कई लोगों को तो भूखे रहने की ऐसी आदत हो जाती है कि उनकी भूख खत्म-सी हो जाती है। जबकि वो बात नहीं जानते कि ज्यादा देर भूखा रहने से कई तरह की हेल्थ प्रॉब्लमस भी हो जाती है (health problem due to empty stomach) । यहां हम आपको बताएंगे कि ज्यादा देर तक खाली पेट रहने के क्या नुकसान है (Side Effects of Empty Stomach in hindi)।
Side Effects of empty stomach
1. घबराहट
2. चक्कर और उल्टी आना
3. ब्लड प्रेशर लो होना
4. लगातार थकान महसूस होना
5. वजन बढ़ना
6. लू लगना
7. एसिडिटी
अनहेल्दी लाइफस्टाइल के कारण आज के समय में अधिकांश लोग कब्ज और गैस की समस्या से परेशान हैं। जिसके पीछे का एक बड़ा कारण समय पर भोजन न करना है। दरअसल, ज्यादा देर तक भूखे पेट रहने से पेट में गैस और एसिडिटी की समस्या होने लगती है (empty stomach gas and acidity problem) और जब ये समस्या अधिक बढ़ जाती है तो इसका असर हार्ट पर भी होने लगता है। इसलिए बेहतर होगा कि घर से हमेशा कुछ खाकर ही जाना चाहिए, ताकि भूख लगने पर कहीं भटकना नहीं पड़ें।