Uses of herbal teas for hair growth and thickness: क्या आपने कभी सोचा है कि प्रकृति में छुपे खज़ाने सिर्फ आपकी सेहत ही नहीं, बल्कि आपके बालों की खूबसूरती के लिए भी वरदान साबित हो सकते हैं? जैसे कि हर्बल टी (herbal tea)। जी हां, ये एक ऐसा नेचुरल सोल्यूशन है, जो आपके शरीर और बालों दोनों के लिए अमृत के समान है।
तो अगर आप भी पिछले कुछ समय हेयर फॉल (Hair fall), बाल सफेद(gray hair) होने और डेंड्रफ (dandruff) जैसी समस्याओं से परेशान है। तो बतादें कि हर्बल टी आपके लिए वरदान से कम नहीं होगा।क्यूंकि ये आपको हेयर प्रॉब्लमस से पूरी तरह से निजात दिला सकती है। यहां हम आपको ग्रीन टी (green tea) की उन वैरायटीज के बारे में बताने जा रहे है जिनके इस्तेमाल से आप हेयर प्रॉब्लमस (hair problems)से छुटकारा पा सकते है।
ब्लैक टी (Black tea for hair growth)
कैफीन के हाई कंटेट से भरपूर, ब्लैक टी (black tea) बहुत अच्छी हर्बल टी है जो लंबे और मजबूत बालों के लिए बालों की देखभाल का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बनने योग्य है। ऐसे में एक फ्रेश ब्लैक टी बनाए और उसे ठंडा करके अपने बाल धोए और आधे ठंडे तक लगे रहने दें। फिर पुनः ठंडे पानी से अपने बाल धोए।
ओलोंग टी (Oolong tea for hair growth)
ये अत्यधिक गुणकारी हर्बल टी एंटीऑक्सिडेंट से भरपूर होती है जो जड़ से आपको बालों को स्ट्रेट कर सकती है और उन्हें गिरने से बचा सकती है। इससे बालों में अलग ही चमक आती है। ओलोंग टी के साथ आधा चम्मच नींबू का रस मिलाए और इस मिश्रण को अपने बालों पर अप्लाई करें। 40 मिनट तक लगे रखने के बाद बालों को गुनगुने पानी से धो लें।
रोजमेरी टी (Rosemary tea for hair growth)
लंबे और मजबूत बालों के लिए, आप रोजमेरी टी को ठंडा करके करीब एक घंटे तक बालों में लगा रहने दें। जिसके बाद रेगुलर शेंपू और गुनगुने पानी से अपने बाल धो दें। ये हर्बल टी हेयर स्ट्रेटनिंग की तरह काम करती है जो बालों के टूटने की समस्या से राहत दे सकती है।
कोम्बुचा टी (kombucha tea for hair growth)
कोम्बुचा टी एंटीऑक्सिडेंट से भरपूर होती है। जिसका उपयोग बालों की ग्रोथ बढ़ाने के लिए किया जा सकता है और इसकी मदद से बाल मजबूत और हेल्दी होते है। इसे लगाने से पहले इसमें 5-6 बूंदे एप्पल विनेगर ड़ालें और इस मिश्रण को अपने बालों पर लगाए। आधे ठंडे तक इसे बालों पर लगे रहने दें और इसके बाद ठंडे पानी और शेंपू से अपने बाल धो लें।
सेज टी (Sage tea for hair growth)
ड्राई सेज पत्तियों से तैयार सेज टी बालों की ग्रोथ बढ़ा सकती है और और उसे जड़ से मजबूत बनाती है। ये हर्बल टी एंटीबैक्टिरियल एजेंटस और एंटीऑक्सिडेंट से भरी होती है जो आपकी बालों की क्वालिटी को बदलने में मदद कर सकती है।
रूईबोस टी (Rooibos tea for hair growth)
इस टी का उपयोग बालों की ग्रोथ बढ़ाने और उन्हें मजबूत बनाने के लिए किया जाता है क्यूंकि इसमें वो सभी तत्व मौजूद होते है जो आपके बालों को हेल्दी बनाए रखने के लिए आवश्यक है। लेकिन ध्यान रहें, जब भी इसे बालों में लगाए तो उसके ठंडा होने के बाद उसमें इसमें आधा चम्मच नारियल तेल मिलाए और इस मिश्रण से अपने बाल धोए। इस मिश्रण को एक घंटे तक बालों पर लगाए रखने दें और फिर गुनगुने पानी से अपने बाल धो लें।
लैवेंडर टी (Lavender tea for hair growth)
ये हर्बल टी हेयर-स्ट्रेटनिंग एंटीऑक्सीडेंट का नेचुरल सोर्स है जो आपकी बालों की ग्रोथ भी बढ़ा सकता है। लैवेंडर टी को बालों में लगाने से पहले इसमें दो चम्मच गुलाब जल मिला लें। फिर इस मिश्रण से अपने बाल धोए और इसे करीब आधे घंटे तक बालों पर लगा रहने दें। इसके बाद गुनगुने पानी से अपना सिर धोए।