पैसिव इनकम के 9 आइडियाज जिससे छप्पर फाड़ के बरसेगा पैसा – Passive Income Ideas

Vishal Purohit

Updated on:

Passive Income Ideas

दुनिया में हर एक व्यक्ति पैसा कमाने की होड़ में लगा है। क्यूंकि ये ना सिर्फ हर व्यक्ति की चाहत होती है, बल्कि पैसे के जरिए ही रोटी, कपड़ा और मकान जैसी मूलभूत जरूरतें पूरी होती है। देखा जाए तो इस दुनिया में कुछ लोग ऐसे है जो मेहनत करके रोजाना कमाता है तो कुछ लोग ऐसे भी है जो एक बार मेहनत करके हर रोज कमाते है। जिसे हम पैसिव इनकम कहते है। जी हां, आज के समय में ऐसे ढेरों तरीके (Passive Income Ideas) है जिनके द्वारा पैसिव इनकम कर सकते है।

पैसिव इनकम (Passive Income) को सरल शब्दों में परिभाषित करें तो ये एक प्रकार की इनकम है जिसमें आपको पैसे कमाने के लिए लगातार काम नहीं करना पड़ता है, आपको बस एक बार अपना दिमाग और मेहनत लगाकर कमाई करने वाले सोर्स को तैयार करना पड़ता हैं और फिर उसके बाद आप लगातार कमाई कर सकते है। तो यहां हम आपको बेस्ट पेसिव इनकम आइडियाज के बारे में बताने वाले है।

पैसिव इनकम क्या है

कैसा हो कि सुबह जब आप नींद से उठे और अपना मोबाइल फोन चैक करने पर आपको पता चले कि आपकी इनकम में बढ़ोतरी हुई है। हैरान ना हो ये कोई सपने जैसा नहीं है, जिसे आप सिर्फ बंद आंखों से देख सकते है। आज के इस समय में ऐसे कई सारे आइडियाज है जिनके जरिए आप हर रोज Passive Income पा सकते है। पैसिव इनकम एक ऐसा तरीका है जिसमें आप कम समय में बहुत अधिक फोकस एफर्टस डाल करके रेगुलर पैसा कमा सकते हैं।

बेस्ट पैसिव इनकम आइडियाज

रेंटल इनकम

लैंड, एसेट या यहां तक कि स्टोरेज की जगह देना भी पैसिव इनकम बनाने का बेहतरीन तरीका हो सकता है। बहुत से लोग जमींदार बन जाते हैं। इसका मतलब है कि आपको अपनी पहली रेंटल प्रोपर्टी के भुगतान के लिए जो भी पैसा चाहिए, उसे इकट्ठा करने के लिए आप कड़ी मेहनत करते हैं। हालांकि, वर्तमान में इस तरह का प्रयास बड़ा कठिन है। इस बात से भी इंकार नहीं किया जा सकता है कि रियल एस्टेट में बहुत कम लिक्विडिटी है।

म्यूचअल फंड

म्यूचुअल फंड से पैसिव इनकम पाना सर्वोत्तम तरीकों में से एक है। आप अपनी जोखिम क्षमता और समय सीमा के आधार पर म्यूचुअल फंड चुन सकते हैं। इसका मतलब है कि आपको न केवल निष्क्रिय रूप से संपत्ति बनाने का मौका मिलता है, बल्कि आपको यह भी चुनने का मौका मिलता है कि आप कितना जोखिम उठाने को तैयार हैं। अगर इस प्रोसेस में गाइडेंस देने के लिए आपके पास कोई ट्रेन प्रोफेशनल है तो आप अपने फाइनेंशियल गोल का परफेक्ट पोर्टफोलियो बना सकते है।

स्टॉक मार्केट

पैसिव इनकम बनाने के बढ़िया तरीकों में एक स्टॉक मार्केट में इंवेस्ट करना है। लेकिन, इसके लिए एक निश्चित स्तर की एक्सपर्टिज और नॉलेज की आवश्यकता होती है। स्टॉक के जरिए संभावित रूप से बहुत अधिक पैसिव इनकम क्रिएट की जा सकती है, लेकिन जब तक आपके पास फाइनेंशियल एडवाइजर ना हो, तब तक स्टॉक चुनने में फाइनेंशियल गोल और मार्केट कंडीशन के बेस पर रिसर्च और समय-समय पर पुन: समायोजन करने में घंटों लग सकते हैं। ऐसे में एक्सपर्ट की गाइडेंस में ही इंवेस्ट करना बेहतर है।

पीयर टू पीयर लेंडिंग

पी2पी लेंडिंग मूल रूप से इंवेस्टमेंट का एक वैकल्पिक रास्ता है। जिसमें आप उधार मांगने वाले को पैसे उधार देते है और उस पर ब्याज कमाते है। एक मध्यस्थ के जरिए पी2पी लेंडिंग में इंवेस्ट किया जा सकता है।

एसेट लीजिंग

एसेट लीजिंग के जरिए भी आप पैसिव इनकम कमा सकते है। आप एक इंवेस्टर बन सकते हैं जो कार, फर्नीचर, इम्यूपमेंट, या अमूर्त संपत्ति जैसे कॉपीराइट जैसी मूर्त संपत्तियों को पट्टे पर देता है। पट्टेदार के रूप में, आपको पट्टे की अवधि के लिए पट्टेदार से मूल राशि के साथ ब्याज (Passive Income ) प्राप्त होगा।

एफडी

यह पैसिव इनकम बनाने के सबसे पुराने तरीकों में से एक है। बैंक एफडी से आप जो ब्याज कमाते हैं वह कम होता है। हालांकि, जो लोग जोखिम नहीं उठाना चाहते हैं, वे कम जोखिम वाले कारक के कारण बैंक एफडी की ओर आकर्षित होते हैं। यदि आप अपने क्षितिज का विस्तार करने के इच्छुक हैं तो आप एक लिक्विड फंड में निवेश कर सकते हैं जो एक प्रकार का म्यूचुअल फंड है जो हाई लिक्विडिटी देता है – इसका मतलब है कि आपका पैसा तब लिया जा सकता है जब आपको इसकी आवश्यकता हो। फिक्स्ड डिपॉजिट के विपरीत, लिक्विड फंड में लंबी लॉक-इन अवधि नहीं होती है।

ऑनलाइन कोर्स

कोरोना माहमारी के बाद एजुकेशन तेजी से ई लर्निंग मोड्यूल पर शिफ्ट होती जा रही हैं। ऐसे में मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए एजुकेशनल कोर्सेज बहुत फेमस हो रहे है। तो अगर आप भी पढ़ाने में रूचि रखते है तो इस तरह का कोर्स बना सकते हैं। जी हां, डिजिटल मार्केटिंग, ग्राफिक डिजाइनिंग, वेब डवलपमेंट और कॉम्पीटशन एग्जाम की प्रिप्रेशन कराने में अगर आप एक्सपर्ट है तो आपकी ये स्किल आपको अच्छी पैसिव इनकम दिला सकती है।

गूगल एडसेंस

अगर आप ऑनलाइन पैसिव इनकम आइडियाज ढूंढ रहे है, तो आप गूगल का एड नेटवर्क गूगल एडसेन्स ज्वाइन कर सकते हैं। मूलत: यह एक एड नेटवर्क है जो विज्ञापन दिखाता हैं। एडसेंस रोजाना पैसिव इनकम जनरेट करता है और आप इसका लाभ दो तरह से उठा सकते हैं। पहले अपना ब्लॉग बनाकर और दूसरा यूट्यूब पर विडियो बनाकर।

एफिलेटेड मार्केटिंग

एफिलियेट मार्केटिंग जिसे डिजिटल मार्केटिंग भी कहते हैं, पैसिव इनकम के बेहतरीन आइडियाज में से एक कहा जा सकता हैं। इसका प्रोसेस बहुत सरल है, इसमें किसी कम्पनी के प्रोडक्ट का प्रमोशन करके उसकी सर्विस, खरीद के बदले कमिशन के रूप में कमाई की जाती हैं। सोशल मिडिया, ब्लॉग, इन्टरनेट या यूट्यूब पर इन सर्विस के प्रोडक्टस का प्रमोशन करके इन्हें प्रमोट किया जा सकता हैं। यकीन मानिए इसमें अगर आपने एक बार जड़े मजबूत कर ली, तो आने वाले कई दशकों तक यह आपके लिए कमाई का बेहतरीन सोर्स हो सकता है।

तो ये पैसिव इनकम पाने के कुछ बेहतरीन आइडियाज है। जिन्हें आप अपनी समय सीमा और जोखिम कारकों को ध्यान में रखकर चुन सकते है। उम्मीद है हमारा ये आर्टिकल आपके लिए काफी यूजफुल साबित होगा।

heading: पैसिव इनकम के वो आइडियाज जिससे छप्पर फाड़ के बरसेगा पैसा
Filename : passive income easy ideas in hindi
Browser Title : passive income easy ideas in hindi

Meta Description : Here we are going to tell you about the best passive income ideas. यहां हम आपको बेस्ट पेसिव इनकम आइडियाज के बारे में बताने वाले है।
Keywords : how can I generate passive income, how can I start passive income in India, how can I make $ 2000 a month in passive income, passive income ideas, p2p lending, Affiliate marketing, ways to earn passive income, पैसिव इनकम का मतलब क्या है, पैसिव इनकम कैसे बनाए, एक्टिव इनकम और पैसिव इनकम क्या है, Passive income क्या होती है, Passive income के आइडियाज

Tags : Passive income, earning tips, Mutual fund

Short Headline : पैसिव इनकम आइडियाज जो आपको बना सकते है रातोंरात अमीर
eng sum: How about when you wake up in the morning and on checking your mobile phone, you come to know that your income has increased. Do not be surprised, it is not like a dream, which you can see only with closed eyes. In today's time, there are many such ideas through which you can get Passive Income everyday. Passive income is a way in which you can earn regular money by putting a lot of focused efforts in a short period of time.
mob sum: कैसा हो कि सुबह जब आप नींद से उठे और अपना मोबाइल फोन चैक करने पर आपको पता चले कि आपकी इनकम में बढ़ोतरी हुई है। हैरान ना हो ये कोई सपने जैसा नहीं है, जिसे आप सिर्फ बंद आंखों से देख सकते है। आज के इस समय में ऐसे कई सारे आइडियाज है जिनके जरिए आप हर रोज Passive Income पा सकते है। पैसिव इनकम एक ऐसा तरीका है जिसमें आप कम समय में बहुत अधिक फोकस एफर्टस डाल करके रेगुलर पैसा कमा सकते हैं।

I'm a blogger with a passion for technologies and science, personal finance, and political affairs, cinema, and sports I shares my insights on these topics through my multi-niche blog. I holds a master's degree in computer application and has experience in web development and digital marketing. Outside of work, I enjoys reading, sports, cinema, cooking, and learning new skills.

Leave a Comment