Can having one banana a day keep the doctor away, जी हां सेब की तरह केला भी एक स्वादिष्ट और पौष्टिक फल है जो ना सिर्फ आसानी से मिल जाता है बल्कि ये जेब पर भी भारी नहीं पड़ता। तो आइए जानते है केले में क्या न्यूट्रीशंस (Banana’s Nutritional facts) होते है, केले खाने के क्या बेनिफिटस है (What are the benefits of eating bananas) और किन्हें केला नहीं खाना चाहिए (Who should not eat banana)।
Banana’s Nutritional facts
रोज़ केला खाने के फायदे (Benefits of Eating Banana everyday)
एनर्जी रहें बरकरार (Maintains Energy Levels)
डाइजेशन में सुधार (Improves Digestion)
मसल्स क्रेम रोके (Prevents Muscle Cramps)
मूड को बेहतर बनाए (Keeps the Mind Calm)
बीपी कंट्रोल करें (Controls Blood Pressure)
किन्हें केला खाने से बचना चाहिए (Who should not eat banana)
- जिन लोगों को डायबिटीज है, उन्हें केले का सेवन करने से बचना चाहिए। क्यूंकि केले में नेचुरल शुगर की मात्रा ज्यादा होती है, ऐसे में अगर डायबिटीज के मरीज अगर इसे खाएंगे तो उनका ब्लड शुगर लेवल बढ सकता है।
- केले में नेचुरल शुगर तो होती ही है बल्कि इसमें पोटैशियम की मात्रा भी अधिक होती है। ऐसे में जिन लोगों को किडनी की समस्याएं हैं, उन्हें पोटैशियम बढ़ाने वाली चीजों को खाने से बचना चाहिए।
- जिन लोगों को माइग्रेन की समस्या है उन्हें भी केले का सेवन करने से बचना चाहिए, क्योंकि केले से माइग्रेन ट्रिगर हो सकता है।
FAQS
क्या सुबह खाली पेट केला खा सकते हैं ? Can we eat banana on empty stomach in the morning?
नहीं, कुछ लोगों को सुबह खाली पेट केला खाने से पेट में दर्द, गैस और एसिडिटी की समस्या हो सकती है। ऐसे में केला हमेशा दूसरे आहार के साथ खाना चाहिए। दरअसल, केला में कई कार्बोहाइड्रेट पाए जाते हैं, जो पाचन में दिक्कत कर सकते हैं।
1 दिन में कितने केले खा सकते है ? How many bananas can one eat in a day?
आम तौर पर, एक स्वस्थ व्यक्ति एक दिन में 1-2 केले खा सकता है। हालांकि, अगर आप किसी बीमारी से पीड़ित हैं तो डॉक्टर से सलाह लेना जरूरी है. अधिक मात्रा में केले खाने से कुछ लोगों को गैस, पेट फूलना और कब्ज जैसी समस्याएं हो सकती हैं।
केले खाने के कितनी देर बाद पानी पीना चाहिए? How long after eating banana should one drink water?
केला खाने के बाद 30-45 मिनट का अंतराल रखकर पानी पीना चाहिए, ताकि पाचन प्रक्रिया को पूरा करने का समय मिल सके और केला अच्छे तरीके से डाइजेस्ट हो जाए।