आसान स्टेप्स जो Life Certificate जमा कराने में करेंगे मदद

Pooja Joshi

Updated on:

LIFE CERTIFICATE JEEVAN PRAMAN PATRA
Spread the voice

नवम्बर का महीना उन लोगों के लिए अलर्ट होने का समय है जो सरकारी पेंशन का लाभ उठाते है। क्यूंकि इस समय उन्हें लाइफ सर्टिफिकेट या जीवन प्रमाण पत्र जमा (Life Certificate) करना पड़ता है। दरअसल ये सर्टिफिकेट पेंशनभोगियों को सरकारी लाभ पाने लिए जमा करना पड़ता है। इसमें किसी प्रकार की कोई हिदायत नहीं दी जाती। अगर ऐसा नहीं किया जाता है, तो पेंशन का पैसा रुक सकता है और आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। यूं तो जीवन प्रमाण पत्र जमा (Jeevan Praman Patra) करने के लिए कई तरीके दिए गए हैं। जिसमें ऑनलाइन से लेकर आप बैंक या रिलेटेड ऑर्गनाइजेशन के ब्रांच में जाकर लाइफ सर्टिफिकेट जमा कर सकते हैं। लेकिन बहुत से लोगों के लिए ये प्रक्रिया परेशानी का सबब बन जाती है। क्यूंकि उन्हें इस संबंध में सही जानकारी नहीं मिलती। आपकी इसी परेशानी का हल ढूंढते हुए, यहां हम आपको जीवन प्रमाण पत्र जमा कराने का स्टेप बॉय स्टेप प्रोसेस बताने जा रहे है।

क्या है जीवन प्रमाण पत्र

दरअसल, जीवन प्रमाण पत्र पेंशनभोगियों के जीवित रहने का प्रमाण है। जीवन प्रमाण पेंशनभोगी के बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण के लिए आधार का उपयोग करता है। अगर दिए गए आधार का वेरिफिकेशन (Aadhaar Verification) गलत होता है तो आपको एक बार फिर से लाइफ सर्टिफिकेट जमा करना पड़ सकता है। इसके सफल प्रमाणीकरण के बाद डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट जनरेट (Life Certificate Submit) होता है और लाइफ सर्टिफिकेट रिपॉजिटरी में स्टोर हो जाता है।

जीवन प्रमाण पत्र जमा करने के लिए जरूरी चीजें

जीवन प्रमाण पोर्टल के तहत अगर आप जीवन प्रमाण पत्र जमा कराते हैं, तो आपके पास आधार नंबर, पेंशन पेमेंट ऑर्डर, बैंक अकाउंट, बैंक का नाम और मोबाइल नंबर होना चाहिए। ये वो सभी चीजें है जिनकी मदद से आप लाइफ सर्टिफिकेट आसानी से जमा करा सकते हैं। इसलिए जब भी फॉर्म भरे तो ये सुनिश्चित कर लें ये सभी चीजें एक जगह पर है।

जीवन प्रमाण पोर्टल के तहत कैसे जमा करें लाइफ सर्टिफिकेट

  • जीवन प्रमाण पत्र जमा कराने के लिए पेंशनभोगी सबसे पहले अपने या किसी अन्य के स्मार्टफोन या विंडोज पीसी पर jeevanpramaan.gov.in से डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र बनाने के लिए एक एप्लिकेशन डाउनलोड करना होता हैं।
  • जिसके बाद आधार नंबर और अपने पेंशन बैंक खाते से संबंधित अन्य डिटेल्स देकर बायोमेट्रिक सर्टिफिकेशन करना होगा।
  • पेंशनभोगी चाहें तो बायोमेट्रिक सर्टिफिकेशन के लिए नजदीकी सामान्य सेवा केंद्र, बैंक शाखा या किसी गवर्मेंट ऑफिस में भी जा सकते हैं। या फिर खुद बाजार से कम कीमत वाला फिंगरप्रिंट स्कैनर खरीद सकते हैं।
  • यदि पेंशनभोगी पहले से ही सिस्टम पर नामांकित है, तो उसे अपने डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र के तारीख को अपडेट करने के लिए अपने बायोमेट्रिक को प्रमाणित करने के लिए केवल अपना आधार नंबर देना होगा।
  • डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र सफलतापूर्वक जमा करने के बाद, पेंशनभोगी को उसके मोबाइल पर ट्रांजैक्शन आईडी का एसएमएस भेजा जाता है। पेंशनभोगी चाहें तो अपने रिकॉर्ड के लिए www.jeevanpramaan.gov.in वेबसाइट पर जाकर जीवन प्रमाण पत्र डाउनलोड करने के लिए इस ट्रांजैक्शन आईडी का उपयोग कर सकते हैं।
तो ये आसान स्टेप्स फॉलो करके घर पर भी आप जीवन प्रमाण पत्र जमा कराने का प्रोसेस पूरा कर सकते है। इससे ना सिर्फ आपका समय बचेगा बल्कि आपको मानसिक परेशानी भी नहीं झेलनी पड़ेगी।

Spread the voice

I'm a blogger having interests in Health and foods, life style, kids, astrology, cinema, and sports I shares my insights on these topics through my multi-niche blog. I holds a master's degree in journalism and has experience in news anchoring and content writing. Outside of work, I enjoys reading, traveling, cinema, cooking, and learning new skills.

Leave a Comment