मैरिड लाइफ की परेशानियों से पाना चाहते है छुटकारा, तो इन मंत्रों का करें जाप – Mantras to solve your married life problems

Pooja Joshi

Updated on:

married life problems

कहते है जब स्त्री और पुरुष शादी के बंधन में बंधते हैं, तो उन्हें इस रिश्ते (married life) से कई सारी उम्मीदें होती हैं। शादी लव हो या अरेंज, शुरुआत में हर किसी को यह समझने में थोड़ा वक्त लग जाता है कि यह बंधन कैसा होना चाहिए। ज्यादातर लोग अपने रिश्ते को बचाने में असफल हो जाते हैं, लेकिन जरूरी नहीं कि उन्हें इसका समाधान कभी नहीं मिल पाता। कभी-कभी विश्वास और ज़िम्मेदारियों की कमी के कारण एक-दूसरे के बीच प्यार कम हो जाता है। जिसकी वजह से रिश्ता टूटने की कगार पर पहुंच जाता है (Married Life Problems)। 

जब इस तरह की स्थिति बनती है तो ना सिर्फ पति-पत्नी बल्कि उनसे जुड़ा हर एक रिश्ता मानसिक तनाव में आ जाता है। क्यूंकि रिश्ता चाहे कैसा भी हो उसे तोड़ कर कोई खुश नहीं रह सकता। अगर आप भी इस तरह की स्थिति से गुजर रहे है तो किसी भी हाल में उम्मीद न खोएं क्योंकि एक मजबूत रिश्ता कभी नहीं टूट सकता अगर आप दोनों ने इसे बहुत प्यार से बनाया हो।

खैर, अगर आप भी कुछ समय से अपनी शादी से खुश नहीं है, या आपके और आपके साथी के आपसी बंधन की डोर कमजोर होती दिख रही है। तो यहां हम आपको कुछ ऐेसे श्लोक (mantra for married life problems) बताने वाले हैं जो आपके रिलेशन को बेहतर बना सकते हैं (remedies for problems in married life) । ये मंत्र कपल्स को एक-दूसरे को बेहतर ढंग से समझने, एक-दूसरे की वेल्यू करने और आध्यात्मिक ज्ञान अपनाने में मदद करेगा।

केयूरा न विभूषयन्ति पुरुषं हारा न चन्द्रोज्ज्वलाः,
न स्नानं न विलोपनं न कुसुमं नालङ्कृता मूर्धजाः।
वाण्येका समलङ्करोति पुरुषं या संस्कृता र्धायते,
क्षीयन्ते खलु भूषणानि सततं वाग्भूषणं भूषणम्॥

अर्थ- बाजुबंद पुरुष को शोभित नहीं करते और न ही चन्द्रमा के समान उज्ज्वल हार, न स्नान, न चन्दन, न फूल और न सजे हुए केश ही शोभा बढ़ाते हैं। केवल सुसंस्कृत प्रकार से धारण की हुई एक वाणी ही उसकी सुन्दर प्रकार से शोभा बढ़ाती है। साधारण आभूषण नष्ट हो जाते हैं, वाणी ही सनातन आभूषण है।

द्वा सुपर्णा सयुजा सखाया समानं वृक्षं परिषस्वजाते। तयोरन्यः पिप्पलं स्वाद्वत्त्यनश्नन्नन्यो अभिचाकशीति।

अर्थ- उपर्युक्त मन्त्र का सार यह है कि एक वृक्ष है, उस पर दो पक्षी बैठे हुए हैं, उनमें से एक वृक्ष के फलों का भोग कर रहा है, जबकि दूसरा भोग न करता हुआ प्रथम को देख रहा है। उक्त मन्त्र में वृक्ष प्रकृति का प्रतीक है, वृक्ष का आशय है कि जिसका छेदन होता हो अर्थात् जिसमें निरन्तर परिवर्तन होता रहे, जिसका रूप निरन्तर बदलता रहे, उस शक्ति का नाम वृक्ष है। जीव संसाररूपी वृक्ष का भोक्ता है, जबकि ईश्वर उस भोक्ता जीव का साक्षिमात्र है। जहाँ इस मन्त्र में जीव और ईश्वर की समानता प्रतिपादित की गयी है, वहीं उनकी परस्पर विलक्षणता को भी बताया गया है।

समं पश्यन्ति सर्वत्र समवस्थितमीश्वरम।
न हिनस्त्यात्मनात्मानं ततो याति परां गतिम्।

अर्थ: जो पुरूष सबमें समभाव से स्थित परमेश्वर को समान भाव से देखता हुआ अपने द्वारा अपने को नष्ट नहीं करता, इससे वह परम गति को प्राप्त होता है।

उग्रं विरामं महा-विष्णु मम ज्वलान्तुम सर्वथा,
मूघम नृसिंह भीषणं भद्रं मृत्युमृत्युं नमाम्यहम्।।

अर्थ: हे क्रुद्ध एवं शूर-वीर महाविष्णु, आपकी ज्वाला एवं ताप चारों दिशाओं में फैली हुई है। हे नरसिंहदेव प्रभु, आपका चेहरा सर्वव्यापी है, तुम मृत्यु के भी यम हो और मैं आपके समक्ष आत्मसमर्पण करता हूं।

शुभाशुभपरित्यागी भवत्यात्मविचाक्षण:।
यस्तु वश्यो न वर्तते स प्रिय: साधु वर्तते।
न तस्य पृष्ठतो देवा आसन्नप्राप्य सद्रतिम।
कुर्वन्ति नरकं कर्म कृत्वा तत्प्राप्यते गतिम्।
संवत्सरसहस्त्राणि देवो बहमविदो विदु:।
काल: करोत्यज्ञानानि तस्मात्तस्मादविदुष: कृतम्।।
वियोगे परितत्तानां प्रियानां हि परिग्रह:।
यस्यात तन्त्रं न जानीते स एव परिगीयते।।
ॐ क्लीम कृष्णाय गोविन्दाय नमः,
ॐ क्लीम अच्युताय नमः,
ॐ क्लीम कृष्णाय माधवाय नमः,
ॐ क्लीम कृष्णाय गोपी प्रियायै नमः।।
शिव शक्त्ययुक्तो यदिभावतिशक्तः प्रभविन्तुः, नचदेवेदेवोन खलुकुशलः स्पन्दितुमपि|
ओत्तावा मराध्यन्हहरिहर विरिच्छधिभिरापि प्रणन्तुस्तोतुव कथम्कृतिपुण्य प्रभावत्।।
ॐ स्वाधीना वल्लभायै नमः।
महीम मूलाधारे कामपे मणिपोरे हुतवाहम्,
स्थितं स्वधिष्ठान हरिदि मारूता मकासा मूपरि,
मनोप्पि भ्रममध्ये सकलमापि भीत्वा कुलपथम्,
सहस्ररे पद्मे सहा रहसि पत्य विहारसे ।।

heading: मैरिड लाइफ की परेशानियों से पाना चाहते है छुटकारा, तो इन मंत्रों का करें जाप

Filename : chant these shlokas to solve your relationship-problems in hindi

Browser Title : chant these shlokas to solve your relationship-problems in hindi

Meta Description: Let us know those mantras which will fill harmony in your married life. आइए जानते है वो मंत्र जो आपकी मैरिड लाइफ में हारमनी भर देंगे।

Keywords : Married life, relationship, mantras for love, happy living life, mantra for better realtionship, मैरिड लाइफ, सुखी वैवाहिक जीवन मंत्र, मंत्रा फॉर रिलेशनशिप

Short Headline : वो मंत्र जो पति-पत्नी के रिश्ते को बनाएंगे अटूट

eng sum: Most people fail to save their relationship, but it is not necessary that they never find a solution. Because a strong relation can never break if both of you have made it with lots of love.

 

 

 

 

 

 

 

 

 

I'm a blogger having interests in Health and foods, life style, kids, astrology, cinema, and sports I shares my insights on these topics through my multi-niche blog. I holds a master's degree in journalism and has experience in news anchoring and content writing. Outside of work, I enjoys reading, traveling, cinema, cooking, and learning new skills.

Leave a Comment