खुद का बिजनेस शुरू करने के लिए फॉलो करें ये 6 स्टेप्स

Pooja Joshi

Updated on:

Steps to start a business
Steps to start a business: वर्तमान समय में बिजनेस के प्रति लोगों की दिलचस्पी कुछ ज्यादा ही बढ़ी है। ऐसे में अधिकतर लोग खुद का स्टार्टअप (start your own startup) शुरू करना चाहते हैं। लेकिन कहते है ना सपने से हकीकत का सफर थोड़ा चैलेजिंग और स्ट्रेसफुल होता है। क्यूंकि सपने को पूरा करने के लिए आपके टाइम, फोकस और मेहनत की जरूरत पड़ती है। इसके अलावा जो भी काम आप करना चाहते है उसके बेसिक आइडियाज आपको पता होने चाहिए।
जहां तक बात खुद का बिजनेस या खुद का स्टार्टअप शुरू करने की है तो बिजनेस विज़न (business vision) से लेकर फाइनेंस मैनेज करने तक, बिजनेस शुरू करने में कई स्टेप शामिल होते है। यहां हम आपको बिजनेस स्टार्ट करने के 6 ऐसे आसान स्टेप्स बताने जा रहे है (easy steps to start business), जिन्हें फॉलो कर आप बिजनेस में अपना मुकाम हासिल कर सकते है।

Steps for successful business

ठोस बिजनेस प्लानिंग बनाएं

सबसे पहले ये बात आपको समझनी होगी कि आपकी बिजनेस प्लानिंग (business planning) आपके बिजनेस की नींव है। नींव जितनी मजबूत होगी, उस पर निर्माण उतना ही स्थिर होगा। आपकी प्लानिंग इंवेस्टर्स को आपकी तरफ आकर्षित करेगी और आपके साथ काम करने वाले लोगों को भी यह विश्वास दिलाएगी कि आप क्या लक्ष्य रख रहे हैं। इसलिए, जब बिजनेस शुरू करने की बात आती है तो यह बुनियादी कदम है।

बिजनेस के लिए फंड तैयार करें

एक बार जब आप यह सुनिश्चित कर लेंगे कि बिजनेस कैसे शुरू करना है और आपकी बिजनेस प्लानिंग क्या है, तो आपको यह पता चल जाएगा कि कितने इंवेस्टमेंट की आवश्यकता है। यदि आपके पास इंवेस्टमेंट के लिए आवश्यक फंड नहीं है, तो आपको या तो पैसा जुटाना होगा या उधार लेना होगा। आपके बिजनेस के लिए इंवेस्टमेंट जुटाने के बहुत सारे तरीके हैं। सभी ऑप्शंस पर गौर करें, सभी फैक्टर्स पर विचार करें और फिर उसके अनुसार चयन करें।

मार्केट रिसर्च जरूर करें

मार्केट रिसर्च आपको ना सिर्फ वर्तमान की बल्कि निकट भविष्य में मौजूद मार्केट के खतरों और अवसरों से अवगत कराएगी। इससे आपको पता चल जाएगा कि आपके कॉम्पीटिटर्स कौन हैं, वे कस्टमर्स को क्या ऑफर करते हैं। यानि आप अपने कस्टमर्स और उनकी प्राथमिकताओं के साथ-साथ अन्य मार्केट सिचुएशन के बारे में भी जानेंगे। यह आपको मार्केट में मौजूद सर्वोत्तम अवसरों का लाभ उठाने के लिए अपनी प्लानिंग को ढालने में सक्षम बनाएगा।

एक बिजनेस स्ट्रेक्चर चुनें

जब आप अपना बिजनेस शुरू करने की योजना बना रहे हों तो सही बिजनेस स्ट्रक्चर चुनना आवश्यक है। बिजनेस कैसे शुरू करें, यह सबसे महत्वपूर्ण स्टेप्स में से एक है। आप अपने बिजनेस के लिए जो लीगल स्ट्रक्चर चुनते हैं, वह आपकी निजी जिम्मेदारियों, आप टैक्स में कितना भुगतान करते हैं और बिजनेस रजिस्ट्रेशन की आवश्यकताओं को निर्धारित करती है।

अपनी बिजनेस लोकेशन चुनें

बिजनेस शुरू करने के लिए अपना बिजनेस चुनना सबसे महत्वपूर्ण चरणों में से एक है। चाहे आपका नया बिजनेस ऑनलाइन (online business) बेस्ड हो या कोई स्टोर हो जिसे आप लॉन्च करना चाहते हैं, उसके लिए जगह मायने रखती है। चाहे आप घर से काम कर रहे हों या आपको अपने खुद के ऑफिस की आवश्यकता हो, आपके द्वारा चुना गया ऑप्शन आपके बिजनेस और उससे जुड़ी हर चीज़ को भी प्रभावित करता है।

बिजनेस के लिए सही नाम चुनें

अपने बिजनेस के लिए सही नाम चुनना आसान नहीं है क्योंकि उसके लिए बहुत सारे ऑप्शंस हैं। आपको ऐसा नाम चुनना चाहिए जो उस ब्रांड की छवि को दर्शाता हो जिसे आप चित्रित करना चाहते हैं और जो आपकी भावना को भी दर्शाता है। साथ ही, यह सुनिश्चित करना भी आवश्यक है कि आपके बिजनेस का नाम पहले से ही कोई दूसरा उपयोग नहीं कर रहा है। इसलिए बिजनेस का नाम चुनते समय इनोवेटिव (innovative) बनने का प्रयास करें और अपनी क्रिएटिविटी (creative) का प्रयोग करें।
तो ये कुछ आसान स्टेप्स है, जिन्हें फॉलो करके आप जिन्हें फॉलो कर आप अपना बिजनेस शुरू कर सकते है। ये स्टेप्स ना सिर्फ आपके बिजनेस को स्टेबल करने में मदद करेंगे, बल्कि उसे सक्सेसफुल भी बनाएंगे।

I'm a blogger having interests in Health and foods, life style, kids, astrology, cinema, and sports I shares my insights on these topics through my multi-niche blog. I holds a master's degree in journalism and has experience in news anchoring and content writing. Outside of work, I enjoys reading, traveling, cinema, cooking, and learning new skills.

Leave a Comment