साल 2023 खत्म हो चुका है, और नई उम्मीदें, नई सौगातें लेकर नया साल 2024 आ गया है। इस समय खासकर युवाओं के मन में इस साल रहने वाली ट्रेडिंग जॉब्स High demand jobs in 2024 को लेकर संशय बना हुआ है। वो सोच रहे है कि ऐसा कौन सा कोर्स करें या कौन सी फील्ड ज्वॉइन करें जिससे जॉब मिलने की संभावना काफी हद तक बढ़ जाए ।
हालांकि शुरूआती समय में ये सब कुछ प्रीडिक्ट कर पाना आसान नहीं है। लेकिन पिछले सालों के ट्रेंड और डिमांड को देखते हुए ऐसे कुछ फील्ड्स लिस्ट में है, जिसमें जॉब करके आप अच्छी सैलेरी कमा सकते है। तो आइए जानते है इस साल की ट्रेडिंग जॉब्स के बारे में जो डिमांड में रह सकती हैं।
10 High demand jobs in 2024 in India
डेटा साइंस - Data Science
डेटा साइंस – Data Science विश्व स्तर पर सबसे लोकप्रिय और सबसे तेजी से बढ़ते क्षेत्रों में से एक है, जिसका यूज लगभग हर क्षेत्र में है। डेटा साइंटिस्ट डिजिटल युग के जादूगर कहे जा सकते हैं। जो कि वे विभिन्न बिजनेस प्रॉब्लमस के लिए बेहतरीन समाधान प्रदान करने के लिए बड़े और जटिल डेटा सेट का एनॉलिसिस करते हैं। डेटा साइंटिस्ट सालाना औसतन 13 लाख रुपये से 24 लाख रुपये तक वेतन कमा सकते हैं।
एआई और मशीन लर्निंग - AI and Machine Learning
एआई और एमएल इंजीनियर – AI and Machine Learning स्मार्ट फयूचर क्रिएटर है। इनका काम एआई और एमएल सिस्टम और एप्लिकेशन को डिजाइन, डवलप और डिप्लॉय करते हैं जो काम को ऑटोमेटेट करते हैं, दक्षता बढ़ाते हैं और नई संभावनाएं पैदा करते हैं। ये इंजीनियर दुनिया को बदल रहे हैं और इन इंजीनियरों की बहुत डिमांड है। ये प्रति वर्ष औसतन 12 लाख रुपये से 22 लाख रुपये तक वेतन कमा सकते हैं।
साइबर सिक्योरिटी एनॉलिसिस्ट - Cyber Security Analyst
साइबर सिक्योरिटी एनॉलिसिस्ट – Cyber Security Analyst साइबर वर्ल्ड के गार्डियन हैं। वे किसी ऑर्गनाइजेशन के डेटा और सिस्टम को साइबर अटैक और खतरों से बचाते और सुरक्षित करते हैं। साइबर हमलों के अधिक लगातार और परिष्कृत होने के साथ, साइबर सुरक्षा एक महत्वपूर्ण और चुनौतीपूर्ण क्षेत्र है। एनॉलिसिस्ट आईटी, बैंकिंग और डिफेंस सहित विभिन्न क्षेत्रों में काम कर सकते हैं, और प्रति वर्ष औसतन 7 लाख रुपये से 20 लाख रुपये का वेतन कमा सकते हैं।
प्रॉम्प्ट इंजीनियरिंग - Prompt Engineering
प्रॉम्प्ट इंजीनियरिंग – Prompt Engineering डायरेक्शन का एक सेट बनाने जैसा है जो कंप्यूटर को यह समझने में मदद करता है कि हम उनसे क्या कराना चाहते हैं। आज जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस का महत्व तेजी से बढ़ रहा है। कोई इमेज बनानी हो, आर्टिकल लिखना हो या फिर कोई अन्य कार्य हो, प्रत्येक स्थान पर प्रॉम्प्ट इंजीनियरिंग का महत्व बढ़ रहा है। इस क्षेत्र में इंजीनियर प्रति वर्ष औसतन 10 लाख तक का पैकेज पा सकते हैं।
डिजिटल मार्केटिंग स्पेशलिस्ट - Digital Marketing Specialist
आज ये कहना गलत नहीं होगा कि ये समय डिजिटल मार्केटिंग का है। ये एक ऐसा जरिया है जिसके जरिए बेहतर ढंग से प्रमोशन किया जा सकता है। डिजिटल मार्केटिंग स्पेशलिस्ट – Digital Marketing Specialist वेबसाइट और दूसरे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से डिफरेंट बिजनेस के लिए ट्रैफिक लाते हैं। इनकी एनुअल सैलरी 5 से 13 लाख तक हो सकती है।
क्लाउड डेवलेपर - Cloud Developer
क्लाउड डेवलेपर – Cloud Developer वो प्रोफेशनल होते हैं जो क्लाउड सॉल्यूशंस के लिए काम करते हैं। अगर आप कुछ अलग करने के साथ ही मोटी कमाई करना चाहते है तो इस फील्ड में भी अच्छा करियर बनाया जा सकता है। सबसे अच्छी बात ये है कि इस कोर्स करने के बाद आप जहां भी जॉब ज्वॉइन करेंगे, वहां अच्छी सैलरी मिलने की संभावना कई ज्यादा है। इसमें एवरेज एनुअल सैलरी 10 लाख से लेकर 25 लाख तक हो सकती है।
ब्लॉकचेन डवलपर/इंजीनियर - Blockchain Developer/Engineer
ब्लॉकचेन डवलपर/इंजीनियर – – Blockchain Developer/Engineer वो होते हैं जो ब्लॉकचेन नेटवर्क्स के लिए प्लेटफॉर्म डिजाइन करते हैं, डवलप करते हैं और जहां जरूरी होता है वहां सपोर्ट देते हैं। इनकी एवरेज सैलरी 10 से 12 लाख के बीच हो सकती है। एक बार अगर आपको इस फील्ड का अच्छा एक्सपीरियंस हो जाए,तो उसके बाद आपका पैकेज लगातार बढ़ता ही जाएगा।
डाटा एनालिस्ट - Data Analyst
डाटा एनालिस्ट – Data Analyst बनने के लिए कई सारी यूनिवर्सिटी डिग्री, डिप्लोमा एंव सर्टिफिकेट कोर्स करवाती है। इसके अलावा आप ऑनलाइन भी संबधित कोर्स कर सकते हैं, जिन्हें करके आप एक डाटा एनालिसिस के रूप में काम कर पायेंगे। इस फील्ड में डाटा साइंस, डेटा विज़ुअलाइज़ेशन, प्रोबेबिलिटीस और स्टेटिक्स, प्रोग्रामिंग और मैथ्य जैसे सब्जेक्टस पर काम करना होता है। इस फील्ड में भी बढ़िया करियर बन सकता है। यहां एवरेज सैलरी 10 से 11 लाख साल हो सकती है।
कंटेंट क्रिएटर - Content Creator
बढ़ते डिजिटल मीडिया के इस्तेमाल के साथ ही कंटेंट क्रिएटर्स – Content Creator डिमांड में आ गए हैं। हर किसी को अपने प्रोडक्ट के लिए कंटेंट चाहिए जो ऑथेंटिक हो। तो अगर आपकी राइटिंग स्किल क्रिएटिव हैं तो इस फील्ड को ज्वॉइन कर सकते हैं। यहां शुरुआती सैलरी 4-5 लाख से शुरू होती है, जो आगे जाकर 10 से 12 लाख तक हो सकती है।
प्रोडक्ट मैनेजर - Product Manager
प्रोडक्ट मैनेजमेंट काफी डिमांडिंग करियर ऑप्शन है। इस फील्ड में 12वीं या ग्रेजुएशन के बाद करियर बनाया जा सकता है। इसमें आप एमबीए से लेकर डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा जैसे कोर्स कर प्रोजेक्ट मैनेजर बनने का सपना पूरा कर सकते हैं। प्रोडक्ट मैनेजर – Product Manager एक कंपनी में काम करने वाला वह व्यक्ति है जो कंपनी की ब्रांडिंग और प्रोडक्शन से संबंधित कार्य करता है। इसके तहत प्रोडक्ट प्लानिंग, मैन्युफैक्चरिंग, डिजाइनिंग, क्रिएशन, रिसर्च, पैकेजिंग, लेबलिंग, प्राइसिंग और मार्केटिंग आता हैं। इस फील्ड में एक्सपीरियंस होने के बाद साल के 15- 16 लाख रुपये तक आसानी से कमाए जा सकते हैं।