Mahila Samman Saving Certificate 2024, जानें इसमें निवेश करने से क्या फायदा मिलेगा

Pooja Joshi

Updated on:

Mahila Samman Saving Scheme
Spread the voice

क्या आप अपनी बेटी, पत्नी या अपनी किसी महिला करीबी के नाम पर कुछ सेविंग जमा करना चाहते है। लेकिन ये समझ नहीं पा रहे है कि इसके लिए कौन-सी स्कीम अच्छी रहेगी। तो आपकी इस समस्या का हल निकालते हुए हम आपको केन्द्र सरकार द्वारा लागू की गई ऐसे योजना के बारे में बताने जा रहे है। जिसमें आपको ना सिर्फ अच्छा रिटर्न मिलेगा, बल्कि ये सरकारी योजना पूरी तरह सुरक्षित भी है।

दरअसल, केंद्र सरकार ने महिलाओं की निवेश में भागीदारी बढ़ाने और उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए छोटी बचत योजना के तहत एक नई स्कीम महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र जोड़ा है। खास बात ये है कि इसमें सिर्फ महिलाएं ही निवेश कर सकती है। इस स्कीम के तहत कम समय में ज्यादा रिटर्न का लाभ मिलेगा। इस योजना का ऐलान बजट 2023 में किया जा चुका है।

महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र क्या है

महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र (MSSC) भारत में महिलाओं के लिए विशेष रूप से तैयार की गई एक सेविंग स्कीम है। केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमन ने 2023 के बजट में, महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र (MSSC) की घोषणा की थी। ये स्कीम 1 अप्रैल, 2023 से शुरू हो चुकी है। एमएसएससी एकाउंट खोलने के लिए मीनिमम इंवेस्टमेंट 1000, और अधिकतम इंवेस्टमेंट अमांउट 2 लाख रुपये है। अच्छी बात ये है कि MSSC खाता खोलने के लिए कोई चार्ज नहीं लगता है।

महिला सम्मान बचत योजना में निवेश के लिए जरूरी बातें

इस योजना से जुड़ने से पहले इस बात का ध्यान रखें कि इसमें अकाउंट बंद करने का विकल्प नहीं है। हालांकि अकाउंट होल्डर की मौत हो जाती है तो इसे बंद किया जा सकता है। इसके अलावा किसी अन्य हालात में अगर सरकार की सहमति होती है तो अकाउंट बंद किया जा सकता है। प्रीमैच्योर अकाउंट को 6 महीने बाद ही बंद किया जा सकता है। पैसा निकालने के लिए आपकों इसमें फॉर्म -2 भरना होगा। नाबालिग फॉर्म-3 भर सकेंगे। इसमें 1 साल के बाद 40 फीसदी रकम निकाली जा सकती है। उदाहरण के तौर पर मान लीजिए अगर कोई महिला इस योजना में 2 लाख रुपये निवेश करती है तो उसे 7.5 फीसदी का ब्याज दिया जाएगा। ये राशि 2 साल के लिए निवेश की जा सकती है। ब्याज की रकम तीन महीने पर अकाउंट में ट्रांसफर की जाएगी। इस हिसाब से देखा जाए तो महिलाओं के पास दो साल में 2.32 लाख रुपये जमा हो जाएंगे।

महिला सम्मान बचत योजना में निवेश के लिए जरूरी बातें

इस योजना से जुड़ने से पहले इस बात का ध्यान रखें कि इसमें अकाउंट बंद करने का विकल्प नहीं है। हालांकि अकाउंट होल्डर की मौत हो जाती है तो इसे बंद किया जा सकता है। इसके अलावा किसी अन्य हालात में अगर सरकार की सहमति होती है तो अकाउंट बंद किया जा सकता है। प्रीमैच्योर अकाउंट को 6 महीने बाद ही बंद किया जा सकता है। पैसा निकालने के लिए आपकों इसमें फॉर्म -2 भरना होगा। नाबालिग फॉर्म-3 भर सकेंगे। इसमें 1 साल के बाद 40 फीसदी रकम निकाली जा सकती है। उदाहरण के तौर पर मान लीजिए अगर कोई महिला इस योजना में 2 लाख रुपये निवेश करती है तो उसे 7.5 फीसदी का ब्याज दिया जाएगा। ये राशि 2 साल के लिए निवेश की जा सकती है। ब्याज की रकम तीन महीने पर अकाउंट में ट्रांसफर की जाएगी। इस हिसाब से देखा जाए तो महिलाओं के पास दो साल में 2.32 लाख रुपये जमा हो जाएंगे।

महिला सम्मान बचत योजना का खाता कहां खुलेगा

अगर आप महिला सम्मान बचत पत्र योजना में निवेश करना चा‍हती हैं तो पोस्ट ऑफिस या अधिकृत बैंकों में अकाउंट ओपन करवा सकती हैं। अकाउंट ओपन करवाते समय आपको फॉर्म-1 भरना होगा, साथ ही केवाईसी डॉक्‍यूमेंट्स जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड और कलरफुल फोटो आदि की जरूरत पड़ेगी।

महिला सम्मान बचत योजना के लिए कौन-सा फॉर्म भरना होगा

फिलहाल इस योजना को 2 साल के लिए शुरू किया गया है यानी इस स्‍कीम का फायदा साल 2025 तक उठाया जा सकता है। जब आप ये अकाउंट खुलवाते है तो आपको फॉर्म-1 भरना होता है। वहीं मैच्‍योरिटी के समय फॉर्म-2 को डिपॉजिट करके आप रकम की निकासी कर सकती हैं। वहीं अगर आप अकाउंट से मैच्‍योरिटी पीरियड से पहले रकम निकालना चाहती हैं, तो ये सुविधा आपको 1 साल बाद मिल जाती है। ऐसे में आप फॉर्म-3 को जमा करके 40,000 रुपए तक निकाल सकती हैं।

महिला सम्मान बचत योजना की अंतिम तारीख क्या है

महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम के तहत केवल महिलाएं या फिर किसी नाबालिग के नाम पर अभिभावक खाता खोल सकते हैं। इस योजना के तहत 31 मार्च 2025 तक ही अकाउंट खोला जा सकता है। इस योजना के तहत ब्याज तिमाही आधार पर अकाउंट में ट्रांसफर किया जाएगा। इस स्कीम के तहत खोला गया खाता सिंगल होल्डर टाइप का होना चाहिए।

महिला सम्मान बचत योजना के फायदे

टैक्स बेनिफिटस

MSSC यानि महिला सम्मान बचत योजना केन्द्र सरकार द्वारा शुरू की गई गारंटीशुदा योजना है, जिसमें जो ब्याज आपको मिलेगा वो इनकम टैक्स एक्ट, 1961 के तहत टैक्सेबल है। हालांकि, प्रति वर्ष अधिकतम रु. 1.5 लाख की राशि पर ब्याज इनकम टैक्स एक्ट की धारा 80C के तहत कटौती के लिए पात्र है।

मैंटेन करने में आसान

MSSC एक सरल और आसानी से खुलने वाली योजना है। जिसमें एकाउंट मीनिमम इंवेस्टमेंट अमाउंट 1000 रूपए के साथ खोला जा सकता है। पोस्टऑफिस या बैंक की वेबसाइट के माध्यम से खाते को ऑनलाइन भी बनाए रखा जा सकता है।

रिटर्न की गारंटी

MSSC उन महिलाओं के लिए एक अच्छा विकल्प है जो गारंटीड रिटर्न के साथ एक सुरक्षित और सुरक्षित निवेश विकल्प की तलाश में हैं। यह योजना टैक्स बेनिफिटस भी प्रदान करती है, जो अकाउंट होल्डर की कर देनदारी को कम करने में मदद कर सकती है।

निष्कर्ष: महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र योजना उन महिलाओं के लिए एक अच्छा विकल्प है जो गारंटीड रिटर्न के साथ एक सुरक्षित निवेश विकल्प की तलाश में हैं। इस योजना से जुड़कर आप कम समय में अच्छा लाभ कमा सकती है।

heading: Mahila Samman Saving Certificate 2023, जानें इसमें निवेश करने से क्या फायदा मिलेगा

Filename : benefits of Mahila Samman Saving Certificate in hindi

Browser Title : benefits of Mahila Samman Saving Certificate in hindi

Meta Description : Let us know in detail about Mahila Samman Savings Certificate. आइए जानें महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र के बारे में विस्तार से।

Keywords : MSSC, Mahila Samman Saving Certificate 2023, Charges on MSSC, How to open Mahila Samman Saving Certificate , Mahila Samman Saving  scheme kya hain, Mahila Samman Saving  scheme ke fyade, महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र, एमएसएससी, गवर्मेंट स्कीम फॉर लेडीज़

Tags : saving scheme, mssc, tax, Mutual fund, government scheme

Short Headline : महिलाओं को समर्पित केन्द्र सरकार की ये खास स्कीम


Spread the voice

I'm a blogger having interests in Health and foods, life style, kids, astrology, cinema, and sports I shares my insights on these topics through my multi-niche blog. I holds a master's degree in journalism and has experience in news anchoring and content writing. Outside of work, I enjoys reading, traveling, cinema, cooking, and learning new skills.

Leave a Comment