1 जुलाई 2025 से ये 5 बड़े नियम बदले, जानिए आपकी जेब पर क्या असर होगा!

Vishal Purohit

New Rules 1 July 2025
Spread the voice

New Rules 1 July 2025 से कई नियम बदले

अक्सर,हर महीने की पहली तारीख को कुछ न कुछ ऐसा ज़रूर होता है जो आम इंसान की जेब और ज़िंदगी पर असर डालता है। इस, 1 जुलाई 2025 से कई भी ऐसे नए नियम लागू हो गए हैं, जो ATM से पैसे निकालने, रेलवे टिकट, LPG सिलेंडर रेट्स, बिजली बिल, और इनकम टैक्स रिटर्न फाइलिंग से जुड़े हैं। ये बदलाव ना सिर्फ आपकी financial planning पर प्रभाव ड़ालेंगे, बल्कि banking services और रोजमर्रा के खर्चों में भी अंतर ला सकते हैं।

तो चलिए, एक-एक करके समझते हैं कि 1 July 2025 से कौन-कौन से बड़े बदलाव लागू हो गए हैं।

1. ICICI बैंक के ATM से कैश निकालना होगा महंगा

अगर आपका खाता ICICI Bank में है या फिर आप ICICI ATM का इस्तेमाल करते हैं, तो ये खबर जानना आपके लिए बहुत जरूरी है। क्यूंकि, 1 जुलाई 2025 से बैंक ने ATM withdrawal charge July 2025 में बदल दिया है। ICICI ATM rules update के तहत अब हर महीने 5 फ्री ट्रांजैक्शन की लिमिट के बाद अगला हर ट्रांजैक्शन चार्जेबल होगा, जिसके लिए आपको 23 रूपए चुकाने होंगे। ये नियम non-financial और financial दोनों ट्रांजैक्शन पर लागू होगा।

2. Railway Fare में बढ़ोतरी और Ticket Booking Rule में बदलाव

अगर आप ट्रेन से सफर करते हैं तो ये खबर ज़रूर जान लें। Indian railway rule update के तहत Indian Railways ने 1 जुलाई से ट्रेन किराए में इजाफा कर दिया है (railway fare hike July 2025)। और इसका असर AC, Sleeper और Non-AC सभी क्लास पर पड़ेगा। हालांकि, Distance के आधार पर किराया बढ़ेगा। साथ ही, IRCTC Ticket Booking के नियम भी बदले हैं, अब सिर्फ OTP से टिकट बुकिंग नहीं होगी। पहले आपको अपना Mobile Number और Email ID वेरीफाई करना होगा। इसके बिना टिकट बुक नहीं होगा

3. इनकम टैक्स रिटर्न फाइलिंग में नया अपडेट

CBDT (Central Board of Direct Taxes) ने ITR filing 2025 process को आसान करने की कोशिश की है, लेकिन साथ ही कुछ नए नियम भी जोड़े हैं। यानि new income tax return format तैयार किया गया है। ऐसे में अब आपको Income के sources की डिटेल देनी जरूरी होगी। जिसमें Salary, Interest, Capital Gain, Other Income सभी की डिटेल मांगी जाएगी। अब last date ITR 2025 के निकलने पर ज्यादा जुर्माना लगेगा। आपको बतादें कि है ITR फाइल करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई 2025 है।

4. LPG Cylinder के रेट और बिजली बिल में बढ़ोतरी

1 जुलाई 2025 से LPG cylinder price hike हो गई है। ऐसे में सरकारी और गैर-सरकारी सिलेंडर दोनों के दाम में बढ़ोतरी होगी। बल्कि, कुछ राज्यों में बिजली की दरों में भी बदलाव होगा। इससे महीने के budget पर असर पड़ेगा। तो अगर आप monthly budget बनाते हैं तो इन खर्चों को एडजस्ट करने की ज़रूरत पड़ेगी।

5. PAN Card बनवाने के लिए Aadhaar Card अनिवार्य

अब पैन कार्ड बनवाने के लिए Aadhaar Card जरूरी होगा। यानि, 1 जुलाई 2025 से आधार के बिना नया PAN card नहीं बनेगा(Aadhaar mandatory for PAN) । वहीं, जिन लोगों ने अभी तक पैन को आधार से लिंक नहीं किया है, उनके लिए PAN Aadhaar linking last date 31 दिसंबर 2025 है।

निष्कर्ष- अगर आप चाहते हैं कि आपकी जेब पर इन बदलावों का कम असर पड़े, तो अभी से budget planning, document update और फाइनेंशियल तैयारी शुरू कर दीजिए। इन बदलावों की सही जानकारी आपको extra charges और unnecessary परेशानी से बचा सकती है।


Spread the voice

I'm a blogger with a passion for technologies and science, personal finance, and political affairs, cinema, and sports I shares my insights on these topics through my multi-niche blog. I holds a master's degree in computer application and has experience in web development and digital marketing. Outside of work, I enjoys reading, sports, cinema, cooking, and learning new skills.

Leave a Comment