Valentine’s Day Messages, दिल के जज्बात यूं  करें बयां

Pooja Joshi

Valentine's Day Messages
Spread the voice

हर साल 14 फरवरी के दिन वैलेंटाइन डे (Valentine’s Day) मनाया जाता है। ये ‘वैलेंटाइन वीक’ (valantine week) का आखिरी दिन होता है। इस दिन का लव बर्डस बेसब्री से इंतजार रहता है। ये वो दिन में जिसमें प्यार करने वाले एक-दूसरे को खास तोहफा देकर शादी के लिए प्रपोज कर सकते है। जबकि शादीशुदा कपल के लिए ये एक-दूसरे की अहमियत जताने का दिन है।

तो अगर आप भी Valentine’s Day पर whatsapp, instagram, facebook या SMS के जरिए अपने दिल के जज्बात शेयर करना चाहते हैं तो यहां देख लीजिए कुछ शानदार वैलेंटाइन मैसेज (Valentine’s Day Messages), वेलेंटाइस कोट्स (Valentine’s day quotes) या वैलेंटाइन विशेज़ (Valentine’s day wishes)।

Valentine's Day Messages, Wishes, Quotes, Facebook and Whatsapp Message in Hindi

कुछ सोचूं तो तेरा ही ख्याल आता है, कुछ बोलू तो तेरा नाम आता है! हैप्पी वैलेंटाइन डे डियर !

अरमान कितने भी हो,
आरजू तुम ही हो,
गुस्सा कितना भी हो,
प्यार तुम ही हो,
ख्वाब कोई भी हो,
उस में तुम ही हो!
Happy Valentine Day Love!

तुम पूछते थे ना कितना प्यार है तुमसे,
लो गिन लो बारिश की सारी बूंदे,
फिर खबर हो जाएगी तुम्हे मेरे प्यार की!
हैप्पी वैलेंटाइन डे डियर !

एक बात, एक शाम, तुम्हारा साथ और बस तुम,
एक दुआ, एक फ़रियाद, तुम्हारी याद और बस तुम,
मेरा जूनून, मेरा सुकून बस तुम और बस तुम!
Happy Valentine Day Dear!

अच्छा लगता हैं तेरा नाम मेरे नाम के साथ,
जैसे कोई खूबसूरत सुबह जुड़ी हो किसी हसीन शाम के साथ!
Happy Valentine Day!

चेहरे पर तेरे सिर्फ मेरा ही नूर होगा,
उसके बाद फिर तू न कभी मुझसे दूर होगा।
जरा सोच के तो देख क्या ख़ुशी मिलेगी,
जिस पल तेरी मांग में मेरे नाम का सिंदूर होगा!

बहुत छोटी-सी लिस्ट है मेरी ख़्वाहिशों की,
पहली ख़्वाहिश भी तुम और आखिरी भी तुम!
Happy Valentine’s Day!

लोग कहते फिरते हैं कि वो जिससे प्यार करते हैं वो एक चांद का टुकड़ा है,
पर मैं कहता हूं कि मैं जिसे प्यार करता हूं चांद उसका एक टुकड़ा है!
Love You My Dear Valentine!

कितना प्यार है इस दिल में तेरे लिए,
अगर बयां कर दिया तो तू नहीं,
ये दुनिया मेरी दिवानी हो जायेगी!
Happy Valentine’s Day!

होती नहीं है मोहब्बत सूरत से,
मोहब्बत तो दिल से होती है,
सूरत उनकी खुद-ब-खुद लगती है प्यारी,
कदर जिनकी दिल में होती है!
Happy Valentine’s Day!

अलफाज की शक्ल में एहसास लिखा जाता है,
यहां पानी को भी प्यास लिखा जाता है,
मेरे जज्बात से वाकिफ हैं मेरी आजम,
मैं प्यार लिखूं तो तेरा नाम लिखा जाता है।
Happy Valentine’s Day!

हसरत है सिर्फ तुम्हें पाने की,
और कोई भी ख्वाहिश नहीं है इस दीवाने की,
शिक़वा मुझे तुमसे नहीं खुदा से है,
क्या ज़रूरत थी तुम्हें इतनी खूबसूरत बनाने की।
Happy Valentines Day!

मेरी धड़कन तुझसे है,
मेरी सांसे तुझसे है,
तेरे लिए लड़ जाऊं दुनिया से मैं,
इतनी आशिकी तुझसे है।
Happy Valentine’s Day!

मेरे चेहरे की हंसी हो तुम,
मेरे दिल की हर खुशी हो तुम,
मेरे होठों की मुस्कान हो तुम,
धड़कता है मेरा जिसके लिए,
वही मेरी जान हो तुम।
Happy Valentine’s Day!


Spread the voice

I'm a blogger having interests in Health and foods, life style, kids, astrology, cinema, and sports I shares my insights on these topics through my multi-niche blog. I holds a master's degree in journalism and has experience in news anchoring and content writing. Outside of work, I enjoys reading, traveling, cinema, cooking, and learning new skills.

Leave a Comment