2024 में ये है आईटी सेक्टर की टॉप-10 हाई पे जॉब्स

Pooja Joshi

highest paying jobs in it
Spread the voice

Top 10 highest-paying-jobs-in-IT: वर्ष 2024 में प्रवेश करने के साथ ही टेक्नोलॉजी के फील्ड में करियर की संभावनाओं को तलाशा जाने लगा है। एक रिपोर्ट के अनुसार, मार्केट में भले ही अप-डाउन आते-जाते रहे है, लेकिन टेक इंडस्ट्री में रिक्रूटिंग ( recruiting in tech industry) मजबूत बनी हुई है। यही कारण है कि टेक्नीकल फील्ड में जॉब्स (jobs in technical field) में कमी आने की तुलना में बढ़ोतरी हुई है।
तो अगर आप निश्चित नहीं हैं कि आईटी प्रोफेशनल्स के लिए भारत में किस जॉब में सबसे अधिक सैलेरी है (highest paid jobs for IT professionals), तो 2024 में इन टॉप- 10 (highest paying jobs in india) के बारे में जानें, ताकि आप अपनी आईटी के बेस्ट फील्ड में अपनी स्किल बढ़ा सकें।

Highest paid jobs for IT professionals

डेटा साइंटिस्ट (Data Scientist jobs)

डेटा साइंटिस्ट 2024 में सबसे लोकप्रिय और अच्छा वेतन पाने वाले आईटी प्रोफेशनल्स (IT professionals in 2024) हैं। स्ट्रांग प्रोग्रामिंग स्किल (strong programming skills) और जटिल डेटा की व्याख्या करने के लिए ट्रेनिंग के साथ, वे बिजनेस को बेस्ट कस्टमर सर्विस एक्सपीरियंस बनाने में मदद करते हैं। वर्तमान में, यह भारत में सबसे अधिक डिमांडिंग आईटी जॉब्स में से एक है(Demanding IT jobs in india)। एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत में डेटा साइंटिस्ट ( Data Scientist package) का वेतन ₹ 4.4 लाख से ₹ 24.5 लाख के बीच है।

DevOps इंजीनियर्स

DevOps Engineer इंजीनियरिंग और कोडिंग दोनों की समझ रखते है। DevOps Engineer एक कंपनी के भीतर सिस्टम बनाने और विकसित करने के लिए विभिन्न विभागों के साथ काम करता है। सिस्टम सॉफ़्टवेयर बनाने और लागू करने से लेकर मौजूदा सॉफ़्टवेयर को बेहतर बनाने के लिए डेटा का विश्लेषण करने तक, एक DevOps Engineer वर्कप्लेस पर प्रोडेक्टिविटी को बढ़ाता है। DevOps Engineer एक प्रोजेक्ट के विभिन्न पहलुओं को बैलेंस करने का काम करता है, उनमें प्रोग्रामिंग और नेटवर्क बिल्डिंग जैसे जटिल मुद्दे भी शामिल हैं। इनका एवरेज एनुअल पैकेज 12 लाख से अधिक हो सकता है।

बिग डेटा इंजीनियर (Big Data Engineers jobs)

ये बड़े पैमाने पर डेटा प्रोसेसिंग सिस्टम के आर्किटेक्ट हैं। ये डिस्ट्रीब्यूट सिस्टमस को संभालने और डेटा प्रोसेसिंग के लिए Hadoop और Spark जैसे ढांचे को टार्गेट करने में एक्सपर्ट होते है। ₹14,00,000 के एवरेज एनुअल पे के साथ, बिग डेटा इंजीनियर बड़े डेटासेट से कुशलतापूर्वक विज़न निकालने के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर को डिजाइन और ऑप्टिमाईज करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

मशीन लर्निंग इंजीनियर (Machine Learning Engineers jobs )

मशीन लर्निंग इंजीनियर प्रिडिक्टिव मॉडल predictive models और एआई एप्लिकेशन (AI applications) बनाने के लिए एल्गोरिदम की शक्ति (power of algorithms) का उपयोग करते हैं। उनकी स्किल में मशीन लर्निंग एल्गोरिदम और सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग प्रिंसीपल शामिल हैं। ₹14,00,000 के एवरेज एनुअल पेमेंट के साथ, ये प्रोफेशनल हेल्थकेयर से लेकर फाइनेंस तक विभिन्न इंडस्ट्रीज में नवीन समाधान विकसित करने में सहायक हैं।
IT jobs in 2024

एआई/एमएल आर्किटेक्ट्स (AI/ML Architects jobs)

एआई/एमएल आर्किटेक्ट्स मजबूत सिस्टम डिजाइन करते हैं जो जटिल समस्याओं को हल करने के लिए एआई और एमएल सिद्धांतों का लाभ उठाते हैं। आई/एमएल और सॉफ्टवेयर आर्किटेक्चर दोनों में उनकी विशेषज्ञता उन्हें स्केलेबल और ,एक्सपर्ट सोल्यूशन निकालने में सक्षम बनाती है। ₹18,00,000 के एवरेज एनुअल पेमेंट के साथ, ये आर्किटेक्ट अत्याधुनिक एआई- से संचालित एप्लीकेशंस की conceptualizing and implementing करके इनोवेशन को बढ़ावा देते हैं।

नेटवर्क/क्लाउड आर्किटेक्ट (Network/Cloud Architects jobs)

नेटवर्क/क्लाउड आर्किटेक्ट सुरक्षित और स्केलेबल नेटवर्क और क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर को डिजाइन और इम्प्लीमेंट करते हैं। नेटवर्किंग प्रोटोकॉल, AWS और Azure जैसे क्लाउड प्लेटफ़ॉर्म में दक्षता और सुरक्षा उपाय उनकी भूमिका के प्रमुख पहलू हैं। ₹16,00,000 के एवरेज एनुअल इनकम के साथ, ये आर्किटेक्ट डिजिटल परिवर्तन के युग में महत्वपूर्ण आईटी सिस्टमस का seamless operation सुनिश्चित करते हैं।

 

आईटी डायरेक्टर और विज़नरी लीडर (IT Directors are visionary leaders jobs)

आईटी डायरेक्टर और विज़नरी लीडर संगठनों के भीतर आईटी स्ट्रेटजी लागू करने के लिए जिम्मेदार होते हैं। उनके स्किल में लीडरशिप, प्रभावी कम्यूनिकेशन और आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर मैनेजमेंट शामिल है। ₹25,00,000 के एवरेज एनुअल इनकम के साथ, आईटी डायरेक्टर इनोवेशन को बढ़ावा देते हैं, ऑपरेशनंस को ऑप्टिमाइज करते हैं और technology initiatives को बिजनेस गोल्स के साथ जोड़ते हैं।

Demanding IT jobs

सीनियर वेब डेवलपर (Senior Web Developers jobs)

सीनियर वेब डेवलपर फ्रंट-एंड और बैक-एंड वेब डेवलपमेंट दोनों में मास्टर होते हैं। उनकी भूमिका कोडिंग से परे टीम मैनेजमेंट और प्रोडक्ट कॉर्डिनेशन तक फैली हुई है। ₹11,00,000 के एनुअल पैकेज के साथ, सीनियर वेब डेवलपर्स यूजर-फ्रेंडली और कुशल वेब सोल्यूशन तैयार करते हैं, साथ ही ये एंगेजमेंट और यूजर एक्सपीरियंस को बढ़ाते हैं।

नेटवर्क सिक्योरिटी इंजीनियर्स (Network Security Engineers jobs)

नेटवर्क सिक्योरिटी इंजीनियर्स मजबूत सुरक्षा उपायों को लागू करके ऑर्गनाइजेशन की डिजिटल एसेट की सुरक्षा करते हैं। नेटवर्क सिक्योरिटी, फ़ायरवॉल और घुसपैठ का पता लगाने वाले सिस्टम intrusion detection systems में वे एक्सपर्ट होते है। ₹12,50,000 के एनुअल इनकम के साथ, नेटवर्क सुरक्षा इंजीनियर सेंसेटिव जानकारी की सुरक्षा और आईटी इंटीग्रिटी को प्रोटेक्ट रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

Spread the voice

I'm a blogger having interests in Health and foods, life style, kids, astrology, cinema, and sports I shares my insights on these topics through my multi-niche blog. I holds a master's degree in journalism and has experience in news anchoring and content writing. Outside of work, I enjoys reading, traveling, cinema, cooking, and learning new skills.

Leave a Comment