10 time saving tips for job hunter
क्या आप एक अच्छी नौकरी की तलाश में है, लेकिन समझ नहीं पा रहे कि इसके लिए कौन-सा प्रोसेस टाइम सेविंग होगा और जॉब सर्चिंग के लिए किस तरह की स्ट्रेटजी बनानी होगी। (job search strategies to find a fast job)
Job hunting tips and advice
2. आजकल जॉब एप्लाई करते समय कवर लेटर को भी बहुत गंभीरता से लिया जाता है,यानि किसी भी तरह की जॉब के लिए एप्लाई करने के लिए कवर लेटर अहम है( importance of cover letter for applying job) , लेकिन, अब हम हर कंपनी के लिए अलग-अलग कवर लेटर तो बनाएंगे नहीं, ऐसे में एक्सपर्टस की सलाह लेकर एक ऐसा फॉरमेट बनाए जिसमें मामूली बदलाव करके इसका इस्तेमाल हर कंपनी के लिए किया जा सके।
7. वहीं अपने लिए अच्छी जॉब ढूंढने के लिए आप कैरियर काउंसलर (Career counsellor) या जॉब प्रोवाइडर (Job provider) की भी मदद ले सकते है । ये आपको मेल के जरिए अलग-अलग कंपनियों में निकलने वाली जॉब वैकेंसी (Job vacancies) के बारे में जानकारी भेजते रहते है।