Mutual fund vs Gold: जानें किसमें इंवेस्ट करने से मिलेंगे ज्यादा फायदा

Vishal Purohit

Updated on:

Mutual Fund vs Gold
Spread the voice

गोल्ड और म्यूचअल फंड के बीच का अंतर - Mutual Fund vs Gold

प्रिया के एक महीने की बेटी है जिसके बेहतर भविष्य के लिए वो 50 हजार रूपए इंवेस्ट करना चाहती है। ताकि जब बेटी की शादी हो तो गोल्ड खरीदने के लिए उसे परेशान ना होना पड़ें। लेकिन बात ये आती है कि प्रिया को अभी गोल्ड में इंवेस्ट(Gold investment) करना चाहिए या 20-25 साल के लिए एकमुश्त राशि म्यूचअल फंड(Mutual Funds Investment) में लगानी चाहिए?

अगर म्यूचुअल फंड में इंवेस्टमेंट करना गोल्ड में इंवेस्ट करने से बेहतर है तो इस अवधि के लिए किस तरह के फंडों में निवेश करना होगा? या फिर इसके लिए कोई अन्य बेहतर ऑप्शन है? अगर आपके मन में भी गोल्ड या म्यूचअल फंड में से किसी को चुनने को लेकर संशय है, तो हमारा ये आर्टिकल जरूर पढ़ें। यहां हम आपको गोल्ड और म्यूचअल फंड में इंवेस्ट करने के फायदे और नुकसान के बारे में विस्तार से बताने जा रहे है। ताकि आप सही निर्णय ले सकें।

गोल्ड

पुराने जमाने से गोल्ड में इंवेस्ट करना भारतीयों का पसंदीदा और सुरक्षित विकल्प रहा है। ये सिर्फ एक इंवेस्टमेंट ही नहीं है, बल्कि इसकी इमोशनल वैल्यू भी है। इस कारण आमतौर पर भारतीय परिवार इंवेस्टमेंट के रूप में खरीदे गए गोल्ड को बेचने से बचते हैं, क्योंकि ये हमारी पीढ़ी-दर-पीढ़ी संपत्ति निर्माण का प्रतीक है। भले ही गोल्ड इंवेस्टमेंट एक ट्रेडिशनल सोर्स है, फिर भी यह अपने वैल्यू के कारण मॉर्डन एक्यूपमेंट को मात दे सकता है।

लेकिन कई विश्लेषक ये मानते हैं कि गोल्ड इंवेस्टमेंट का ऑप्शन नहीं है। बल्कि ये तो किसी आर्थिक झटके से सुरक्षा के लिए चुकाए जाने वाले प्रीमियम की तरह है। जिसमें इंवेस्टमेंट सिर्फ पोर्टफोलियो को डायवर्सिफाई करने के लिए ही किया जाना चाहिए। इस कारण कई एडवाइजर अपने कस्टमर्स को कुल पोर्टफोलियो का सिर्फ 5-10 फीसदी ही गोल्ड में इंवेस्ट करने की सलाह देते है। संकट की स्थिति में भले ही ये इंवेस्टमेंट आपके पोर्टफोलियो को स्टेबलिटी दे सकता है। लेकिन, लोंगटर्म में यह आपके पोर्टफोलियो के रिटर्न को कम कर देगा।

गोल्ड में इंवेस्ट करने के फायदे - Benefits of Gold Investment

  • जो लोग रिस्क उठाने से डरते है उनके लिए गोल्ड में इंवेस्ट करना बेस्ट ऑप्शन है। क्यूंकि ये सबसे कम रिस्की एसेट में से एक है।
  • लोंगटर्म में इसका रिटर्न जबरदस्त है। क्यूंकि इसके भाव मे लगातार उछाल आता जा रहा है। इसलिए गोल्ड से शॉर्ट टर्म में रिटर्न की उम्‍मीद ना करें है, क्यूंकि यह लॉगटर्म में अच्‍छा लाभ देने वाला ऑप्शन है।
  • आमतौर पर संकट की स्थिति में शेयर बाजार में गिरावट आती है और इसलिए इंवेस्टर इंवेस्टमेंट के लिए सेफ ऑप्शन की तलाश करते हैं। देखा जाए तो संकट की स्थिति में भी गोल्ड में रिकॉर्ड उछाल देखा गया है। इसलिए ज्यादातर इंवेस्टर्स गोल्ड में इंवेस्ट करते है, और जैसे-जैसे सोने की मांग बढ़ती है, उसका मूल्य बढ़ने लगता है।
  • गोल्ड में इंवेस्ट करने के कई ऑप्शन हो सकते हैं। इसमें मुख्य रूप से गहने, गोल्ड कॉइन , गोल्ड बुलियंस, गोल्ड म्युचुअल फंड, सॉवरेन गोल्ड बांड, डिजिटल गोल्ड आदि है।

म्यूचुअल फंड्स - Mutual Funds

म्युचुअल फंड प्रोफेशनल मैनेजर्स द्वारा मैनेज फंड हैं जहां एक एसेट मैनेजमेंट कंपनी यानि एएमसी छोटे इंवेस्टर्स से स्टॉक, बॉन्ड और अन्य एसेट में इंवेस्ट करने के लिए फंड इकटठा करती है। पिछले कुछ समय से म्युचुअल फंड में इंवेस्ट करने के प्रति लोगों का रूझान बढ़ा है। जिसका एक बड़ा कारण इससे मिलने वाला बड़ा प्रॉफिट है। पोर्टफोलियो का डाइवरसिफिकेशन, ढेरो ऑप्शंस, और कंपाउंडिंग के प्रॉफिट ने म्यूचुअल फंड को एक लोकप्रिय बना दिया है।

हालांकि, जहां तक इक्विटी म्यूचुअल फंडों का सवाल है तो इनमें अपने जोखिम प्रोफाइल को देखकर ही इंवेस्ट करना चाहिए। अगर आप अपने इंवेस्टमेंट को रिस्की नहीं बनाना चाहते तो आपको मुख्य रूप से एग्रेसिव हाइब्रिड स्कीमों या लार्जकैप म्यूचुअल फंडों में पैसा लगाना चाहिए। वहीं जो ये रिस्क उठाने को तैयार है, वे मल्टीकैप म्यूचुअल फंड स्कीमों में इंवेस्ट करने के बारे में सोच सकते हैं।

म्यूचुअल फंड्स में इंवेस्ट करने के फायदे - Benefits of Mutual Funds Investment

  • म्युचुअल फंड का रिटर्न अलग-अलग प्लांस के बीच अलग-अलग होता है। हालांकि , इंडेक्स को आधार मानते हुए, म्यूचुअल फंडों ने प्रति वर्ष लगभग 10% -12% रिटर्न दिया है, जबकि कुछ फंड प्रति वर्ष 15% -18% तक रिटर्न प्रदान करने की सीमा तक चले गए हैं।
  • अधिकांश म्युचुअल फंड स्टॉक मार्केट में इंवेस्ट करते हैं, जो उन्हें गोल्ड इंवेस्टमेंट से अधिक जोखिम भरा बनाता है। हालांकि, वे सीधे स्टॉक मार्केट निवेश के रूप में जोखिम भरे नहीं हैं क्योंकि वे एक्सपर्ट फंड मैनेजरों द्वारा प्रोफेशनली मैनेज किए जाते हैं।
  • अधिकांश म्युचुअल फंड ओपन-एंडेड स्कीम हैं, जिसका अर्थ है कि उन्हें स्टॉक एक्सचेंज पर आसानी से बेचा जा सकता है।
  • संकट की स्थिति में, जैसे ही स्टॉक मार्केट डाउन होता है, म्युचुअल फंड का एनएवी भी गिर जाता है, जिससे इंवेस्टर्स के पोर्टफोलियो की वेल्यू कम हो जाती है। हालांकि, ज्यादातर मामलों में यह अस्थायी होता है क्योंकि जब मार्केट राइट ट्रेक पर लौटने लगता है, तो फंड खोए हुए मूल्य की वसूली करता है और रिटर्न प्रदान करना शुरू कर देता है।
  • म्यूचअल फंड में इंवेस्टमेंट शुरू करने के लिए आपके पास बड़ी रकम हो ऐसा जरूरी नहीं। आप महज 100 रूपए की छोटी बचत से भी इंवेस्ट करना शुरू कर सकते है।
  • म्यूचअल फंड में इंवेस्टमेंट का प्रोसेस बहुत आसान है। आपको इसके लिए एड्रेस प्रूफ और आईडी प्रूफ जैसे डॉक्यूमेंटस के साथ KYC पूरी करनी होगी।

कुल मिलाकर ये कुछ बिन्दु है जिन पर गौर करके आप इंवेस्टमेंट से जुड़ा अहम फैसला ले सकते है। उम्मीद है हमारा ये आर्टिकल आपको सही राह दिखाने में मददगार साबित होगा।

heading: Mutual fund vs Gold, जानें किसमें इंवेस्ट करने से मिलेंगे ज्यादा फायदा
Filename : mutual fund or gold where to invest for good returns in hindi
Browser Title : mutual fund or gold where to invest for good returns in hindi

 

Meta Description : Here we are going to tell you in detail about the advantages and disadvantages of investing in gold and mutual funds.यहां हम आपको गोल्ड और म्यूचअल फंड में इंवेस्ट करने के फायदे और नुकसान के बारे में विस्तार से बताने जा रहे है।

 

Keywords : Gold investment tips, which one is best gold or mutual funds, which is better sip or gold, is gold better then mutual fund, investment tips for better returns, investment tips, should we buy gold for big returns, गोल्ड वर्सेज म्यूचअल फंड, इंवेस्टमेंट टिप्स, डिजिटल गोल्ड क्या है, म्यूचअल फंड क्या है
Tags : Gold investment, investment tips, digital gold, gold bonds, Mutual funds

 

Short Headline : बेहतर रिटर्न के लिए गोल्ड या म्यूचअल फंड में से किसे चुनें

eng sum: Investing in gold has been a preferred and safe option for Indians since time immemorial. It is not just an investment, but it also has emotional value. For this reason, Indian families usually avoid selling the gold they have bought as an investment. Whereas Mutual Funds are funds managed by professional managers where an Asset Management Company ie AMC collects funds from small investors to invest in stocks, bonds and other assets.

 

 

mob sum: पुराने जमाने से गोल्ड में इंवेस्ट करना भारतीयों का पसंदीदा और सुरक्षित विकल्प रहा है। ये सिर्फ एक इंवेस्टमेंट ही नहीं है, बल्कि इसकी इमोशनल वैल्यू भी है। इस कारण आमतौर पर भारतीय परिवार इंवेस्टमेंट के रूप में खरीदे गए गोल्ड को बेचने से बचते हैं। जबकि म्युचुअल फंड प्रोफेशनल मैनेजर्स द्वारा मैनेज फंड हैं जहां एक एसेट मैनेजमेंट कंपनी यानि एएमसी छोटे इंवेस्टर्स से स्टॉक, बॉन्ड और अन्य एसेट में इंवेस्ट करने के लिए फंड एकत्रित करती है।


Spread the voice

I'm a blogger with a passion for technologies and science, personal finance, and political affairs, cinema, and sports I shares my insights on these topics through my multi-niche blog. I holds a master's degree in computer application and has experience in web development and digital marketing. Outside of work, I enjoys reading, sports, cinema, cooking, and learning new skills.

Leave a Comment