15 मार्च के बाद पेटीएम की ये सर्विसेज होगी बंद, देखें पूरी लिस्ट  

Pooja Joshi

paytm payments bank last date
Spread the voice

Paytm payment last date: 15 मार्च से पेटीएम की कई सुविधाएं बंद हो जाएगी। इसका सबसे ज्यादा असर उन लोगों पर पड़ेगा जो पेटीएम यूपीआई के जरिए अपना अधिकांश ट्रांजेक्शन करते थे। दरअसल, पेटीएम पेमेंट्स बैंक (paytm payment bank) पर अहम फैसला सुनाते हुए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI new guideline for paytm) ने प्रतिबंध लगा दिया है। आरबीआई ने इसके लिए पहले डेडलाइन 29 फरवरी की दी थी, लेकिन बाद में इसे बढ़ा कर 15 मार्च कर दिया गया था।

यानि अब पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर 15 मार्च 2024 के बाद कोई भी ट्रांजेक्शन एक्सेप्ट नहीं होगी। ऐसे में बैंक ने ग्राहकों को को एडवाइज दी है कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक में जो भी मौजूद राशि है उसे वो किसी दूसरे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दें। लेकिन क्या पेटीएम पेमेंट्स (paytm payment) के बैन हो जाने के बाद भी इसकी अन्य फाइनेंशियल सर्विसेज (paytm financial services) चालू रहेगी और आरबीआई के इस निर्देश के बाद कौन-सी सर्विस बंद हो जाएगी। अगर आप भी इसको लेकर कंफूयजन में है तो हमारा ये आर्टिकल अंत तक जरूर पढ़ें।

15 मार्च के बाद पेटीएम की ये सर्विस होगी बंद (List of Paytm service u cannot use after 15 march)

  • पेटीएम की सर्विस होने से अब आप यूपीआई (UPI) या आईएमपीएस (IMPS) के जरिये पेटीएम पेमेंट्स बैंक अकाउंट में कोई भी पैसे ट्रांसफर नहीं कर पाएंगे।.
  • अगर आपको सैलरी या फिर कोई और मनी बेनिफिट पेटीएम पेमेंट्स बैंक से मिल रही है तो 15 मार्च के बाद अब आपको इसका लाभ नहीं मिल पाएगा।
  • आरबीआई की गाइडलाइन (RBI guideline for paytm) के अनुसार 15 मार्च के बाद यूजर को पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर किसी भी प्रकार की कोई पेमेंट नहीं मिल पाएगी।
  • 15 मार्च के बाद से यूजर पेटीएम पेमेंट्स बैंक (paytm payment bank) से अकाउंट, फास्टैग (FASTag payments) या फिर वॉलेट को टॉप-अप नहीं करवा पाएंगे।
  • नई गाइडलाइन जारी होने से (RBI new guideline for paytm) अब पेटीएम फास्टैग (Paytm Fastag) में मौजूद बैलेंस को दूसरे फास्टैग में ट्रांसफर नहीं किया जा सकता है।

15 मार्च के बाद पेटीएम की ये सर्विस रहेगी चालू (List of Paytm service u can use after 15 march)

  • पेटीएम पेमेंट्स बैंक (paytm payment bank) अकाउंट होल्डर अपने मौजूदा फंड को मैनेज करने का अधिकार रखेंगे। यानि 15 मार्च की डेडलाइन निकलने के बाद भी पैसे निकालना, लेनदेन करना और अपने पेटीएम पेमेंट्स बैंक अकाउंट से पैसे ट्रांसफर करने में कोई बाधा नहीं आएगी।
  • 15 मार्च की डेडलाइन के बाद भी पेटीएम अकाउंट होल्डर को रिफंड पॉलिसी (paytm refund policy) और कैशबैक ऑफर (paytm cashback offer )जैसे बाकी सभी रिवार्ड मिलते रहेंगे।
  • अगर पेटीएम पेमेंट्स बैंक में पहले से पैसा पड़ा है तो यूजर 15 मार्च के बाद भी उस राशि का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • पेटीएम वॉलेट (paytm wallet) के जरिये मर्चेंट को आसानी से पेमेंट किया जा सकता है।
  • अगर आप पेटीएम वॉलेट को बंद करना चाहते है या फिर दूसरे अकाउंट में अमाउंट को ट्रांसफर करना चाहते है तो ये दोनों ही ऑप्शन आपके लिए मौजूद है।
  • ऑनलाइन पेमेंट के लिए यूजर यूपीआई (UPI) और आईएमपीएस (IMPS) का आसानी से उपयोग कर सकता सकता है।
  • जो यूजर पेटीएम के जरिए ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Subscriptions) को सब्सक्राइब करते हैं। उनके लिए ये सुविधा निरंतर चालू रहेगी। बस, इसके लिए यूजर के पेटीएम वॉलेट या फिर बैंक का अकाउंट लिंक होना चाहिए।
  • अगर आप बिजली बिल का भुगतान पेटीएम (pay Electricity bill from paytm wallets) के जरिए करते आए है तो बतादें कि बिल के लिए ऑटोमेटेड निकासी (Automated withdrawals for bill)तब तक जारी रहेगी, तब तक आपके अकाउंट में पैसे बचे है। हालांकि, अकाउंट खाते में नया डिपॉजिट प्रतिबंधित रहेगा।
  • पेटीएम के जरिए ईएमआई का भुगतान (EMI Payments) करने के लिए ऑटोमेटेड निकासी (UPI autopay)की ये सर्विस तब तक जारी रहेगी जब तक कि अकाउंट की बाकी बची राशि समाप्त न हो जाए।

ये ना भूलें

– अगर आप भी उन लोगों में है जो अधिकांश लेनदेन यूपीआई (payment via UPI) के जरिए करते है, तो आज ही अपने यूपीआई हैंडल को अपने दूसरे ऑप्शनल बैंक अकाउंट से लिंक करें। ताकि आप इस सुविधा का निरंतर लाभ उठा पाए।

– अगर आपके सब्सक्रिप्रशन आपके पेटीएम यूपीआई से जुड़े हैं (UPI for subscriptions), तो इन्हें आज ही एक अलग बैंक अकाउंट से जुड़े नए यूपीआई हैंडल के साथ अपडेट करें।

Spread the voice

I'm a blogger having interests in Health and foods, life style, kids, astrology, cinema, and sports I shares my insights on these topics through my multi-niche blog. I holds a master's degree in journalism and has experience in news anchoring and content writing. Outside of work, I enjoys reading, traveling, cinema, cooking, and learning new skills.

Leave a Comment