विंटर में स्किन को बनना है सुपर ग्लोइंग, तो ऐसे इस्तेमाल करें आंवला फेस पैक-face mask for soft and glowing skin

Pooja Joshi

face-mask-for-soft-and-glowing-skin
Spread the voice

आंवला एक ऐसा फल है, जिसके कई सारे लाभ हैं। ये ना सिर्फ कई तरह के रोगों में बतौर औषधि के रूप में भी काम करता है, बल्कि स्किन और हेयर केयर में भी आंवला बेहद गुणकारी मनाया गया है। आंवला में प्रचुर मात्रा में विटामिन, मिनरल, और न्यूट्रिएन्ट्स होते हैं। ऐसे में सर्दियों के मौसम में स्किन केयर में आंवले का इस्तेमाल करके आप ग्लोइंग स्किन पा सकते है। यहां हम आपको बताएंगे कि, विंटर सीज़न में स्किन केयर में आप किस तरह आंवले का इस्तेमाल कर सकते है।

एक्ने से मुक्ति दिलाए आंवले का रस

क्या आप भी उन लोगों में शामिल है, जो सर्दियों के मौसम में एक्ने की समस्या से परेशान रहते है। और इससे निजात पाने के लिए महंगे ब्यूटी प्रोडेक्ट का सहारा लेते है। तो आपको बतादें कि इन हार्मफुल कैमिकल वाले ब्यूटी प्रोडेक्ट की बजाय अगर आप स्किन केयर में आंवले को शामिल करती है तो ये आपके लिए ज्यादा असरकारक रहेगा। आपको बस इतना करना है कि एक आंवला लेना है और उसका रस निकालकर चेहरे पर लगाना है। फिर चेहरे को 15 मिनट बाद साफ पानी से धो लेना है।

डार्क स्पॉटस कम करें आंवला और हल्दी का फेस

सर्दियों में आंवला और हल्दी का फेस पैक भी जादुई असर दिखा सकता है। ये एक्ने, ब्लैकहेड्स और डार्क स्पॉट्स को कम करने के लिए सर्दियों में स्किन केयर का बेस्ट नुस्खा हो सकता है। इस पैक को बनाना बहुत आसान है, बस 2 चम्मच आंवला पाउडर लें। फिर इसमें 2 चम्मच हल्दी और नींबू का रस मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बनाए। फिर इस पैक को फेस पर लगाएं और 15 मिनट बाद ताजे पानी से धो लें।

ड्राई स्किन के लिए आंवला और शहद से बनाए फेस मास्क

अगर आप सर्दियों के मौसम ग्लोइंग और निखरी त्वचा पाना चाहते है और खासकर ड्राई स्किन से छुटकारा पाना चाहते है तो आप आंवला और शहद का फेस मास्क भी ट्राई कर सकते हैं। इसके लिए आंवले के रस में पपीते का गूदा और शहद मिक्स करके चेहरे पर लगाएं। फिर 10-15 मिनट बाद चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें। इससे स्किन का मॉइश्वर लंबे समय तक बरकरार रहेगा और आपकी स्किन सर्दियों में भी सॉफ्ट और शाइनिंग नजर आएगी।

मॉइश्चर बनाए रखें आंवला और दही का फेस पैक

सर्दियों में ठंडी हवा के कारण स्किन ड्राई हो जाती है और उसका मॉइश्चर चला जाता है। कई बार तो स्थिति ऐसी हो जाती है ड्राई स्किन पर व्हाइट पेचेज हो जाते है ऐसे में मॉइश्चर बरकरार रखने के लिए आंवला और दही का पैक मददगार साबित हो सकता है। इसके लिए 1 चम्मच आंवला पाउडर लें और उसमें 1 चम्मच दही मिलाकर इसका गाढ़ा पेस्ट बना लें। फिर इसे चेहरे पर लगाकर 10-15 मिनट बाद साफ पानी से धो लें। इस फैस पैक के इस्तेमाल से स्किन पर नजर आने वाले दाग-धब्बे भी साफ हो सकते है।

ग्लोइंग स्किन देगा आंवला और एलोवेरा का फेस पैक

जो महिलाएं सर्दियों के मौसम में स्किन की रंगत गायब होने से निराश रहती है। उनके लिए इस सीज़न में निखरी और खूबसूरत त्वचा पाने के लिए आंवला और एलोवेरा जैल का फेस पैक बेस्ट ऑप्शन है । इस फेस पैक को बनाने के लिए 1 चम्मच आंवला पाउडर में 1 चम्मच एलोवेरा जैल मिलाए। फिर इन दोनों को अच्छे से मिक्स करके 10 से 15 मिनट तक चेहरे पर लगाए रखें और चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें।

heading: विंटर में स्किन को बनना है सुपर ग्लोइंग, तो ऐसे इस्तेमाल करें आंवला फेस पैक

Filename : how to make amla face mask for soft and glowing skin in winter in hindi

Browser Title : how to make amla face mask for soft and glowing skin in winter in hindi

Meta Description : Here we will tell you how you can use amla in skin care in winter season.यहां हम आपको बताएंगे विंटर सीज़न में स्किन केयर में आप किस तरह आंवले का इस्तेमाल कर सकते है।

Keywords : glowing skin, how to make skin beautiful, amla, amla for skin beauty, amla face pack, how to make amla face mask, amla face pack for skin whitening, amla face pack homemade, amla face pack benefits in hindi, amla face pack at home, amla powder face pack benefits, amla churna face pack, amla ka face pack, amla face pack for pigmentation, how to make amla face pack, आंवला के फायदे, आंवला का फेसपैक, amla benefits for skin, ग्लोइंग स्किन, स्किन को कैसे बनाएं खूबसूरत,आंवला, स्किन खूबसूरती के लिए आंवला,आंवला फेस पैक, कैसे बनाएं आंवला फेस मास्कis amla good in winter season, can i apply amla juice on my face daily, does amla improve skin, can we apply amla directly on face, how to use amla powder for skin whitening, winter skin care tips

Tags : beauty, skin, सौंदर्य, स्किन

Short Headline : आंवले को चेहरे पर ऐसे लगाए

eng sum: If you include Amla in skin care then it will be more effective for you. All you have to do is take an amla and extract its juice and apply it on your face.


Spread the voice

I'm a blogger having interests in Health and foods, life style, kids, astrology, cinema, and sports I shares my insights on these topics through my multi-niche blog. I holds a master's degree in journalism and has experience in news anchoring and content writing. Outside of work, I enjoys reading, traveling, cinema, cooking, and learning new skills.

Leave a Comment