Lore
Side effects of baby oil on face:भारत में अधिकांश महिलाएं स्किन केयर रूटीन फॉलो करने के लिए नेचुरल (Natural) चीजें पसंद करती है। वो ऐसे प्रोडक्ट अप्लाई करना चाहती है जो कैमिकल फ्री हो। ताकि हार्मफुल कैमिकल harmful chemical side effects स्किन को डैमेज ना करें। यूं तो स्किन केयर प्रोडक्टस की लिस्ट में कई सारे नाम है। जिसमें खासकर बेबी ऑइल (baby oil) सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है।
दरअसल बेबी ऑइल में मिनरल ऑयल के साथ-साथ नारियल तेल, विटामिन ए (vitamin A), विटामिन ई (vitamin E), जोजोबा तेल, एलोवेरा और शहद जैसे नेचुरल इंग्रीडिएंट्स मौजूद होते हैं। जो स्किन पर मॉइश्चर को लॉक कर उसे मुलायम और मखमली बनाता है। बल्कि इसे लगाने से चेहरे पर नेचुरल ग्लो करने लगता है।
Is baby oil good for oily skin
Is baby oil good for sensitive skin
सेंसिटिव स्किन (sensitive skin) पर बेबी ऑयल अप्लाई करने से एलर्जिक रिएक्शन हो सकते हैं। इससे स्किन पर रैशेज के अलावा, रेडनेस या खुजली की समस्या हो सकती है। इसलिए एक्सपर्ट सेंसिटिव स्किन वालों को बेबी ऑयल को स्किन पर लगाने से पहले एक बार पैच टेस्ट करने की सलाह देते है। ताकि आपको ये पहले ही पता चल जाए कि बेबी ऑयल की वजह से कोई एलर्जी तो नहीं हो रही।
does baby oil cause sunburn
रिसर्च की मानें तो बेबी ऑयल के इस्तेमाल से सनबर्न होने का खतरा बढ़ जाता है। क्यूंकि ऐसा माना जाता है कि ये ऑयल यूवी किरणों को अट्रेक्ट करता है। ये सेल डैमेज की संभावना को भी ब़ढ़ाता है। बल्कि कई रिसर्च में तो ये भी दावा किया गया है कि बेबी ऑयल के इस्तेमाल से स्किन कैंसर की संभावना भी बढ़ सकती है। हालांकि, इस सच्चाई का पता लगाने के लिए रिसर्च अभी भी जारी है। लेकिन समझदारी इसी में है कि अपनी स्किन को सुरक्षित रखने के लिए धूप में निकलने से पहले उस पर बेबी ऑयल ना लगाए।