सुकन्या समृद्धि योजना: केन्द्र सरकार ने नए साल का तोहफा देते हुए ब्याज दर बढ़ाई

Pooja Joshi

Updated on:

Sukanya Samriddhi Yojna

छोटी बचत योजनाओं में निवेश करने वालों को साल 2023 के अंत में केंद्र सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है। जिसके तहत स्मॉल सेविंग्स स्कीम की ब्याज दरों में (Small Savings Scheme Interest Rate) बढ़ोतरी की गई है। सरकार ने चालू वित्त वर्ष की चौथी तिमाही Q4FY24 (जनवरी-मार्च) के लिए sukanya samriddhi yojana को लेकर बड़ी घोषणा की है।

जी हां, केन्द्र सरकार ने सुकन्या समृद्धि योजना पर ब्याज दर (Sukanya Samriddhi Yojana interest rates) 0.20% और 3 साल की सावधि जमा योजना पर ब्याज दर 0.10% बढ़ा दी है। अन्य सभी छोटी बचत योजनाओं (Small Savings SChemes) के लिए दरें पहले की तरह बनी रहेंगी। नई दरें 1 जनवरी 2024 से लागू होंगी। क्या है पूरी खबर आइए विस्तार से जानते है।
सरकार ने शुक्रवार, 29 दिसंबर को जनवरी-मार्च 2024 तिमाही के लिए छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों की घोषणा की। सुकन्या समृद्धि योजना में 0.20% और 3 साल के टाइम डिपॉजिट दरों में 0.10% की बढ़ोतरी की है। अन्य योजनाओं की दरों में बदलाव नहीं किया गया है। यानि पहले जहां Sukanya Samriddhi Yojana की ब्याज दर जो 8% थी, उसे अब बढ़ाकर 8.2% कर दिया गया गया है।
इस बार सरकार ने पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF), नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC), किसान विकास पत्र (KVP), सीनियर सिटीजन्स सेविंग्स स्कीम (SCSS), 5 साल रेकरिंग डिपॉजिट, मंथली इनकम अकाउंट स्कीम के ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है। हालांकि, पीपीएफ (PPF) पर ब्याज दर 7.1% और बचत जमा पर ब्याज दर 4% पर बरकरार रखी गई हैं।
इससे पहले 29 सितंबर को सरकार ने अक्टूबर-दिसंबर के लिए RD पर दरों में 0.20% की बढ़ोतरी की थी। सुकन्या स्कीम की ब्याज दर पहले 8% और तीन साल के टाइम डिपॉजिट की ब्याज दर 7% थी। यह लगातार छठी तिमाही है जब इन स्कीम्स की दरों में बढ़ोतरी हुई है।

क्या हैं छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरें? (Small Savings Scheme Interest Rate)

  • सेविंग डिपॉजिट- 4%
  • एक साल की जमा डिपॉजिट – 6.9%
  • दो साल की जमा डिपॉजिट – 7%
  • तीन साल की जमा डिपॉजिट – 7.1%
  • पांच साल की जमा डिपॉजिट – 7.5%
  • पांच साल का रिकरिंग डिपॉजिट – 6.7%
  • सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम- 8.2%
  • मंथली इनकम अकाउंट स्कीम – 7.4%
  • नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट- 7.7%
  • पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम- 7.1%
  • किसान विकास पत्र- 7.5%
  • सुकन्या समृद्धि अकाउंट स्कीम- 8.2%
सुकन्या समृद्धि योजना भारतीय सरकार की एक बचत योजना है जो केवल बालिकाओं के लिए है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 जनवरी 2015 को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के एक भाग के रूप में लॉन्च किया था। यह योजना बेटियों की शिक्षा और विवाह जैसे खर्चों को पूरा करने के लिए बनाई गई है। इस योजना के तहत, खाता खोलने के लिए न्यूनतम 250 रुपये और अधिकतम 1.5 लाख रुपये प्रति वर्ष जमा किए जा सकते हैं। एक बेटी के लिए केवल एक अकाउंट की अनुमति है। एक परिवार केवल दो SSY अकाउंट खोल सकता है। SSY अकाउंट बैंक या पोस्ट ऑफिस में जाकर ऑफलाइन खोला जा सकता है।

Sukanya samriddhi yojana tax benefit

सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश की गई राशि और उस पर अर्जित ब्याज के साथ-साथ मैच्योरिटी राशि पर भी कोई टैक्स नहीं लगता है। यह निवेश खाता खोलने की तारीख से 15 साल तक ही किया जा सकता है। इसके बाद अकाउंट में मैच्योरिटी तक भले ही इसमें कोई डिपॉज़िट न किया गया हो, लेकिन डिफ़ॉल्ट अकाउंट पर भी मैच्योरिटी की तारीख तक लागू ब्याज मिलता रहेगा।

Sukanya samriddhi yojana eligibility

सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खाता खोलने के लिए आवेदक की बालिका की आयु 10 वर्ष से कम होनी चाहिए। इस योजना के तहत निवेश की अवधि 21 वर्ष है। इस योजना में निवेश की गई राशि पर ब्याज 8 प्रतिशत थी, जिसे हाल ही में केन्द्र सरकार ने बढ़ाकर 8.2 प्रतिशत कर दिया गया।इस योजना का लाभ उठाने के लिए पोस्ट ऑफिस के अलावा विभिन्न बैंकों में खाता खोला जा सकता है, जैसे कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, आदि। इसके अलावा, यह योजना बेटी के भविष्य की देखभाल के लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है जिससे उसकी शिक्षा और विवाह जैसे खर्चों को पूरा किया जा सके।

Sukanya samriddhi yojana documents

  • भरा हुआ सुकन्या समृद्धि पंजीकरण फॉर्म
  • बालिका का जन्म प्रमाण पत्र
  • जमाकर्ता के पहचान का प्रमाण आईडी प्रूफ
  • जमाकर्ता का आवासीय प्रमाण
  • स्टांप आकार की फोटो

Benefits of sukanya samriddhi yojana

  • चूंकि ये गवर्मेंट स्कीम है इसीलिए इसमें बाजार जोखिम नहीं है। यानी गारंटीड रिटर्न मिलना तय है।
  • सुकन्या समृद्धि योजना में कम निवेश में भी अच्छा रिटर्न प्राप्त होता है। क्यूंकि ये एक लंबी अवधि के लिए शुरू की गई छोटी बचत योजना है. जिसमें वार्षिक कंपाउडिंग का लाभ मिलता है।
  • इस योजना में गोद ली हुई बच्ची यानी दत्तक पुत्री को भी इसमें शामिल किया जाता है।
  • परिवार की दो बेटियों को योजना का लाभ मिल सकता है।
  • सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत निवेशक अपनी आर्थिक स्थिति के अनुसार निवेश कर सकता है। इसमें न्यूनतम 250 रुपये से निवेश शुरू किया जा सकता हैं।
  • सुकन्या समृद्धि योजना निवेशकों को बचत के साथ ही टैक्स बेनिफिट भी देती है।
  • जरूरत पड़ने पर खाते को एक पोस्ट ऑफिस से दूसरे पोस्ट ऑफिस या एक बैंक से दूसरे बैंक में आसानी से ट्रांसफर किया जा सकता है. लेकिन यह तभी किया जाता है जब खाता धारक मूल जगह से कहीं और चला गया हो. ऐसे मामले में उन्हें शिफ्ट होने का प्रूफ दिखाना होगा. जिसके बाद सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत खोले गए खाते का ट्रांसफर हो जाएगा।

I'm a blogger having interests in Health and foods, life style, kids, astrology, cinema, and sports I shares my insights on these topics through my multi-niche blog. I holds a master's degree in journalism and has experience in news anchoring and content writing. Outside of work, I enjoys reading, traveling, cinema, cooking, and learning new skills.

Leave a Comment