Long term side effect of face wipes: अधिकांश महिलाओं के बैग में क्या सामान रहता है, मेकअप आइटम्स ( Makeup items), हेयर ब्रश (Hair brush) , इयरफ़ोन (Ear phone) और सबसे आवश्यक चीज फ़ेशियल वाइप्स (Facial wipes) का एक पाउच। वैसे देखा जाए तो ये काफी सप्राइजिंग है कि फ़ेशियल वाइप्स अन्य चीज़ों के साथ-साथ हमारे रोज़मर्रा के बैग का एक जरूरी हिस्सा कैसे बन गए हैं, जिसके पीछे के कई कारण भी हैं।
दरअसल, फ़ेशियल वाइप्स (Facial wipes) काफी उपयोगी होते हैं, और अक्सर इमरजेंसी सिचुएशन में काम आते हैं। उदाहरण के तौर पर सोचिए कि आप कहीं बाहर हो और अगर अचानक से आपके कपड़ों पर चाय गिर जाए, तो उसे तुरंत साफ करने के लिए आप कपड़ा कहां से लाएंगे। ऐसे में वाइप्स (wipes) आपकी मदद करेगा। इसके अलावा, मेकअप हटाने के लिए भी ये काफी यूजफुल साबित होता है। लेकिन बाकी चीजों की तरह इसके भी कुछ नुकसान है। जिसे जानने के लिए आपको ये पूरा लेख पढ़ना होगा।
किससे बनते है फेस वाइप्स (What are face wipes made of)
फेस वाइप्स (face wipes), स्पनलेस फ़ैब्रिक से बने होते हैं। जैसे कि: कॉटन, पीपी, पॉलिएस्टर, विस्कोस, वुड पल्प। ज़्यादातर वाइप्स, पॉलिएस्टर और पॉलीप्रोपाइलीन से बने होते हैं। हालांकि, कुछ वाइप्स बायोडिग्रेडेबल भी होते हैं।
फेस वाइप्स से होने वाले नुकसान (Side effects of face wipes)
फेस वाइप्स (Face wipes) में आपकी स्किन को साफ करने के लिए डिज़ाइन की गई सामग्री का मिश्रण होता है। लेकिन जो कैमिकल इसमें इस्तेमाल होते है वो हर तरह की स्किन टाइप के लिए सही नहीं होते है। खासकर जिनकी स्किन सेंसेटिव हो। क्यूंकि सभी प्रोडक्ट एक जैसे नहीं होते। कुछ में हार्ड कैमिकल या एलर्जेंस हो सकते हैं। जो स्किन को साफ करने या मॉइश्चराइज करने के बजाय संभावित रूप से नुकसान पहुंचा सकते हैं। जैसे कि:
- फेस वाइप्स (Face wipes) के इस्तेमाल से आपकी स्किन खुरदुरी हो जाती है। खासकर मेकअप वाइप्स (Make wipes) में कई तरह के केमिकल्स का इस्तेमाल किया जाता है। और जब हम मेकअप हटाते है तो ये केमिकल्स आपकी स्किन के संपर्क में आते हैं और स्किन को नुकसान पहुंचाने का काम करते हैं।
- फेस वाइप्स (Face wipes) आपकी आंखों के लिए भी नुकसानदायक हो सकते हैं। इसमें मौजूद हार्ड केमिकल्स आपकी आंखों और आंख की स्किन को नुकसान पहुंचा सकते हैं। बल्कि इसकी वजह से आपकी आंख के आसपास की स्किन पर रैशेज की समस्या हो जाती है।
- फेस वाइप्स स्किन का पीएच बैलेंस खराब कर देती है। दरअसल इसमें कुछ हार्ड केमिकल्स का इस्तेमाल किया जाता है जो आपके स्किन के नेचुरल ऑयल्स को खत्म करने का काम करता है। इसकी वजह से स्किन के पोर्स डैमेज हो जाते है। सेंसिटिव स्किन वाले लोगों को इससे बहुत नुकसान पहुंचता है।
जैसा कि हमने आपको बताया कि फेस वाइप्स (Face wipes) का अधिक इस्तेमाल नुकसानदेह हो सकता है। हालांकि, अगर आप कहीं सफर में जा रहे है, या ऐसी जगह जहां पानी ना हो या आप बीमार है या इस तरह की कोई अन्य इमरजेंसी है तो आप फेस वाइप्स का इस्तेमाल कभी-कभार कर सकते है।
फेस वाइप्स (Face wipes) का चयन करते समय निम्न बातों का ध्यान रखें।
- वाइप्स में एलोवेरा, हाइलूरोनिक एसिड या विटामिन सी जैसे हाइड्रेटिंग इंग्रीडेंट हो।
- वाइप्स अल्कोहल फ्री हों।
- उनमें कम से कम परफ्यूम होना चाहिए, क्यूंकि अत्यधिक खुशबू स्किन के लिए हार्मफुल हो सकती है, जो कि ब्लैकहेड्स या व्हाइटहेड्स का कारण भी बन सकती है।
निष्कर्ष- फेशियल वाइप्स आपकी सुविधा के लिए बनाए गए है। लेकिन उन्हें कभी भी अपने रेगुलर स्किनकेयर रूटीन (skincare routine) में शामिल करने की गलती ना करें। वरना इसका खामियाजा आपकी स्किन को भुगतना पड़ सकता है।