भिंडी एक ऐसी सब्जी है जो ना सिर्फ खाने में बेहद टेस्टी होती है बल्कि ये सेहत के लिए भी कई तरह से फायदेमंद साबित होती है। ये सब्जी खासकर बच्चों को बहुत पसंद होती है। लेकिन क्या आप जानते है भिंडी की मदद से हेयर प्रॉब्लमस को दूर किया जा सकता है। जी हां, भिंडी का इस्तेमाल करके आप घर में ही बालों को keratin treatment दे सकते हैं। जो कि आपके बालों में मजबूती लाता है और वो वो सिल्की, स्ट्रैट एवं स्मूद हो जाते हैं। तो यहां हम आपको भिंडी से घर पर केराटिन ट्रीटमेंट करने का आसान तरीका बताने वाले है।
केराटिन प्रोटीन ट्रीटमेंट क्या है?
दरअसल, केराटिन हमारे बालों में मौजूद नैचुरल प्रोटीन होता है, जिसकी वजह से हमारे बालों में चमक दिखाई पड़ती है। लेकिन, लगातर धूप, पॉल्यूशन और केमिकल्स के कांटेक्ट में आने की वजह से बालों में मौजूद प्रोटीन धीरे-धीरे कम होने लगता है और इस वजह से हमारे बाल ड्राई और डैमेज हो जाते हैं। ऐसे में बालों को नैचुरल प्रोटीन देने के लिए केराटिन प्रोटीन ट्रीटमेंट किया जाता है। इसमें बालों में आर्टिफिशल केराटिन डाला जाता है ताकि आपके बाल स्मूथ और शाइनी हो जाएं। इन दिनों यह ट्रीटमेंट काफी फेमस भी हो रहा है। जिसके लिए पार्लर वाले हजारों रूपए चार्ज करते है। लेकिन अगर आपके पास समय नहीं या फिर आप पार्लर में इतने पैसे देकर ये ट्रीटमेंट नहीं करना चाहती, तो हम आपकी मदद करेंगे। यहां हम आपको मात्र 10 रूपए की भिंडी से घर पर केराटिन ट्रीटमेंट करने का तरीका बताने जा रहे है।
घर पर हेयर केराटिन करने का आसान तरीका
सबसे पहले 12 से 14 भिंडी को अच्छी तरह साफ धोकर के छोटे छोटे टुकड़ों में अच्छे से कट कर लें। फिर पानी डालकर इन भिंडी को किसी पैन में उबलने रख दें। जब पैन का पानी बिल्कुल आधा या आधे से कम रह जाये तो गैस बंद कर दें। इसके बाद भिंडी का पानी किसी कपड़े की मदद से छानकर एक बाउल में निकालें। फिर एक कटोरी भिंडी के पानी में 1 बड़ा चम्मच कॉर्न स्टार्च पाउडर मिलायें। कॉर्न स्टार्च को सीधे ना मिलाए। बल्कि एक अलग कटोरी में थोड़ा सा पानी लें, फिर उसमें एक चम्मच कॉर्न स्टार्च डालें, ताकि उसमें गांठें नहीं पड़ें। फिर इसे भिंडी के पानी में मिक्स करें। इस मिक्चर को थोड़ी देर और उबालें और जब ये एकदम गाढ़ा घोल बन जाए तो गैस बंद कर दें। ध्यान रहें इस मिक्सर की कंसिस्टेंसी हेयर कलर या बालों पर लगाने वाली मेंहदी जैसी होनी चाहिए। फिर इसमें 1 चम्मच नारियल का तेल और 1 चम्मच बादाम का तेल डालें। इसके बाद इसे अच्छी तरह मिक्स करके दो घंटे के लिये पूरे बालों पर हेयर कलर की तरह लगाए। करीब 2 घंटे बाद नॉर्मल पानी से अपने बालों को वॉश करें और अगले दिन शैंपू करें।
इन बातों का रखें ध्यान
- भिंडी केराटिन क्रीम को बालों में लगाने से पहले अपने बालों को छोटे-छोटे सेक्शन में डिवाइन कर लें।
- ये प्रोसेस करने से पहले बालों में कंघी कर लें। ताकि क्रीम बालों में अच्छे से लग जाए।
- अब बालों को प्लास्टिक या फिर शावर कैप से कवर कर लें।
- ध्यान रखें हेयर वॉश केवल पानी से करें, इस दौरान शैंपू का यूज नहीं करें।
भिंडी से केराटिन ट्रीटमेंट करने के लाभ
भिंडी में विटामिन के, विटामिन सी के साथ ही पोटैशियम, जिंक एवं फोलेट होता है। और ये सभी बालों को लंबा और मजबूत बनाने के लिए बहुत जरूरी होते हैं। ऐसे में अगर आप घर पर भिंडी से हेयर केराटिन ट्रीटमेंट करते है तो ना सिर्फ आपके बालों की अच्छी कंडीशनिंग होगी, बल्कि इससे ड्राईनेस और डैंड्रफ की समस्या भी जड़ से खत्म हो सकती हैं। इसके साथ ही आपके बाल एकदम सिल्की और स्मूद हो जाएंगे। वहीं बदलते मौसम के साथ जिनको हेयर फॉल की समस्या रहती है, उनके लिए भी ये ट्रीटमेंट काफी असरकारक है।
आज के दौर में हेयर केयर में इस्तेमाल कई तरह के केमिकल्स से भरपूर प्रोडक्ट्स और ट्रीटमेंट्स न सिर्फ जेब खाली करते हैं, बल्कि लंबे समय में बालों को भी नुकसान पहुंचाते हैं। खासकर जब बात आती है बालों में केराटिन ट्रीटमेंट करवाने की, तो इसकी कीमत काफी ज्यादा होती है। तो अगर आप भी बालों के लिए सस्ता और नैचुरल केराटिन ट्रीटमेंट खोज रहे हैं, तो भिंडी से सस्ता ऑप्शन आपको ढूंढने से भी नहीं मिलेगा। इसलिए हमारे बताए गए इस सस्ते और आसान केराटिन ट्रीटमेंट को घर पर जरूर ट्राई करें।