Hug Day Quotes, हग डे पर पार्टनर को भेजे ये स्पेशल मैसेज

Pooja Joshi

Hug Day Quotes
Spread the voice

वेलैंटाइन वीक (Valantine week) के स्पेशल दिनों में हग डे (hug day) भी सेलीब्रेट किया जाता है। इस दिन सभी लव पार्टनर एक दूसरे को हग करते हैं और एक दूसरे के साथ समय बिताते हैं। अगर आप भी हग डे को स्पेशल मैसेजस (hug day message) के जरिए खास बनाना चाहते है तो हग डे के स्पेशल कोट्स (hug day quatos), मैसेज यहां देख सकते हैं। यकीन मानिए ये स्पेशल, रोमांटिक और शानदार मैसेज आपके हग डे (hug day) को और यादगार बना देंगे।

Hug day quotes/ Hug day wishes

मेरे जीवन में आपके पास होना सबसे अच्छा उपहार है
जो ईश्वर ने मुझे दिया है
और मैं जीवन भर के लिए अपना
एकमात्र खजाना अपनी बाहों में सुरक्षित रखूंगा।

दिल की एक ही ख्वाहिश है
धड़कनों की एक ही इच्छा है
कि तुम मुझे अपनी बाहों में पनाह दे दो
और मैं बस खो जाऊं
हैप्पी हग डे

कोई कहे इसको जादू की झप्पी,
कोई कहे इसको खूब सारा प्यार।
मौका ये खूबसूरत है,
आ गले लग जा मेरे प्यार।।
Happy hug day

मन ही मन करती हूं बातें
दिल की हर एक बातें कह जाती हूं
एक बार ले लो बांहों मैं अब तो सजना
यही हर बार कहते कहते रुक जाती हूं
Happy hug day dear

बातों-बातों में दिल ले जाते हो,
देखते हो इस तरह जान ले जाते हो।
अदाओं से अपनी इस दिल को धड़काते हो,
लेकर बांहों में सारा जहाँ भुलाते हो।
हैप्पी हग डे

एक बार तो मुझे से सीने लगा ले,
अपने दिल के भी सारे अरमान सजा ले।
कब से है तड़प तुझे अपना बनाने की,
आज तो मौका है मुझे अपने पास बुला ले।
Happy hug day

बाहों के दरमियां अब दूरी न रहे,
सीने से लगा लो तुम
अब चाहत अधूरी न रहे!

एक ही तमन्ना एक ही आरजू
बांहों की पनाह में तेरे
सारी जिंदगी गुजर जाए।

तेरी मोहब्बत की तलब थी,
तो हाथ फैला दिये हमने।
वरना हम तो अपनी जिंदगी के लिए भी
दुआ नहीं मांगते!

सिर्फ एक बार गले लगाकर,
मेरे दिल की धड़कन सुन
फिर लौटने का इरादा हम तुम पर छोड़ देंगे!


Spread the voice

I'm a blogger having interests in Health and foods, life style, kids, astrology, cinema, and sports I shares my insights on these topics through my multi-niche blog. I holds a master's degree in journalism and has experience in news anchoring and content writing. Outside of work, I enjoys reading, traveling, cinema, cooking, and learning new skills.

Leave a Comment