गुलमर्ग, कश्मीर
भारत के उत्तरी राज्य में बसा ये पहाड़ी शहर स्वर्ग का एहसास कराता है, सर्दियों के मौसम में इसका आकर्षण औा बढ़ जाता है। बर्फ से लदे लैंडस्केप और जमी हुई झीलों के मनोहर नजारों के अलावा ये जगह स्कीइंग और स्नोबोर्डिंग जैसी एक्टिविटीज करने के लिए बेस्ट हैं। वहीं जिन्हें एडवेंचर्स ट्रिप पसंद है, वे यहां ट्रेकिंग का मजा़ उठा सकते है one of the best place for winter trips in India।
शिमला-कुफरी, हिमाचल प्रदेश
जैसलमेर, राजस्थान
राजस्थान के राजसी ठाठ बाट की गवाही देता ये खूबसूरत शहर राजस्थानी संस्कृति के इतिहास को बखूबी बयां करता है। दूर दूर तक आसमां चूमता यहां का सुनहरा रेगिस्तान और बड़े बड़े महल की खूबसूरती तारीफे काबिल हैं। यहां आकर आप डेजर्ट सफारी, हवेलियों, झीलों और मंदिरों की सैर कर सकते हैं। वैसे तो इस जगह पर आप पूरे साल भर में कभी भी घुमने जा सकते है , लेकिन सर्दियों के मौसम में यहां की खूबसूरती कुछ और ही होती है ।