जून 2023 के तीसरे शुक्रवार को सिनेमाघरों में दो मोस्टअवेटेड फिल्में रिलीज हुई। इन फिल्मों का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। बात करें फिल्म ‘द फ्लैश’ The Flash की। तो डीसी एक्सटेंडेड यूनिवर्स की 13वीं फिल्म है। इस फिल्म का प्रोडक्शन डीसी स्टूडियो और वार्नर ब्रदर्स ने मिलकर किया है। ये फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर खरी उतरने में काफी हद तक कामयाब रही है। तो आइए जानते है वो कौन-सी ऐसी चीजें है जिनके लिए आपको ये फिल्म जरूर देखनी चाहिए।
फिल्म 'द फ्लैश' की स्टोरी
फिल्म ‘द फ्लैश’ टाइम ट्रैवल पर बेस फिल्म है। फिल्म ‘फ्लैश’ की कहानी बैरी एनल की है जो अपनी मां के मर्डर के आरोप में अपने पिता को बचाने की कोशिश करता है। बैरी एनल को पता है कि उनकी मां की हत्या उसके पिता ने नहीं की है। वह अपनी मां की हत्या को रोकने के लिए अतीत में जाता है। लेकिन मल्टीवर्स में टाइम ट्रेवल करते समय कुछ चीजें गलत हो जाती हैं। बैरी एनल वहां वह एक ऑप्शनल रियलिटी में फंस जाता है। जहां से वापस अपनी दुनिया में लौटने के लिए वो बैटमैन और सुपर गर्ल की मदद लेता है। इस फिल्म के माध्यम से एक मजबूत संदेश देने की कोशिश की गई है कि हर समस्या का समाधान नहीं होता है। जीवन में कुछ चीजे ऐसी होती हैं, जिस पर आपका बस नहीं होता है। बैरी एनल टाइम ट्रेवल में जाकर कई चीजों को बदलना चाहता है, ताकि आने वाला भविष्य ठीक हो सके, लेकिन जो चीजें प्रकृति ने एक बार निर्धारित कर दी हैं उसे बदला नहीं जा सकता है। प्रकृति के नियम के अनुसार जीवन में जो घटनाएं घटित होने वाली है वह घटकर ही रहेंगी। उसे किसी भी तरह से नहीं रोका जा सकता है।
फिल्म 'द फ्लैश' का प्रोडक्शन तारीफ के काबिल
फिल्म के डायरेक्टर एंडी मुशिएती ने जिस तरह से ‘द फ्लैश’ को सुपरसोनिक स्पीड से यात्रा करते दिखाया है वह काफी क्रिएटिव और एट्रेक्टिव लगता है। खासकर इंटरवल के बाद फिल्म के इमोशनल सीन काफी इंप्रेसिव हैं। रूस में फिल्माए गए एक्शन सीन दिलचस्प हैं, जो दर्शकों को बांधे रखते हैं। इस फिल्म के प्री क्लाइमेक्स में जब बैरी एनल अपनी मां से मिलता है तो ये सीन बहुत ही टचिंग लगता है । सिनेमैटोग्राफी की बात करें तो वो बहुत कमाल की है, जिसमें हेनरी ब्रहम की क्रिएटिविटी बेहतरीन है। फिल्म की खास बात ये है कि 2 घंटे 24 मिनट की इस फिल्म का हर एक सीन ऐसा लगता है जिसे वो हमारे सामने ही घटित हो रहा है। इस फिल्म के कॉस्टयूम डिज़ाइनर एलेक्जेंड्रा बायरन और रिंगवुड है, जिन्होंने कहानी के कैरेक्टर को दमदार दिखाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। वहीं, फिल्म की एडिटिंग जेसन बैलेंटाइन और पॉल मैक्लिस ने की है, फिल्म का वीएफएक्स काफी इंप्रेसिव है।
फिल्म 'द फ्लैश' में कलाकारों की दमदार एक्टिंग
इस फिल्म में बैरी एनल का कैरेक्टर निभाया है एक्टर एज्रा मिलर ने। इस फिल्म में उनके दोनों ही कैरेक्टर बेहद प्रभावशाली है। बेन एफ्लेक ने फिल्म में बैटमैन की भूमिका में अपना जबरदस्त प्रभाव छोड़ा है। सुपर गर्ल की भूमिका साशा कैले के लिए फिल्म में कुछ ज्यादा करने को तो नहीं था, लेकिन स्क्रीन पर वो जितने देर भी नजर आई उतने देर तक दर्शकों को बांधे रखा। फिल्म के बाकी कलाकारों का भी परफार्मेस तारीफे काबिल है। यह फिल्म ही एक काल्पनिक दुनिया की सैर कराती है,लेकिन फिल्म के माध्यम से ऐसा संदेश देने की कोशिश की गई है, जो हमें कुछ बातें सोचने पर मजबूर कर देता है।
फिल्म 'द फ्लैश' का बॉक्सऑफिस कलेक्शन
द फ्लैश 220 मिलियन डॉलर यानी 1800 करोड़ से अधिक के बजट पर बनी फिल्म हैं। रिपोर्ट की मानें तो, द फ्लैश ने दो दिन में 6 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। दो ही दिन में भारत में किसी हॉलीवुड फिल्म को इतनी ओपनिंग मिलना काफी अच्छा माना जा रहा है। ऐसे कयास लगाए जा रहे है कि वीकेंड पर भी ये फिल्म धमाल करेगी और बॉलीवुड की सबसे महंगे बजट वाली फिल्म आदिपुरुष को टक्कर दे सकती है।
कुल मिलाकर फिल्म ‘द फ्लैश’ DCEU की एक बेहतरीन पेशकश है, जिसका हर एक किरदार आपको फिल्म के अंत तक बांधे रखता है। फिल्म के विजुअल्स शानदार है। अगर आप अपने बोरिंग से वीकेंड को एक्साइटिंग बनाना चाहते है तो ये फिल्म जरूर देखें।