Winter skin care tips:  इसे अप्लाई किया तो विंटर में स्किन होगी मक्खन जैसी

Pooja Joshi

Benefits of glycerine
Spread the voice

Winter skin care tips for all skin type: सर्दियों का मौसम दस्तक दे चुका है। और इसके साथ ही ड्राइनेस की परेशानी भी बढ़ गई है। देखा जाए तो, ये एक ऐसा मौसम है, जिसमें स्किन की केयर बेबी केयर की तरह करनी होती है। क्यूंकि इस समय स्किन बहुत ड्राई हो जाती है। ऐसे में इसकी प्रोपर केयर ना की जाए तो स्किन का नेचुरल ग्लो चला जाता है।
यूं तो बाज़ार में विंटर केयर के नाम पर ढेरों प्रोडक्टस अवलेबल है। लेकिन इन सबमें ग्लिसरीन एक ऐसी चीजें है, जिन पर हम सबसे ज्यादा भरोसा करते है। यहां हम आपको ग्लिसरीन के फायदे (Benefits of glycerine) और इसके इस्तेमाल का सही तरीका (How to use glycerine) बताने जा रहे है।

ग्लिसरीन क्या है (What is glycerine)

ग्लिसरीन नारियल, सोया और ताड़ के तेल जैसे ट्राइग्लिसराइड युक्त वनस्पति वसा को तीव्र दबाव में गर्म करने से बनता है। इस प्रक्रिया के कारण ग्लिसरीन फैटी एसिड से अलग हो जाता है और पानी के साथ मिलकर एक सिरप जैसा, मीठा स्वाद वाला तरल पदार्थ बनाता है। जो कलरलेस और स्मैललेस सिरप है। ये एक प्रकार का मॉइश्चराइजिंग एजेंट है जो स्किन की लेयर्स में नमी बरकरार रखता है।

ग्लिसरीन के फायदे ( benefits of glycerine)

ड्राई स्किन के लिए बेस्ट : अगर आपकी स्किन जल्दी ड्राई हो जाती है तो ग्लिसरीन (Glycerine) आपके लिए बड़े काम की चीज हो सकती है। ये स्किन को मॉइश्चराइज करता है और उसे ड्राई होने से बचाता है।
स्किन को बनाता है हेल्दी: जैसा कि सभी जानते है कि ग्लिसरीन (Glycerine) एक नेचुरल मॉइस्चराइजर है। जो स्किन को हेल्दी रखने का काम करता है। अगर आप खासकर रात को सोने से पहले स्किन पर ग्लिसरीन इस्तेमाल करते है तो स्किन पर खुजली, खुरदरापन और रूखापन दूर हो जाता है।
स्किन टाइटनेस के लिए: ग्लिसरीन स्किन को टोन करने में मदद करता है। जब मॉइश्चराइज ना होने के कारण स्किन ढीली-ढाली हो जाती है। उस समय ग्लिसरीन स्किन को टाइट बनाती है। इसके अलावा अगर आपकी स्किन पर पिंपल्स के निशान हैं तो उसे हटाने के लिए भी आपको रेगुलर स्किन पर ग्लिसरीन (Glycerine) लगाना चाहिए।
एंटी-एजिंग गुण: ग्लिसरीन (Glycerine) में एंटी-एजिंग गुण भी पाए जाते हैं। जो बेजान त्वचा में नई जान डाल देता है। अगर आप इसका रोजाना ग्लिसरीन इस्तेमाल करेंगे तो रिंकल्स और फाइन लाइन्स जल्दी नहीं आएंगे। इससे फायदा ये होगा कि आपकी स्किन लंबे समय तक बेदाग और जवां बनी रहेगी।

विंटर में ग्लिसरीन लगाने के फायदे ( benefits of applying glycerine in winter )

जैसा कि हमने पहले बताया कि ग्लिसरीन स्किन को मॉइश्चराइज करते हुए उसकी ड्राइनेस को दूर कर उसे सॉफ्ट रखता है। ग्लिसरीन स्किन की टोनिंग में मदद करता है और ये स्किन के अंदर जाकर उसे फ्रेश और यंग दिखाता है। ये स्किन को अंदर से एक्सफोलिएट करता है।
ये पिग्नेंटेशन को कम करने में भी मददगार है। ग्लिसरीन (Glycerine) की मदद से आप स्किन के पोर्स को अंदर से साफ कर सकते हैं, जिससे ब्लैकहेड्स नहीं रहते। बल्कि ये फ्री रेडिकल्स के कारण होने वाले स्किन डैमेज को भी कम करता है।

ग्लिसरीन का इस्तेमाल कैसे करें (How to use glycerine)

ग्लिसरीन (Glycerine) लगाने से पहले अपना चेहरा धोकर सुखा लें। इसके बाद आधा कप पानी और उसमें कुछ बूंद ग्लिसरीन की डालें। एक कॉटन बॉल लें, इसे कप में डुबोएं और इसे अपनी स्किन पर लगाए। ध्यान रहें, मुंह और आंखों के आसपास इसे न लगाएं। एक टोनर के तौर पर इस्तेमाल करने के लिए लगभग एक चौथाई कप ग्लिसरीन में डेढ़ कप गुलाब जल मिलाकर टोनिंग घोल तैयार कर लें। फिर अपना चेहरा धोकर इसे अपनी स्किन पर स्प्रे करें और सूखने दें। इसके अलावा आप ग्लिसरीन का इस्तेमाल (uses of glycerine) मेकअप के पहले या मेकअप रिमूव करने के लिए भी कर सकते है।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल - FAQ’S

1. क्या हम रोज अपने चेहरे पर ग्लिसरीन का इस्तेमाल कर सकते है? - Can we Use Glycerine On our Face Everyday?

जी हां, आप रोजाना ग्लिसरिन का इस्तेमाल अपने चेहरे पर कर सकते हैं। कई तरह की क्रीम और क्लीनजर में ग्लिसरीन का प्रयोग किया जाता है। बल्कि बेबी प्रोडक्ट्स में भी ग्लिसरिन का इस्तेमाल किया जाता हैं।

2. क्या रात भर चेहरे पर ग्लिसरीन लगा कर छोड़ सकते हैं? - Can We Apply Glycerine On Our Face Overnight?

ग्लिसरीन एक नैचुरल ह्यूमेक्टेंट है। ये आपकी स्किन के अंदरूनी लेयर से मॉइश्चर लाता है। अगर आप इसे लगातार कई महीनों तक रात भर अपनी स्किन पर लगा कर छोड़ते हैं, तो आपकी स्किन का अंदरूनी लेयर ड्राई हो सकता है। ऐसे में ग्लिसरिन को पूरी रात लगाकर ना रखें। बल्कि इसे सोने से पहले या फिर लगाने के 15- 20 मिनट बाद सादे पानी से धो लें।

3. क्या ग्लिसरीन का कोई साइड इफेक्ट है? Does glycerin have any side effects?

ज़्यादातर एमोलिएंट बिना किसी साइड इफ़ेक्ट के सुरक्षित और प्रभावी तरीके से इस्तेमाल किए जा सकते हैं। हालांकि कई लोगों को इससे जलन, चुभन या दाने उभर सकते है। तो अगर इनमें से कोई भी प्रभाव लंबे समय तक बना रहता है तो अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट को तुरंत बताएं।
निष्कर्ष –कुल मिलाकर ग्लिसरिन एक जेन्टल इनग्रेडिएन्ट है। ये स्किन से जुड़ी कई समस्याओं को ठीक करने करता है। लेकिन फिर भी इसे अपने चेहरे पर लगाने से पहले पैच टेस्ट जरूर कर लें।

Spread the voice

I'm a blogger having interests in Health and foods, life style, kids, astrology, cinema, and sports I shares my insights on these topics through my multi-niche blog. I holds a master's degree in journalism and has experience in news anchoring and content writing. Outside of work, I enjoys reading, traveling, cinema, cooking, and learning new skills.

Leave a Comment