Kiss Day Quotes For Love: प्यार करने वाले कपल्स के लिए फरवरी (February)का महीना बहुत खास होता है। क्यूंकि इस महीने में वेलेंटाइन वीक (Valentine week) जो आता है। 7 फरवरी से शुरू होने वाले इस वीक को सातवें दिन यानी 13 फरवरी को किस डे (kiss day) मनाया जाता है।
देखा जाए तो समवन स्पेशल के प्रति अपने प्यार को बयां करने के लिए किस भी एक खास तरीका होता है। तो अगर आप भी kiss day पर अपने पार्टनर को विश करने के लिए कुछ स्पेशल लाइन्स यानि kiss day quotes for love or kiss day message खोज रहे हैं तो यहां देख लीजिए कुछ शानदार कोट्स।
Kiss day quotes for Love / kiss day message in hindi
ना आप करना कुछ, ना करेंगे हम कुछ,
खामोश आप भी रहना, चुप हम भी रहेंगे,
भरकर एक-दूसरे को अपनी बाहों में,
फिर करेंगे एक प्यारी सी किस।
Happy Kiss Day !
बस अब तुझे ही चाहने को जी चाहता है,
तेरी यादों में खो जाने को जी चाहता है!
लगा दी है तुमने ऐसी इश्क़ की आग सनम,
कि अब हर वक़्त तुमको चूमते रहने को जी चाहता है।
Happy Kiss Day Love !
मेरे प्यार का अफसाना भी है
इसमें प्यार का खज़ाना भी है
इसलिए चाहते हैं आपसे एक kiss मांगना
और आज तो मांगने का बहाना भी है!
हैप्पी किस डे…
सांसों में बड़ी बेकरारी है,
आंखों में कई रात जगे …
कहीं कभी लग जाए दिल तो,
कहीं फिर दिल ना लगे!
Happy Kiss Day
आज बारिश में तेरे संग नहाना है,
सपना ये मेरा कितना सुहाना है,
बारिश की बूंदे जो गिरे तेरे होंठों पे,
उन्हें अपने होंठों से उठाना है।
हैप्पी किस डे…
जब आती है याद तुम्हारी,
तो करके आंखें बंद तुम्हे मिस कर लेते हैं,
मुलाकात तो रोज़ हो नहीं पाती,
हम अपने ख्यालों में ही किस कर लेते हैं।
हैप्पी किस डे…
Kiss की कोई भाषा नहीं होती
Kiss की कोई ज़ात नहीं होती
आज कर लो मुझे Kiss
क्योंकि, कर रहा हूं मैं तुझे बहुत Miss!
Happy Kiss Day!
हद से ज्यादा तेरे करीब आने को जी करता है,
तेरे होठों को होठों से छू जाने को जी करता है,
तुम हो मेरे बेताब दिल की धड़कन
तुम्हें अपना बनाने को जी करता है।
Happy kiss day dear!
आपकी मोहब्बत में हम कुछ ऐसा कर जाएंगे,
इन फिजाओं में खुशबू बनकर बिखर जाएंगे।
तुम मुझे भूलना चाहो तो अपनी सांसो को रोक लेना,
सांस जो लोगे तो हम दिल में आपके उतर जाएंगे।।
हैप्पी किस डे!
मोहब्बत के रंग में डूबी शाम हो,
एक नई शुरुआत का पैगाम हो।
मिले तेरे होंठ मेरे होठों से ऐसे जैसे मेरे होंठ,
तेरे और तेरे होंठ मेरे नाम हो।
love you jaan!