Complete Festival Calendar 2025: एक और कैलेंडर बदल गया है। और इसके साथ ही लोग इंटरनेट पर 2025 के लोंग वीकेंड (long weekend in 2025) के बारे में जानने की कोशिश कर रहे है। हर बार की तरह, वर्ष 2025 भी कई फेस्टिवल (2025 festivals), लोंग वीकेंड (long weekend) और रिलेक्स करने और फेस्टिवल मनाने के अवसर लेकर आएगा। इस आर्टिकल में हम आपके साथ 2025 की नेशनल हॉलीडेज (2025 national holidays list) की पूरी लिस्ट शेयर कर रहे है।
2025 में वीकेंड पर छुट्टियां (2025 Holidays on Weekends)
लोंग वीकेंड इस समय प्लान करें
मार्च: गुरुवार, 13 मार्च को होलिका दहन और शुक्रवार, 14 मार्च को होली, यानि ये आपके लिए 4 दिन का हॉलीडे हो सकता है।
अप्रैल: सोमवार, 14 अप्रैल को डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती, ऐसे में शनिवार से सोमवार तक आप तीन दिन का वीकेंड प्लान कर सकते है।
अगस्त: शुक्रवार, 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस और शनिवार, 16 अगस्त को जन्माष्टमी, एक और लोंग हॉलीडे मिलता हैं।
अक्टूबर फेस्टिवल (October festival): बुधवार, 1 अक्टूबर को दशहरा महानवमी और गुरुवार, 2 अक्टूबर को गांधी जयंती, यानि अगर आप एक दिन का ऑफ लेते है तो आपको पांच दिन की छुट्टियां मिल जाएगी।
दीपावली में वेकेशन का जमकर लें आनंद
अक्टूबर में दिवाली वीक (Diwali week) के साथ और भी लोंग ब्रेक आते हैं। जिसमें दिवाली सोमवार, 20 अक्टूबर को है, उसके बाद बुधवार, 22 अक्टूबर को गोवर्धन पूजा और गुरुवार, 23 अक्टूबर को भैया दूज/चित्रगुप्त जयंती है। ऐसे में केवल 21 अक्टूबर को वर्किंग डे होगा, ऐसे में जो लोग अपने होमटाउन से दूर जॉब करते है खासकर वो लोग दिवाली वेकेशन को अपने परिवार के साथ टेंशन फ्री होकर एंजॉय कर सकते है।
सोमवार के हॉलीडे (Holidays on Monday)
- 31 मार्च को ईद-उल-फ़ितर
- 12 मई को बुद्ध पूर्णिमा
2025 के कैलेंडर में ये स्पेशल डे भी हैं:
हज़रत अली का जन्मदिन (14 जनवरी)
महाशिवरात्रि (26 फ़रवरी)
महावीर जयंती (10 अप्रैल)
गुरु नानक जयंती (5 नवंबर)
क्रिसमस (25 दिसंबर)