Fruits for weight loss in summer season
समर सीजन में अधिकतर ऐसे फल आते हैं, जिसमें पानी भरपूर होता है। ऐसे में इन फलों के सेवन से शरीर को ठंडक पहुंचती है। गर्मियों के इन फलों (Summer Fruits) का सेवन आप स्मूदी, सलाद, जूस किसी भी प्रकार से कर सकते हैं।
चूंकि इन फलों में कैलोरी की मात्रा काफी कम, बल्कि फाइबर और पानी की मात्रा अधिक होती है। ऐसे में ये वजन घटाने में सहायक है। तो चलिए जानते हैं वो कौन-से है फ्रूट है, जिनका सेवन वेट लॉस में मदद करेगा(Fruits for Weight Loss)।
क्यूं बढ़ता है व़जन
तरबूज के साथ वेट लॉस (Weight Loss With Watermelon)
इस बात का रखें ध्यान: जो डायबिटीज़ के पेशेंट है उन्हें डॉक्टर की सलाह के बाद ही तरबूज का सेवन करना चाहिए। वहीं, दाल, दही, और नट्स इनका सेवन तरबूज के साथ नहीं करना चाहिए। क्यूंकि, इससे पाचन संबंधी समस्याएं (Digestion problem) हो सकती हैं। इसके अलावा ये बात याद रखें कि तरबूज खाने के तुरंत बाद पानी बिल्कुल ना पीए।
वेट लॉस के लिए प्लम खाए (Eat Plum for Weight Loss)
इन बातों का रखें ध्यान: प्लम खाने से पहले उसे गुनगुने पानी से अच्छे से धोकर खाए। क्यूंकि इस पर कैमिकल लगे होते है, जिन्हें अच्छे से धोने की जरूरत होती है।
वेट लॉस के लिए खरबूजा (Melon for Weight Loss)
इन बातों का रखें ध्यान: खरबूजा खाने के बाद खट्टी चीजे खाने से पेट में मरोड़ और अपच की समस्या हो सकती है। ऐसे में शरीर को स्वस्थ रखने के लिए खरबूजा खाने के बाद खट्टी चीजे खाने से बचना चाहिए। इसके अलावा खरबूजे को खाने के बाद भी पानी ना पीने की सलाह दी जाती है। क्योंकि खरबूज में नेचुरल शुगर यानी फ्रक्टोज होता है जो सीधे पेट में पहुंचकर डाइजेशन को बिगाड़ देता है।
आम खाकर करें वेट लॉस (Mango for Weight Loss)
लीची से होगा वेट लॉस (Weight Loss with Litchi)
इन बातों का रखें ध्यान: लीची कभी खाली पेट ना खाए। वहीं, शाम या रात के समय लीची खाने से बचें। क्यूंकि, शाम के बाद शरीर के शुगर पचाने की गति में कमी आ जाती है। ऐसे में ये शरीर में शुगर लेवल बढ़ा सकती है। जो डायबिटीज के मरीज है वो डॉक्टर की सलाह पर ही इस फ्रूट का सेवन करें।
निष्कर्ष: तो ये वो समर फ्रूटस जो वेट लॉस में असरकारक है। लेकिन ध्यान रखें कि केवल इन फलों को खाने से आपका वजन कम नहीं होगा। इसके साथ-साथ आपको हेल्दी लाइफस्टाइल और एक्सरसाइज रूटीन फॉलो करना जरूरी है।