दुनिया को एक ऐसा परफेक्ट रोबोट दे सके, जो इंसान को मात दे। उर्मिला आर्यन की देखभाल के लिए सिफ्रा (कृति सेनन) नाम की रोबोट नियुक्त करती है।

जहां, सिफ्रा की तमाम खूबियों को देखकर आर्यन उससे प्यार हो जाता है। मगर कहानी में ट्विस्ट तब आता है, जब उसे पता चलता है कि सिफ्रा एक रोबोट है। इसके बावजूद वह अपने मन में पनपे जज्बातों को रोक नहीं पाता। वह किसी तरह अपनी मौसी को इस बात के लिए राजी कर लेता है कि वह इस खूबसूरत रोबोट को मानवीय परिवेश में टेस्ट करने के लिए इंडिया भेजे। आर्यन सिफ्रा की असल पहचान जाहिर किए बगैर उसे अपने घरवालों से मिलवा देता है। लेकिन क्या आर्यन के घरवालों को पता चल पाएगा कि सिफ्रा रोबोट है? क्या उनकी शादी हो पाएगी? इन तमाम सवालों के जवाब आपको फिल्म देखने पर मिलेंगे।

Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya movie screenplay and Cinematography

रोमांटिक और sci-fi एलीमेंट के सार को पकड़ने, ऑडियंस के लिए विजुअली आकर्षक और सीट पर बांधे रखने के लिए फिल्म के स्क्रीनप्ले और सिनेमेटोग्राफी तारीफे काबिल है।

Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya cast performances

आर्यन के रूप में शाहिद कपूर के कैरेक्टर को उसकी ईमानदारी और आकर्षण के लिए सराहा गया है, जबकि अपने कैरेक्टर को जीवंत बनाने के लिए सिफ्रा के रूप में कृति सनोन के परफॉमेंस की सराहना की जा सकती है। धर्मेंद्र और डिंपल कपाड़िया सहित सपोर्टिंग एक्टर्स को भी फिल्म में उनके योगदान के लिए पॉजिटिव कमेंटस मिले है।

Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya Music

तनिष्क बागची, सचिन-जिगर और मित्राज़ द्वारा कंपोज फिल्म का म्यूजिक चार्टबस्टर पर फिल्म रिलीज से पहले ही धूम मचा रहा है। फिल्म का टाइटल ट्रैक ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ और ‘जब देखूं बना री’ जैसे सोंग खासकर म्यूजिक लवर्स के फेवरेट बने हुए है।

Conclusion

इस तरह हम कह सकते है कि “तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया” सराहनीय प्रदर्शन और आनंददायक संगीत के साथ रोमांस और sci-fi का एक अनूठा मिश्रण है। जहां फिल्म में आकर्षण के क्षण हैं, वहीं इसके निष्पादन और स्टोरीलाइन के कारण इसे मिक्स रिव्यू भी मिले है। अब फिल्म देखने लायक है या नहीं यह अंततः व्यक्तिगत प्राथमिकताओं और अपेक्षाओं पर निर्भर करता है।
फिल्म को मिक्स रेस्पोंस मिला है, कुछ लोगों ने इसके रोम-कॉम और कास्ट के परफॉमेंस की प्रशंसा की है, जबकि अन्य ने इसके निष्पादन और कहानी की आलोचना की है। हम इसे 5 में से 3 रेटिंग देते हैं।

Spread the voice

I'm a blogger with a passion for technologies and science, personal finance, and political affairs, cinema, and sports I shares my insights on these topics through my multi-niche blog. I holds a master's degree in computer application and has experience in web development and digital marketing. Outside of work, I enjoys reading, sports, cinema, cooking, and learning new skills.

Leave a Comment