क्या आपने financial year 2023-24 की प्लानिंग कर ली है कि उसमें पर्याप्त टैक्स सेविंग इंवेस्टमेंट (Last Minute Tax Saving Ideas) कहां और कैसे करेंगे। अगर आपने अब तक ये काम नहीं किया है तो बतादें कि फाइनेंशियल ईयर 2023-24 , 31 मार्च को खत्म होने वाला है। और ये तारीख कुछ ही दिनों में आने वाली है। अगर आपने अब तक इस सीमा का पूरा फायदा नहीं उठाया है तो आपको जल्द बाकी निवेश करना होगा। यहां हम आपको इंवेस्टमेंट की वो टैक्स सेविंग स्कीम (Income Tax Saving scheme) बताने जा रहे है जिससे आप अपनी मेहनत की कमाई बचा पाएंगे।
Income Tax Saving Tips -Last Minute Tax Saving Ideas
पीपीएफ (PPF)

ईपीएफओ (EPFO)

एनएससी (NSC)

एनपीएस (NPS)

नेशनल पेंशन स्कीम यानी एनपीएस एक रिटायरमेंट सेविंग प्लान है। इस गवर्मेंट स्कीम में धारा 80सी के तहत इसमें सालाना 1.5 लाख और धारा 80सीसीडी (1बी) के तहत अतिरिक्त 50 हजार रुपये का इंवेस्टमेंट किया जा सकता है। इसकी आय और मेच्योरिटी पर मिलने वाली रकम टैक्स फ्री है।
सुकन्या समृद्धि योजना (sukanya samridhi yojna)

सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (senior citizen savings scheme)

इक्विटी लिंक्ड सेविंग स्कीम (equity linked saving scheme)

टैक्स सेविंग फिक्स डिपॉजिट (tax saving fixed deposit)
